सुक्षित शनिवार
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक सारणी के अनुसार दिसम्बर माह के दूसरे शनिवार को जिस विषय के बारे में बात करना है वह है हाथ धुलाई नहीं करने से होने वाले खतरे, खुले में शौच से होने वाले खतरे, मल का सुरक्षित निपटान इन सभी के सन्दर्भ में जानकारी, जागरूकता तथा क्या करे और क्या न करें के बारे में बताना है।
दिनांक-14-12-2024 को इनसे संबंधी विषयों के बारे में जानकारी देना एवं
फोकल शिक्षको एवं बाल प्रेरको से आग्रह है हाथ धुलाई सम्बंधित अभ्यास, खुले में शौच के खतरे एवं मल का सुरक्षित निपटान के बारे में विद्यालय के बच्चों को जानकारी जरूर दें एवं सभी को जागरूक करना सुनिश्चित करें साथ ही
e-shiksha kosh पर डाटा जरुर अपलोड करें।
अधिक जानकारी के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित सुरक्षित शनिवार के हाथ नहीं धोने और खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं
👉हाथ नहीं धोने से होने वाले खतरेहाथ नहीं धोने से नोरो वायरस फैलता है, जिससे गैस्ट्रोएंटोराइटिस, डायरिया, उल्टी, पेट दर्द, और सांस से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं
👉खुले में शौच करने से होने वाले खतरे
खुले में शौच करने से हैज़ा, पेचिश, टाइफ़ाइड, आंतों के कृमि संक्रमण, और पोलियो जैसी बीमारियां फैलती हैं.
खुले में शौच करने से भू-जल प्रदूषित होता है और कृषि उत्पाद भी प्रदूषित होते हैं
खुले में शौच करने से यौन शोषण और व्यक्तिगत सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है
भोजन से पहले और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने से अस्सी फीसदी बीमारियों से बचाव हो सकता है। इसलिए हमसबों को स्वस्थ रहने के लिए इस नियम का पालन चाहिए। इस अवसर पर हाथ धुलाई का तरीका बताया गया और मॉक ड्रिल कराकर समझाया गया। खुले में शौच नहीं करने और शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और समाज को जागरूक करना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें