कैमूर जिला की सम्पूर्ण जानकारी
कैमूर की स्थिति (Location of Kaimur)
मुख्यालय (Headquarters) – भभुआ
मंडल (Division) – पटना
क्षेत्रफल (Area) – 3332 वर्ग किमी
भाषा (Language) – हिंदी , अंग्रेजी , भोजपुरी
सीमा रेखा
पूर्व में – रोहतास
पश्चिम में – उत्तरप्रदेश
उत्तर में – बक्सर
दक्षिण में – रोहतास
राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway)
NH-30, NH-2 (G.T. Road)
नदियाँ (Rivers) ...कर्मनाशा, दुर्गावती
कैमूर की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Kaimur)
विधानसभा सीट (Assembly Seat) – (रामगढ, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर)
लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) – 2 (सासाराम, बक्सर )
तहसील / अंचल (Tehsil / Zone) – 11 (अधौरा, भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया, रामगढ, नुवाओं, रामपुर)
अनुमंडल (Subdivision) – 2 (भभुआ, मोहनिया)
प्रखंड (Block) – 11 (अधौरा, भभुआ, भगवानपुर, चैनपुर, चाँद, दुर्गावती, कुदरा, मोहनिया, रामगढ, नुवाओं, रामपुर)
कुल ग्राम (Total Village) – 1700
कुल ग्राम पंचायत (Total Gram Panchayat) – 149
नगर पालिका परिषद (Municipal Council) – 1 (भभुआ)
कैमूर की जनसंख्या (Population of Kaimur)
कुल जनसंख्या (Total Population) – 16,26,384
पुरुष जनसंख्या (Male Population) – 8,47,006
महिला जनसंख्या (Female Population) – 7,79,378
शहरी जनसंख्या (Urban Population) – 65,571 (4.03 %)
ग्रामीण जनसंख्या (Rural Population) – 15,60,813 (95.97 %)
साक्षरता दर (Literacy Rate) – 69.34%
पुरुष साक्षरता (Male Literacy) – 79.37%
महिला साक्षरता (Female Literacy) – 58.40%
जनसंख्या घनत्व (Population Density) – 488
लिंगानुपात (Sex Ratio) – 920
जनसंख्या वृद्धि दर (Population Growth Rate) – 26.17%
धार्मिक जनसंख्या (Religious Population)
हिन्दू जनसंख्या – 14,56,229 (89.54 %)
मुस्लिम जनसंख्या – 1,55,283 (9.55 %)
ईसाई जनसंख्या – 1,407 (0.09 %)
सिख जनसंख्या – 296 (0.02 %)
बौद्ध जनसंख्या – 7,707 (0.47 %)
जैन जनसंख्या – 129 (0.01 %)
कैमूर के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Kaimur)
शिक्षण संस्थान (Teaching Institute) – ग्राम भारती महाविद्यालय, मनोरमा देवी रामरती पटेल डिग्री महिला महाविद्यालय, महाराणा प्रताप महाविद्यालय, शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय, सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय
धार्मिक स्थल (Religious Place) – माँ मुंडेश्वरी मंदिर (भगवानपुर), हरसू ब्रहा मंदिर (चैनपुर), माँ छेरावरी धाम (रामगढ)
प्रसिद्ध स्थल (Famous Place) – कोहिरा बांध (चैनपुर)
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य – कैमूर का एक पुराना और दिलचस्प इतिहास है पूर्व ऐतिहासिक दिनों में जिले का पठार क्षेत्र ऐसे आदिवासियों का निवास था, जिनके मुख्य प्रतिनिधि अब भार, चेरोस और सैवर्स हैं।कुछ किंवदंतियों के अनुसार, खरवार रोहतस के पहाड़ी इलाकों में मूल बसने वाले थे। एक स्थानीय किंवदंती भी सासाराम को वर्तमान में रोहतास के वर्तमान मुख्यालय को सहस्रारुजन के साथ जोड़ता है, जिसे लड़ाई में संत परशुराम ने मार डाला था।
12 वीं शताब्दी में चांदौली पर वाराणसी-चांदवली और काइमूर जिले का नियंत्रण था, जैसा कि सासाराम के पास ताराचंडी शिलालेख की पुष्टि की गई थी।
गुप्ता के पतन के बाद जिले में सभी संभावनाएं आदिवासी जनजातियों के हाथों में पलट गईं और छोटे सरदारों के नियंत्रण में आईं।
1758 में, शाह आलम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के लॉर्ड क्लाइव के साथ संघर्ष के दौरान, दुर्गावाती के पास गया और स्थानीय जमींदार पहलवान सिंह की मदद से कर्मनशेश नदी पार कर दी। इसके बाद पहलवान सिंह का पालन और उत्तरार्द्ध की शर्तों पर रहते थे।
1764 में, पुराने शाहबाद जिले में सर्वोच्चता के लिए संघर्ष देखा गया और बक्सर की लड़ाई में सिराज-उद-दौला को हराने के बाद अंग्रेजी क्षेत्र के पूर्ण स्वामी बन गए। फिर से क्षेत्र बनारस के राजा चैत सिंह के विद्रोह से हिल गया लेकिन अंततः अंग्रेजों ने विद्रोह को दबाने में सफलता पाई।
अन्ततः कुंवर सिंह की कमांडिंग के तहत ऐतिहासिक 1857 के विद्रोह का जिले में इसका असर पड़ा। परिणामस्वरूप, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जिला का भारत की स्वतंत्रता में काफी योगदान था।
वर्ष 1972 में आजादी के बाद बहुत ज्यादा रोहतास जिला पुराने शाहबाद जिले से और 1991 में बनाया गया था।
वर्तमान काइमूर जिला रोहतास जिले में से बाहर का गठन किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें