BPSC TRE 3 काउंसिलिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।
अभ्यर्थियों ने जो दस्तावेज फॉर्म भरते समय अपलोड किए थे, वे वेरिफिकेशन के समय विभाग के सामने दिखाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज पर डाउनलोड करने पर उसमें रजिस्ट्रेशन सहित नया वाटरमार्क छपा रहेगा जो पहले वाली भर्ती के वाटरमार्क से अलग होगा। जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें बीपीएससी के पोर्टल पर अपलोड किए गए अपने सभी प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कर जिस पर आयोग का वाटरमार्क होगा, विभाग के द्वारा आयोजित काउंलिंगग में पेश करेंगे।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र और कई अन्य दस्तावेज़ लाने होंगे। दस्तावेज़ में BPSC वॉटरमार्क होना चाहिए
👉🏻 आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट, और फॉर्म में जो नाम भरा है वो सेम रहना चाहिए अगर किसी में कोई त्रुटि है तो आप फर्स्ट क्लास मेजिस्ट्रेट से एफिडेविट बनवा लीजिए।
👉🏻आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है वो चालू होना चाहिए और काउंसिलिंग के समय आपके पास होना चाहिए। फॉर्म में डाला गया नंबर आधार में डाले गए नंबर से अलग हो सकता है उससे कोई दिक्कत नहीं है।
👉🏻 डॉक्यूमेंट धुंधला आ रहा है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है जो डाउनलोड हो रहा है उसकी को काउंसिलिंग में लेकर जाना है।
👉🏻 किसी डॉक्यूमेंट की जगह अन्य कोई डॉक्यूमेंट अपलोड हो गया है तो आपको एक शपथ पत्र बनवा लेना है कि फॉर्म भरते समय मेरे से गलत डॉक्यूमेंट अपलोड हो गया था। काउंसिलिंग के समय आपको हो सकता है डाउटफुल केटेगरी में डाल दे लेकिन बाद में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने का मौका दिया जाएगा।
👉🏻चॉइस का जिला नहीं मिला तो दोस्तो BPSC रेंडमाइजेशन के तहत जिला अलॉटमेंट करती है जहां जॉब मिल रही है ज्वाइन करिए बाद में ट्रांसफर होता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें