2.बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे गिरना प्रदर्शित करता है -वर्षा होने का
3.बैरोमीटर का पाठ्यांक का धीरे-धीरे ऊपर चढ़ना प्रदर्शित करता है -दिन साफ रहने का
4. सेल्सियस एवं फॉरेनहाइट स्केल समान मान प्रदर्शित करता है - 40°C तापमान पर
5.सेकंडी लोलक का आवर्तकाल होता है। -2 सेकण्ड
6.आवृति और आवर्तकाल के गुणनफल का मान होता है -एक
7. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है -ठोसों में
8. ध्वनि की चाल न्यूनतम होती है - गैसों में
9.ध्वनि तरंग होती है - अनुदैर्ध्य तरंगे
10.प्रकाश तरंग होती है -अनुप्रस्थ तरंगे
11. ध्वनि की तीव्रता का मात्रक होता है - डेसिबल
12. ध्वनि की चाल होती है - 760 मील/घंटा या 332 मी/से०
13. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ? -आवृत्ति
14.ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ? -अधिक
15. ध्वनि की आवृति अधिक होने पर इसका तारत्व होता है -अधिक
16. अधिक आवृति वाली ध्वनि किस प्रकार की होती है? -पतली
17. ध्वनि की आवृति कम होने पर इसका तारत्व होता है -कम
18. कम आवृति वाली ध्वनि किस प्रकार की होती है? -मोटी
19. यदि मैक संख्या का मान 1 है तो इसका अर्थ है कि पिण्ड की चाल ध्वनि की चाल के -बराबर है
20. यदि मैक संख्या का मान 2 है तो इसका अर्थ है कि ध्वनि की चाल - दुगुना
21. यदि मैक संख्या 1 से अधिक है तो पिण्ड की चाल क्या कहलाती है? -पराध्वनिक
22. यदि मैक संख्या 5 से अधिक है तो ध्वनि की चाल क्या कहलाती है -अति पराध्वनिक
23. वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है? -332 मी/से०
24. जल में ध्वनि की चाल कितनी होती है? -1483 मी/से० in
25. लोहे में ध्वनि की चाल कितनी होती है? - 5130 मी/से०
26. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करनेवाला यंत्र कहलाता है -माइक्रोफोन
27.पानी के अंदर ध्वनि की रिकार्डिंग किस यंत्र से की जाती है ? -हाइड्रोफोन
28.ध्वनि को दूर स्थान तक ले जानेवाला यंत्र क्या कहलाता है? -मेगाफोन
29. ध्वनि को किस यंत्र से रिकार्ड किया जाता है ? -टेपरिकार्डर
30.कान पर सुनी गई ध्वनि का प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर कितने समय तक रहता है? -1 / 10 से०
31.साधारण बातचीत में ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है ? -40-60 डेसीबिल
32.0°C पर शुष्क वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है ? -332मी/से०
33.हमारे हृदय के धड़कन की आवृति किस प्रकार के यात्रिक तरंगों के समान होती है ? -अवश्रव्य
34.कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए तो कमरे का ताप -बढ़ जाएगा
35. दूध से क्रीम को अलग करने पर दूध का घनत्व -बढ़ता है
36. प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच की दूरी होनी चाहिए - 17
37. पृथ्वी के भौगोलिक तथा चुम्बकीय अक्ष के बीच का कोण होता है -18
38. ठोस का चमकना तथा मृगमरीचिका का बनने का कारण है पूर्ण आंतरिक परिवर्तन
39.पानी के अंदर हवा का बुलबुला कार्य करता है - अवतल लेंस की भाँति
40. कपड़ा सुखाने की मशीन तथा दूध से मक्खन निकालने की मशीन कार्य करती हैं - अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर
41.लालटेन की बत्ती के तेल का ऊपर चढ़ना तथा ब्लाटिंग पेपर का स्याही सोखने का कारण है -केशिकत्व क्रिया
42. तड़ित चालक बनाया जाता है - ताँबा का
43.तड़ित चालक का आविष्कार किया था -बेंजामिन फ्रैंकलिन
44. कार्बन, सिलिकान तथा जर्मेनियम उदाहरण हैं -अर्द्धचालक के
45. चुम्बक को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर वह सदैव रुकती है - उत्तर-दक्षिण दिशा में
46.परमाणु बम आधारित है -नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर
47. हाइड्रोजन बम आधारित है -नाभिकीय संलयन सिद्धांत पर
48. चुम्बकत्व समाप्त हो जाता है -हथौड़े से पीटने या गर्म करने पर
49. पुरानी चट्टानों तथा निर्जीव पदार्थों आदि की आयु ज्ञात की जाती है - यूरेनियम डेटिंग विधि द्वारा
50. नाभिकीय रिएक्टर में होने वाली अभिक्रिया के नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाता है - कैडमियम (CD) या बोरॉन (B) की छड़
51. पहाड़ों पर खाना देर से पकता है -क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का क्वथनांक घट जाता है
52. नाभिक का आकार होता है। -10-15 मी०
53. रेडियोधर्मिता का आविष्कार किया था - हेनरी बेकुरल ने
54.ज्योति फ्लक्स तथा शक्ति का मात्रक है प्रतिध्वनि का कारण है। - क्रमशः ल्यूमेन तथा वाट
55.पारा का हिमांक तथा क्वथनांक होता है- क्रमशः 39°C तथा 357°C
57.सूर्य के प्रकाश में प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है- - बैंगनी रंग
58.ला ऑफ फ्लोटिंग सिद्धांत की खोज की थी- आर्किमिडीज ने
59.बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं क्योंकि -दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
60.गाड़ी के साइड मिरर में प्रयुक्त दर्पण होता है - उत्तल दर्पण
61.दंत चिकित्सक द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है - उत्तल दर्पण
62.साबुन का बुलबुला रंगीन दिखाई देता है। -व्यतिकरण के कारण
63.बादल वायुमंडल में तैरते हैं - कम घनत्व के कारण
64.X-किरणों की खोज की गयी थी। -रॉन्टजन द्वारा (1895 में)
65.कैंसर के इलाज में प्रयोग किया जाता है - कोबाल्ट 60
66.3बादलों की दिशा या गति मापनेवाला यंत्र कहलाता है - नेफोस्कोप
67.पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, यदि बर्फ का टुकड़ा पूरा पिघल जाय, तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? - अपरिवर्तित रहेगा
68.क्रायोजेनिक इंजनों का प्रयोग होता है -रॉकेट प्रौद्योगिकी
69.जब एक गैस के पात्र में दाब बढ़ाया जाता है, तो उसका द्रव्यमान - अपरिवर्तित रहेगा
70. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए, तो लोलक का समय होगा -दोगुनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें