माध्यमिक विद्यालय कोड 61008, 61013, 61022, 61023, 61032, 61051, 61061, 61063,61075, 61314, 61324, 61325, 61351, 61370, 61380, 61358, 61414, 61428, 61431, 61436, 61441, 61442, 61450, 61452, 61471, 61475, 61478, 61482, 61484, 61496, 61511, 61701, 61822, 61826, 61847, 61855, 61856, 61857, 61862
( कुल 41 ) |
61868
दरभंगा, दिनांक 30/12/2024
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं का सेंटअप / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल उपलब्ध कराने के संबंध में स्मारपत्र | उपर्युक्त विषयक सन्दर्भ में अंकित करना है कि परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक), बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि आपके द्वारा समिति कार्यालय के प्राधिकृत दूत को सेंटअप / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल का CD उपलब्ध कराया गया था, में किसी प्रकार का कोई डाटा उल्लेखित नहीं है तथा अभ्युक्ति में BLANKS / NOT OPEN / NOT READABLE दर्शाया गया है |
उक्त स्थिति में आपको निदेश दिया जाता है कि पत्र निर्गत की तिथि से दो कार्यदिवस के अन्दर समिति कार्यालय को सेंटअप / जाँच परीक्षा के परीक्षाफल का CD उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्ति की प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भी प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे |
इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय | प्रतिकूल परिस्थिति में इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी
अनुलग्नक : यथोक्त |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें