कक्षा 9 गणित अभ्यास 1 संख्या पद्धति से वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
प्रिय विद्यार्थियों सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे दिया गया है कृपया पहले आप सभी प्रश्नों का उत्तर दें उसके बाद नीचे जाकर उत्तर मिलाइए
1. प्रत्येक प्राकृतिक संख्या :(A) पूर्ण संख्या होती है
(B) पूर्णांक संख्या होती है
(C) अपरिमेय संख्या होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
2. प्रत्येक परिमेय संख्या एक :
(A) प्राकृतिक संख्या होती है
(B) वास्तविक संख्या है
(C) एक पूर्ण संख्या है
(D) इनमें से कोई नहीं
3. 3 तथा 4 के बीच चार परिमेय संख्याएँ इनमें से
कौन हैं ?
(A) 3.1, 3.2, 4.1, 4.2
(B) 3/5'4/5'5/5'6/5
(C) 3.1, 3.2, 3.8, 3.9
(D) इनमें से कोई नहीं
4. सरल रेखा पर का प्रत्येक बिन्दु :
(A) एक अपरिमेय संख्या सूचित करता है
(B) एक परिमेय संख्या सूचित करता है
(C) एक अद्वितीय वास्तविक संख्या को सूचित करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
5. इनमें से कौन सत्य है?
(A) सरल रेखा पर प्रत्येक बिन्दु एक वास्तविक संख्या दर्शाता है
(B) अपरिमेय संख्या को सरल रेखा पर निरूपित नहीं किया जा सकता है
(C) प्रत्येक वास्तविक संख्या या तो परिमेय या अपरिमेय होता है
(D) सभी धन पूर्णांकों का वर्गमूल अपरिमेय संख्या होता है।
6. 0 तथा 0.2 के बीच तीन परिमेय संख्याएँ कौन-सा है ?
(A) 0.01, 0.011, 0.201
(B) 0.1, 0.11, 0.12
(C) 0.1, 0.12, 0.21
(D) इनमें से कोई नहीं
7.1/2 और 3/4 के बीच दो परिमेय संख्याएँ होगें-
(A) 5/8, 11/16
(B) 3/2, 5/2
(C) 2/7, 3/8
(D) इनमें से कोई नहीं
8. दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी संख्याएँ
होती है?
(A) अनगिनत परिमेय संख्या
(B) सिर्फ एक परिमेय संख्या
(C) कोई परिमेय संख्या नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
9. संख्या रेखा पर प्रत्येक बिन्दु होता है-
(A) अद्वितीय वास्तविक संख्या
(B) परिमेय संख्या
(C) प्राकृत संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
👉• अपरिमेय संख्याएँ
10. √2 एक
(A) पूर्ण संख्या है
(B) परिमेय संख्या है
(C) अपरिमेय संख्या है
(D) इनमें से कोई नहीं
11. पाई एक अपरिमेय संख्या है चूँकि यह
(A) सांत है
(B) असांत है
(C) असांत अनावर्ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
12. इनमें से कौन अपरिमेय संख्या है?
(A) √5
(B) √25
(C) √9/16
(D) इनमें से कोई नहीं
13. इनमें से कौन अपरिमेय संख्या है?
(A) 0.1516
(B) 0.1516
(C) 0.5015001500015
(D) इनमें से कोई नहीं
14. 2 तथा 2.5 के बीच एक अपरिमेय संख्या इनमें से कौन है?
(A) √√5
(C) √17
(B) √11
(D) इनमें से कोई नहीं
15. √2 तथा √3 के बीच दो अपरिमेय संख्याएँ
इनमें से कौन होंगे?
(A) 1.61010010001, 1.61020020002
(B) 1.51010010001, 1.5102002220002
(C) 1.4010010001, 1.4020020002
(D) इनमें से कोई नही
16. √5 तथा √7 के बीच तीन परिमेय संख्याएँ
लिखें
(A) √5.1, √5.2, √5.3
(B) 2.7, 2.8, 2.9
(C) √12/2, √13/2, √14/2
(D) इनमें से कोई नहीं
17. यदि #(90) में हर 2" x 5" (m, n = 0,1,2....) के रुप में हो तो p/q
(A) एक प्राकृतिक संख्या है
(B) सांत परिमेय है
(C) असांत आवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं
👉• वास्तविक संख्याएँ और उनके दशमलव प्रसार
(A) 3/17 के तुल्य कौन-परिमेय संख्या है?
(B) 17/3
(C) 3/34
(D) इनमें से कोई नहीं
19. 0.3 हालांत का परिमेय के रूप में निरुपण इनमें से कौन होगा?
(A) 3/10
(B) 3/100
(C) 3/34
(D) इनमें से कोई नहीं
20. √15 x √10 का मान इनमें से कौन है?
(A) 2√10
(B) 3√10
(C) 5√6
(D) इनमें से कोई नहीं
21. दो परिमेय संख्याओं के बीच
(A) सिर्फ एक परिमेय संख्या होगी
(B) अनगिनत परिमेय संख्याएँ होगी
(C) कोई अपरिमेय संख्या नहीं होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
(25.0970) कौन होगा?
22. 1.27 हालांत का परिमेय रूप (p/q, q=0) कौन होगा
(A) 14/11
(B) 14/13
(C) 14/15
(D) इनमें से कोई नहीं
23. 0.001हालांत का p/q के रूप में कौन होगा?
(A) 1/100
(B) 1/1000
(C) 1/999
(D) इनमें से कोई नहीं
24. इनमें से किस संख्या का दशमलव रूप सांत होता है?
(A) 5/9
(B) 9/16
(c) 2/11
(D) 11/30
25. 4/5 और 7/3 के बीच एक परिमेय संख्या कौन
(A) 87/130
(B) 87/98
(C) 87/110
(D) इनमें से कोई नहीं
26. √2 तथा √3 के बीच दो परिमेय संख्याएँ कौन है ?
(A) 1.51, 1.52
(B) 1.31, 1.42
(C) 1.47, 1.74
(D) इनमें से कोई नहीं
27. परिमेय संख्याओं का दशमलव प्रसार-
(A) सीमित नहीं होगा
(B) असीमित नहीं होगा
(C) असीमित आवर्त
(D) इनमें से कोई नहीं
👉 • वास्तविक संख्याओं पर संक्रियाएँ
28. (2+ √3) (2-√3) का सरलतम रूप कौन है?
(A) 1
(B) 2
(C) √3
(D) इनमें से कोई नहीं
29. 3√7तथा 2√5 का गुणक इनमें से कौन है?
(A) 6√35
(B) 6125
(C) 3√35
(D) इनमें से कोई नहीं
30. 0.3 हालांत तथा 0.4 हालांत का योग इनमें से कौन होगा?
(A) 7/9
(B) 7/10
(C) 7/11
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWERS
1. (A)
2. (B)
3. (C)
4. (C)
5. (A)
6. (B)
7. (A)
8. (A)
9. (A)
10. (C)
11. (C)
12. (A)
13. (C)
14. (A)
15. (D)
16. (A)
17. (B)
18. (A)
19. (C)
20. (C)
21. (B)
22. (A)
23. (C)
24. (B)
25. (A)
26. (A)
27. (C)
28. (A)
29. (B)
30. (A)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें