गेट पर ताला सीवान में हेड मास्टर बोले- मेरी भी नहीं सुनती, कहती है अपनी मर्जी से आऊंगी बाहर
सीवान में सरकारी स्कूल में शिक्षकों की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने गेट पर अंदर से ताला जड़ दिया। जिसके बाद टीचर बाहर ही रह गईं। गेट पर ताला लगा देख वो गुस्से से आग बबूला हो गईं और ग्रामीणों से उलझ पड़ी। जिसका वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो में वो गेट के पास खड़े शख्स को डांटती नजर आ रही हैं ।
मामला लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाला गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में टीचर कभी समय पर नहीं आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई तो बाधित होती ही हैं, उन्हें समय पर मिड-डे-मील भी नहीं मिलता है।
इस पर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देर से पहुंची शिक्षिका और विद्यालय के अन्य शिक्षकों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी करते हुए घंटों हंगामा किया। कोई टीचर लेट आती, कोई बगैर आए ही हाजिरी बनाती स्कूल में शिक्षिकाओं की मनमानी चलती है। कई टीचर्स लेट आते हैं, तो वहीं एक महिला शिक्षक पर अपनी मर्जी से आने-जाने का आरोप है। बताया जाता है शिक्षिका सविता कुमारी अपना रौब दिखाते हुए स्कूल से गायब रहती हैं। फिर भी रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा देती है। जब इस मामले में प्रधानाध्यापक चंद्रकांत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षिका मुझे छुट्टी की कोई जानकारी नहीं देती हैं और कुछ भी कहने पर अधिकारी से संपर्क में रहने की बात कहती हैं |
मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई होगी - DEO
देर से स्कूल आए शिक्षकों से बात की गई तो वो कई
तरह के बहाना बनाते दिखे। इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में अभी-अभी आया है। मामले की जांच की जा रही है। ।
दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षिका पर कार्रवाई होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें