पर्यायवाची शब्द (paryayvachi shabd)सभी परीक्षाओ में सबसे अधिक पूछे जाने वाले शब्द 2023 पर्यायवाची शब्द क्या है परिभाषा के साथ दिया गया है बोर्ड परीक्षा हो या किसी कंपटीशन सबसे अधिक पूछे जाने वाले शब्द इसमें दिया गया है एक बार इसे जरूर देखें

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

पर्यायवाची शब्द इससे बाहर कुछ नहीं 
पर्याय का अर्थ-समान- अतः समान अर्थ व्यक्त करने वाले शब्दों को  पर्यायवाची शब्द कहते हैं । पर्यायवाची शब्दों से भाषा सशक्त बनती है विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए पर्यायवाची शब्दों की सूची प्रस्तुत है । 
अंग-अवयव, अंश, कला, हिस्सा, भाग, खण्ड, उपांश, घटक, टुकड़ा 
अटल-अडिग, स्थिर, पक्का, दृढ़, अचल, निश्चल । 
अमृत-अमिय, पीयूष, अमी, मधु, सोम, सुधा, सुरभोग । 
अवज्ञा-अनादर, तिरस्कार, अवमानना, अपमान, दूतक । 
अश्व-घोड़ा, तुरंग, हय, बाजि, सैन्धव, घोटक, बछेड़ा । 
अतिथि- मेहमान, पहुँना, अभ्यागत, रिश्तेदार, नातेदार, आगन्तुक । 
अप्सरा- परी, देवकन्या, अरुणप्रिया, सुखवनिया, देवांगना, स्वर्वेश्या 
अभिमान-गौरव, गर्व, नाज, घमंड, स्वाभिमान । - 
अंधकार-तम, तिमिर, ध्वान्त । 
अपकार-अनिष्ट, अमंगल, अहित ।
असभ्य-अभद्र, अवहेलना, अवमान, तौहीन ।
अनुरोध- अभ्यर्थना, प्रार्थना, विनती, याचना, निवेदन । 
अवनति-अपकर्ष, गिराव, घटाव, ह्रास ।
आदर्श - प्रतिरूप, प्रतिमान, स्टैंडर्ड, मानक । 
आख्यान-कहानी, वृत्तांत, कथा, किस्सा | 
आधुनिक-अर्वाचीन, नूतन, नव्य, वर्तमानकालीन । 
आदि-पहला, प्रथम, आरम्भिक, आदिम । 
आँगन--प्रांग, बगर, बाखर, अजिर, अँगना, सहन । 
आशीर्वाद-आशीष, दुआ, शुभाशीष ।
ईमानदार-सच्चा, निष्कपट, सत्यनिष्ठ, सत्यपरायण । 
ईर्ष्या-मत्सर, डाह, जलन, कुढ़न । 
उत्साह- जोश, उमंग, हौसला, उत्तेजना ।
उदार-सदय, उदात्त, सहृदय । 
उद्देश्य-प्रयोजन, ध्येय, लक्ष्य । 
उद्यत-तैयार, प्रस्तुत, तत्पर ।
उपकार- परोपकार, अच्छाई, भलाई, नेकी, हित, उद्धार, कल्याण । 
उपस्थित-विद्यमान, हाजिर, प्रस्तुत । 
उपमा- तुलना, मिलान, सादृश्य, समानता । 
उपासना-पूजा, आराधना, अर्चना, सेवा । 
उजाला- प्रकाश, आलोक, प्रभा, ज्योति । 
उपाय-युक्ति, ढंग, तरकीब, तरीका । 
उपयुक्त-उचित, ठीक, वाजिब, मुनासिब, वांछनीय । 
उलटा-प्रतिकूल, विलोम, विपरीत, विरुद्ध । 
उजाड़-निर्जन, वीरान, सुनसान, बियावान । 
उल्लंघन-तिरस्कार, उपेक्षा, अवज्ञा । 
ऊँचा- उच्च, शीर्षस्थ, उन्नत, उतुंग । 
ऊर्जा-ओज, स्फूर्ति, शक्ति । 
एकता-एका, सहमति, एकत्व । 
अहसान- आभार, कृतज्ञता, अनुग्रह । 
ऐश्वर्य-वैभव, सम्पन्नता, समृद्धि । 
ओज-दम, जोर, पराक्रम, बल । 
औषध- दवा, दवाई, भेषज, औषधि । 
कंजूस-सूम, अनुदार, कृपण, मक्खीचूस ।
 कामना-अभिलाषा, आकांक्षा, मनोरथ, चाह । 
कठोर-कड़ा, कर्कश, पुरुष, निष्ठुर । 
कूल-किनारा, तट, तीर । 
कलिका-कली, मुकुल, पंखुड़ी, कोरक । 
केवट-मांझी, नाविक, मल्लाह, धीवर । 
किरण- रश्मि, केतु, अंशु, कर । 
कायरता- भीरूता, अपौरुष, पामरता, साहसहीनता ।
pg1
खल-शठ, दुष्ट, धूर्त, दुर्जन, कुटिल, नालायक, अधम । 
खूबसूरत - सुन्दर, मनोज्ञ, रूपवान । 
खत-चिट्ठी, पत्र, पाती । 
खराबी-दोष, बुराई, अवगुण, विकार । 
गम्भीर-गहरा, अथाह, अतल । 
घट-कलश, घड़ा, कुम्भ, गागर, निप, गगरी, कुट । 
घन-जलधर, वारिद, अंबुधर, बादल । 
चिंता-फिक्र, सोच, ऊहापोह । 
चोटी-शृंग, तुंग, शिखर, परकोटि । 
चिकित्सा- उपचार, इलाज, दवादारू ।
गुनाह-गलती, अधर्म, पाप, अपराध, खता, त्रुटि, कुकर्म ।
चिह्न-प्रतीक, निशान, लक्षण, पहचान, संकेत । 
चोर-रजनीचर, दस्यु, साहसिक, कभिज, खनक, मोषक, तस्कर । 
छात्र-विद्यार्थी, शिक्षार्थी, शिष्य ।
छाया- साया, प्रतिबिम्ब, परछाई, छाँव । 
छल-प्रपंच, झाँसा, फरेब, कपट । 
छटा-आभा, कांति, चमक । 
छेद-छिद्र, सूराख, रंध्र ।
छली-ठग, छद्मी, कपटी, कैतव, धूर्त, मायावी ।
छाती-उर, वक्ष, वक्षःस्थल, जिज्ञासा-उत्सुकता, उत्कंठा, कौतूहल । 
झंडा-ध्वज, केतु, पताका, निसान । 
झुकाव-रुझान, प्रवृत्ति, प्रवणता, उन्मुखता । 
ठेस-आघात, चोट, ठोकर, धंक्का । 
ठग-जालसाज, प्रवंचक, वंचक, प्रतारक । 
डर-त्रास, भीति, दहशत, आतंक, भय, खौफ ।
जवान-युवा, युवक, किशोर, तरुण ।
टोल-समूह, मण्डली, जत्था, झुण्डं, चटसाल, पाठशाला ।
डाह-ईर्ष्या, कुढ़न, जलन । 
ढंग-पद्धति, विधि, तरीका, रीति, प्रणाली, करीना ।
 तन-शरीर, काया, जिस्म, देह, वपु । 
तरकस-तूण, तूणीर, माथा, त्रोण, निषंग । 
तारीफ-बड़ाई, प्रशंसा, सराहना, प्रशस्ति, गुणगान । 
तीर-नाराच, बाण, शिलीमुख, शर, सायक ।
तन्मय-मग्न, तल्लीन, लीन, ध्यानमग्न । 
थकान-क्लान्ति, श्रांति, थकावट, थकन । 
थाह-अंत, छोर, सिरा, सीना । 
देवता-सुर, आदित्य, अमर, देव, वसु । 
दासी-बाँदी, सेविका, किंकरी, परिचारिका । 
दमन-अवरोध, निग्रह, रोक, नियंत्रण, वश । 
दिव्य-अलौकिक, स्वर्गिक, लोकातीत, लोकोत्तर । 
दिलेर-साहसी, शेर, वीर, बहादुर । 
द्वेश-बैर, शत्रुता, दुश्मनी, खार । 
दरवाजा-किवाड़, पल्ला, कपाट, द्वार । 
दाई-धाय, धात्री, अम्मा । देवालय- 
देवमन्दिर, देवस्थान, मंदिर ।
धन्यवाद- कृतज्ञता, शुक्रिया, आभार, मेहरबानी । 
धुंध-कुहरा, नीहार, कुहासा ।
धूल-रज, खेह, मिट्टी, गर्द, धूलि ।
ध्यान- एकाग्रता, मनोयोग, तल्लीनता, तन्मयता ।
pg2
नया-नवीन, नव्य, नूतन, आधुनिक, अभिनव, अर्वाचीन, नव, ताजा । 
नाश- समाप्ति, अवसान, विनाश, संहार, ध्वंस, नष्ट-भ्रष्ट । 
नियम-विधि, तरीका, विधान, ढंग, कानून, रीति । 
निंदा- अपयश, बदनामी, बुराई, बदगोई । 
नरेश-नरेन्द्र, राजा, नरपति, भूपति, भूपाल । 
