सुविधा: एलएनएमयू में डीजी लॉकर की होगी सुविधा
एलएनएमयू के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में जल्द ही डीजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सरकार इसके लिए मानक तय कर रही है। छह माह के बाद किसी भी छात्र को प्रमाण पत्र लेने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। छात्र दुनिया के किसी भी कोने से डीजी लॉकर के माध्यम से अपना प्रमाण-पत्र ले सकेंगे। छात्रों को विश्वविद्यालय मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। कुलपति ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का मानक शोध होता है। विभागों व महाविद्यालयों में लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सेमिनारों
का आयोजन किया जा रहा है।
मैट्रिक/इंटर/ Other
मैट्रिक इंटर Other के विद्यार्थियों का भी मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र digilocker में रहता है जरूरत पड़ने पर अपना रोल नंबर session उसमें डालिए तो आप का मूल प्रमाण पत्र हो या मार्कशीट सामने देखने को मिलेगा
Digilocker download kaise karna hai niche Puri tarah se bataya gaya hai 👇👇
download Link 👇👇
प्ले स्टोर सभी मोबाइल में रहता है प्ले स्टोर में जाकर आप डीजी लॉकर सर्च करें सबसे ऊपर का डिजिलॉकर उसके साथ सिंबल आ जाएगा
उसको डाउनलोड करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाइए और पासवर्ड कुछ इस तरह बनाऊंगी जैसे मैं बताता हूं ऐसे आपको बनाना नहीं मैं उदाहरण दिया हूं Royals@123
इस तरीके से कोई भी नाम दे सकते यदि साइन हो जाए तो आप अपना आधार कार्ड नंबर उसमें डालें और आधार कार्ड से लिंक करें लिंग हो जाने के बाद जिसका भी मूल प्रमाण पत्र या मार्कशीट देखना चाहते हैं उसका रोल नंबर सेशन डालिए उसका परिणाम आपको देखने को मिलेगा जहां तक की पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जितना भी कार्ड है सब आपको दिखाई देगा बस सबका रिफरेंस नंबर या कार्ड नंबर आपको डालना पड़ेगा तभी आप देख सकते हैं और तो और जाति आवासीय आय सभी प्रमाण पत्र भी साथ में देख सकते हैं यदि आप का बना होगा तब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें