1. निम्नलिखित अभिक्रियाएँ क्या हैं?
(i) संयोजन अभिक्रिया
(ii)वियोजन अभिक्रिया
(iii) विस्थापन अभिक्रिया
(iv)द्विविस्थापन अभिक्रिया
1. (i) संयोजन अभिक्रिया—वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ (तत्त्व या यौगिक) परस्पर संयोग कर एकल पदार्थ. की रचना करते है, संयोजन अभिक्रिया कहलाता है।
जैसे - C + O2 → CO2
CaO + H2O→ Ca(OH)2
(ii) वियोजन अभिक्रिया—वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें किसी यौगिक के अणु आपस में टूटकर दो या दो से अधिक यौगिक की रचना करते हैं, वियोजन अभिक्रिया कहलाते हैं।
जैसे -CaCO3- वियोजन →CaO+CO,
2FeSO4 (s) – ताप→ Fe, O, (s) + SO2 (g) + SO (g)
(iii) विस्थापन अभिक्रिया—वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें किसी यौगिक के अणु में उपस्थित किसी परमाणु अथवा परमाणुओं के समूह को किसी दूसरे तत्त्व के परमाणुओं द्वारा विस्थापित कर दिया जाता है, विस्थापन अभिक्रिया कहलाता है।
जैसे- Zn + CuSO4 Fe(s) + CuSO4 (aq.)
ZnSO4 + Cu FeSO4 (aq) + Cu(s)
(iv) द्विविस्थापन अभिक्रिया—वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, द्विविस्थापन अभिक्रियाएँ कहते हैं।
जैसे - Na, SO (aq) + BaCl(aq.) BaSO (s) + 2NaCl (aq.)
2NaCl + H2SO4 – NaSO4 + 2 HCl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें