Social science History class 10th objective type question answer यूरोप में राष्ट्रवाद chapter 1 कक्षा 10 इतिहास से यूरोप में राष्ट्रवाद से वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2023 में आने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

NCERT SCOIAL  science History class 10th objective type question answer
1. यूरोप में राष्ट्रवाद
सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर सबसे नीचे दिया गया है आप लोगों पहले बना लीजिए उसके बाद सभी का उत्तर मिला लीजिए ऐसे ही सभी विषयों का प्रश्न उत्तर दिया गया है एक बार चेक कर ले
1. इटली के एकीकरण में निम्न में किसने योगदान किया था ?  
(A) मेजिनी 
(B) गैरीबाल्डी
(C) काउंट काबूर
(D) इनमें से सभी

2. जेनेवा संधि कब हुई ?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1985

3. फ्रांस में सामंतवाद का अन्तं कब हुआ ?
(A) 4 अगस्त, 1789
(B) 18 नवम्बर, 1789
(C) 24 सितम्बर, 1789
 (D) 21 मई, 1789

4. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1804 में
(B) 1791 में
(C) 1799 में
(D) 1805 में

5.. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ? 
(A) सिपाही
(B) किसान
(C) जमींदार
(D) नाविक

6. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं ? 
(A) उत्तरी अमेरिका 
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) यूरोप
(D) पश्चिमी एशिया

7.1829 ई० में एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई ? 
(A) तुर्की और रूस 
(B) तुर्की और पोलैंड 
(C) तुर्की और ब्रिटेन 
(D) तुर्की और मिस्र


8. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई ?
(A) 1864 ई०
(B) 1866 ई०
(C) 1870 ई०
(D) 1871 ई०

9.बिस्मार्क प्रशा का चांसलर कब नियुक्त हुआ ? 
(A) 1860 ई० में 
(B) 1861 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1805 में

10. 'काउंट काबूर' को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ?
(A) सेनापति 
(B) फ्रांस में राजदूत 
(C) प्रधानमंत्री 
(D) गृहमंत्री

 11. फ्रांस में किस शासन वंश की पुनर्स्थापना वियना कांग्रेस द्वारा की
(A) हैपसबर्ग
(B) आलिया वंश 
(C) बूर्बो वंश
(D) जारशाही

12. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा ?
(A) जर्मनी
(B) यूनान
(C) तुर्की
(D) इंगलैण्ड

13. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) कार्बोनरी
(C) फिलिक हेटारिया
(D) डायट

14. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था ?
(A) लुई 18 वाँ
(B) नेपोलियन बोनापार्ट
(C) नेपोलियन-III
(D) बिस्मार्क

15. “जालवेरिन" एक संस्था थी : 
(A) क्रांतिकारियों की
(B) व्यापारियों की
(C) विद्वानों की
(D) बिस्मार्क

16. "रक्त एवं लौह" की नीति का अवलम्बन किसने किया ? 
(A) मेजिनी 
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम-I

17. ओटो को निम्नलिखित में कहाँ का राजा घोषित किया गया ?
(A) रूस
(B) यूनान
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

18. यूनान स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया : 
(A) 1830 ई० 
(B) 1832 ई० 
(C) 1836 ई०
(D) 1842 ई० 

19. फ्रांस की किस संस्था ने लुई सोलहवें और उसकी रानी को फाँसी की सजा दी थी ?
(A) (टेट्स जेनरल ने 
(B) नेशनल असेंबली ने
(C) कन्वेंशन ने 
 (D) डायरेक्टरी ने 

 20. 1830 ई० की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) क्रीमिया का युद्ध सेटोवा कायद 
(A) संघीय शासन व्यवस्था 
(B) संवैधानिक राजतंत्र 
(C) निरंकुश राजतंत्र 
(D) गणराज्य 

21. किस संधि द्वारा स्वतंत्र यूनान राष्ट्र का उदय हुआ ? 
(A) वियना की संधि .
(B) एड्रियानोपल की संधि 
(C) कुस्तुनतुनिया की संधि 
(D) प्राग की संधि 
22. नव गुएल्फ आंदोलन का प्रणेता कौन था ? 
(A) दाँते 
(B) मेकियावेली
(C) गैरीबाल्डी 
(D) प्राग की संधि 

 23. निम्नलिखित में किस युद्ध के परिणामस्वरूप जर्मनी का एकीकरण हुआ ? 
(A)  क्रिमिया 
(B) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध सीटान कायद
(C) सेडोवा का युद्ध 
(D) सीडान  का  युद्ध 

24. निम्नलिखित में किस वर्ष अलेक्जेंडर चिपसलांटी के नेतृत्व में यूनान में विद्रोह शुरू हो गया ? 
(A) 1815 ई०
(B) 1821 ई०
(C) 1824 ई०
(D) 1832 ई०

25. हितेरिया फिलाइक नामक संस्था की स्थापना हुई : 
(A) पेरिस में
(B) लंदन में
(C) ओडेसा में
(D) इनमें से कोई नहीं 

26. निम्नलिखित में कौन जैकोबिन क्लब का सदस्य था ?
(A) टीपू सुल्तान
(B) मुर्सिदकुली खाँ
(C) बाजीराव वियना
(D) इनमें से कोई नहीं  

27.मेजबानी निम्नलिखित में किसने किया ?  
(A) मेटरनिख 
(B) बिस्मार्क
(C) चार्ल्स दशम
(D) इनमें से कोई नहीं

28. चार्ल्स एलबर्ट निम्नलिखित में कहाँ का शासक था ? 
(A) सार्डिनिया-पिडमाउंट
(B) पोलैण्ड
(C) हंगरी
(D) यूनान


29. फ्रांस में नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1789 ई० में
(B) 1799 ई० में
(C) 1804 ई० में
 (D) 1815 ई० में

30. हंगरी की अधिकांश जनता कौन भाषा बोलती थी ?  
(A) इतालवी 
(B) मैग्यार
(C) फ्रेंच
D) पोलिश

31. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की थी ? 
(A) ट्रांसपेडेन संघ
(B) सिसेल्पाइन संघ
(C) राइन संघ
(D) इनमें से कोई नहीं 

32. वियना सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1804 ई० में
(B) 1805 ई०
(C) 1815 ई० में
(D) 1830 ई० 

33. किस वर्ष गैरीबाल्डी ने रोम पर आक्रमण करने की योजना बनाई ?
(A) 1862 ई० में
(B)1870 ई० में
(C) 1872 ई० में
(D) 1876 ई० में

34. बूर्बो राजवंश का शासन किस देश में था ?.
(A) रूस मे 
(B) इंग्लैंड 
(C) फ्रांस 
(D) अमेरिका 

35. मार्सिले किस देश की राष्ट्रभक्ति का गीत है ?
(A) इटली 
(B) इंगलैंड में
(C) रूस 
(D) फ्रांस 

36. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ? 
(A) सीडान 
(B) सेंडोवा 
(C) साइडाइन, 
(D) फ्रेंकफर्ड 

37. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है ? 
(A) पुनर्जागरण 
(B) धर्म सुधार आंदोलन
(C) बिस्मार्क ने
(D) गौरवपूर्ण क्रांति

38. मेटरनिक कौन था ?
(A) रूस का जार
(B) आस्ट्रिया का चांसलर प्रशा का चांसलर
(C) फ्रांस का सम्राट 
(D) प्रशा का चांसलर

39. 'यंग इटली' की स्थापना किसने की ? 
(A) काबूर ने
(B) मेजिनी ने 
(C) बिस्मार्क 
(D) पोलिश

40. 'यंग यूरोप' की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1928 ई० में
(B) 1929 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D) 1935 ई० में

41. सेडोवा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ?
(A) आस्ट्रिया की
(B) प्रशा की
(C) नेपल्स की
(D) सर्डिनीया की

42. 'लालकुर्ती' का गठन किसने किया था ? 
(A) बिस्मार्क ने
(B) गैरीबाल्डी ने
(C) मेजिनी ने
(D) काबूर ने 

 43. यूरोपीय सभ्यता का पलना' किसे कहा जाता है ? 
(A) जर्मनी को 
(B) यूनान को 
(D) ब्रिटेन को 
(C) इटली को

44. वर्साय की संधि कब हुई ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में

 45. मेटरनिख क्या था ?
(A) तानाशाह
(B) प्रजातांत्रिक 
(C) प्रतिक्रियावादी
(D) घोर सामंतवादी

46. . मेटरनिख का पतन कब हुआ था ? 
(A) 1845 में
(B) 1847 में
(C) 1848 में 
(D) 1849 में

47. बिस्मार्क क्या था ?
(A) संगीतज्ञ
(B) नाटककार
(C) कवि
(D) कूटनीतिज्ञ 

48. इटली के एकीकरण का तलवार कौन था ?
(A) बिस्मार्क 
(B) कोसुथ
(C) गैरीबाल्डी
(D) नेपोलियन

49. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरूद्ध कौन देश था ?
(A) रूस
(B) आस्ट्रिया
(C) प्रशा
(D) इंग्लैण्ड

50. हनोई समझौता कब हुआ था ?
(A) 1944 में
(B) 1945 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में

51. 'यंग यूरोप' का संस्थापक कौन था ? 
(A) मेजिनी 
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर एमानुएल
(D) मुसोलिनी 

52. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ? 
(A) तुर्की को
(B) मिश्र
(C) यूनान को
(D) पोलेंड

53. हंगरी मे आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) नेपोलियन
(B) कोसुथ
(C) मेटरनिख
(D) गैरीबाल्डी

54. वियना कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की ?
(A) गैरीबाल्डी
(B) काउंट कावूर
(C) विलियम-1
(D) मेटरनिख

55. वियना काँग्रेस में कौन राष्ट्र सम्मिलित नहीं था ?
(A) ब्रिटेन 
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US