निर्भय-निडर, दिलेर, निःशंक, बेधड़क । 
नक्षत्र-तारा, सितारा, खद्योत, तारक । 
निष्ठुर-निर्दय, निर्मम, बेदर्द, बेरहम । 
पत्थर- पाहन, प्रस्तर, संग, अश्म, पाषाण । 
पति-स्वामी, कांत, भर्तार, बल्लभ, भर्ता, ईश । 
पंडित-विद्वान, सुधी, ज्ञानी, धीर, कोविद, प्राज्ञ । 
पार्वती-भवानी, अम्बिका, गौरी, अभ्या, गिरिजा, उमा, सती, शिवप्रिया ।
 पुत्र-तनय, आत्मज, सुत, लड़का, बेटा, औरस, पूत । 
पुत्री-तनया, आत्मजा, सुता, लड़की, बेटी, दुहिता । 
प्रतिष्ठा-गौरव, महानता, इज्जत, सम्मान, आबरू, कीर्ति, यश । 
प्रथा-प्रचलन, चलन, रीति, रिवाज, परम्परा, परिपाटी, रूढ़ि । 
प्रलय- कयामत, विप्लव, कल्पान्त, गजब ।
पाला -हिम, तुषार, नीहार, प्रालेय । 
परिवार-कुल, घराना, कुटुम्ब, कुनबा । 
पक्षी-विहग, विहंग, खग, पंछी । 
पताका-झंडा, ध्वज, निशान । 
परिताप-क्लेष, व्यथा, दुःख, पीड़ा । 
फौरन-तत्काल, तत्क्षण, तुरत । 
फूल-सुमन, कुसुम, गुल, प्रसून, पुष्प, पुहुप । 
बलराम - हलधर, बलवीर, रेवतीरमण, बलभद्र, हली, श्यामबन्धु । 
बंजर- ऊसर, परती, अनुपजाऊ, अनुर्वर । 
बगावत-विप्लव, विद्रोह, गदर । 
बिछोह-वियोग, जुदाई, बिछोड़ा । 
बियावान-निर्जन, सुनसान, वीरान, उजाड़ ।
बिजली- तड़ित, दामिनी, विद्युत, सौदामिनी, चंचला, बीजुरी । 
भय-डर, त्रास, भीति, खौफ ।
भगवान-परमेश्वर, परमात्मा, सर्वेश्वर, प्रभु, ईश्वर । 
भगिनि-दीदी, जीजी, बहिन ।
भंग-नाश, ध्वंस, क्षय, विनाश 
भाव- आशय, अभिप्राय, तात्पर्य, अर्थ ।
 भाल-ललाट, मस्तक, माथा, कपाल ।
भूखा-बुभुक्षित, क्षुधातुर, क्षुधानु, क्षुधार्त । 
मित्र-सखा, दोस्त, सहचर, सुहृद । 
मनोहर-मनहर, मनोरम, लुभावना, चित्ताकर्षक । 
नृत्यु-देहावसान, देहान्त, पंचतत्त्व, निधान । 
मोती-सीपिज, मौक्तिक, मुक्ता, शशिप्रभा ।
मेंढक-दादुर, दर्दुर, चातक, मण्डूक, वर्षाप्रिय, भेक । 
pg3
रक्त-खून, लहू, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित ।
राय-मत, सलाह, सम्मति, मंत्रणा, परामर्श । 
रोचक-मनोहर, लुभावना, दिलचस्प ।
 रक्षा-बचाव, संरक्षण, हिफाजत, देखरेख । 
लज्जा-शर्म, हया, लाज, व्रीडा । 
वन-अरण्य, अटवी, कानन, विपिन । 
विलास-आनन्द, भोग, संतुष्टि, वासना । 
वृक्ष-द्रुम, पादप, तरु, विटप । 
विद्या-ज्ञान, शिक्षा, गुण, इल्म, सरस्वती । 
शिष्ट-शालीन, भद्र, संभ्रान्त, सौम्य । 
शुभ-मंगल, कल्याणकारी, शुभंकर । 
श्वेत-सफेद, सित, धवल । 
संन्यासी-बैरागी, दंडी, विरत, परिव्राजक । 
समीक्षा - विवेचना, मीमांसा, आलोचना, निरूपण सज्जन-भद्र, साधु, पुंगव, सभ्य, कुलीन । 
हाथी-गज, कुंजर, वितुण्ड, मतंग, नाग, द्विरद 
क्षणभंगुर -अस्थिर, अनित्य, नश्वर, क्षणिक 
क्षुब्ध-व्याकुल, विकल, उद्विग्न । 
क्षीण-दुर्बल, कमजोर, बलहीन, कृश ।


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US