अपार शोकातुरता के साथ सूचित करना है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के संवाद सं-3/2/2024-Public दिनांक-26.122024 से प्रात सूचना के अनुसार भारत के पूर् प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिं का निधन एम्स. नई दिल्ली में दिनांक 26.22024 को हो गया है। दुःखद संेदना के इस क्षण में तदनुसार राज्य सरकार द्वारा स्व० डॉ० मनमोहन सिंह के सम्मान में दिनांक 26.122024 से 01.01.2025 तक (कुल सात दिनों क) राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। दिवंगत पूद प्रानमंरी के समान मेंराजकीय शोक कीअपाधि मेंराड़रीय धण ठन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इस अवधि में कॉई राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें