FLN and ICT Training List Class 1-5 BIET MADHOPATTI 07-Jan-2025 to 11-Jan-2025
FLN and ICT Training List Class 1-5 DIET QUILAGHAT Darbhanga 07-Jan-2025 to 11-Jan-2025
ई शिक्षा कोष पोर्टल से अधियाचित सूचना के आलोक में दरभंगा जिला अंतर्गत कक्षा 01 से 05 के शिक्षकों का 5 दिवसीय आवासीय (FLN AND ICT TRANINGING 1-5) प्रशिक्षण 07 जनवरी 2024 से 11 जनवरी
2025 तक BIEÇ, MADHOPATTI, DARBHANGA में प्रस्तावित है। उपरोक्त के आलोक में संबंधित प्रशिक्षण
स्थल पर कुल 198 शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियोजित किया जा रहा हैं। सूची आदेश के साथ अनुलग्नक के रूप में संलग्न हैं। जो शिक्षक 01 अप्रैल 2024 के बाद 6 / 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए हैं,
उन्हें प्रशिक्षण में शामिल नही किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत कोई भी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में
शामिल नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर नियमानुकुल कार्रवाई की जाएगी।
अतः उक्त के संबंध में सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक / शिक्षिका को निदेश दिया जाता हैं कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने
की तिथि के पूर्व संध्या (दिनांक – 06.01.2025 ) तक प्रशिक्षण स्थल पर अपना-अपना योगदान देते हुए पंजीयन
करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से Formal Dress (पुरूष - पैंट, शर्ट एवं टाई तथा महिला - सलवार, कुर्ता अथवा साड़ी, सभी परिधान सौम्य रंगों के हो) में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा पी०टी० एवं योगा सत्र दौरान व्हाईट / ब्लू पैंट एवं टी० शर्ट में रहेंगे। महिला शिक्षिका अपने नवाजात शिशु की देखभाल हेतु किसी व्यक्ति को साथ प्रशिक्षण स्थल पर नहीं लेकर जायेगे, साथ ही शिक्षिका प्रशिक्षण कक्ष में नवजात
शिशु को लेकर नहीं जाए। पी०टी० एवं योगा सत्र में भाग नहीं लेने वाले प्रतिभागियों पर नियमानुकूल कार्रवाई
की जाएगी।
सभी प्रशिक्षु निदेशक, राज्य शिक्षा सोध एवं प्रशिक्षण परिषद, महेन्द्र, पटना के पत्रांक- 1525 दिनांक - 15.04.
2024 (संलग्न) से प्रशिक्षण हेतु प्राप्त निदेशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें