कोयला और पेट्रोलियम से प्रश्न उत्तर कक्षा 8 एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित नोट्स Question Answers from Coal and Petroleum Class 8 Notes based on NCERT Pattern

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

कोयला और पेट्रोलियम से प्रश्न उत्तर कक्षा 8 एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित नोट्स Question Answers from Coal and Petroleum Class 8 Notes based on NCERT Pattern


प्रश्न- जीवाश्मी ईंधन किसे कहते है ?
उत्तर - वे ईंधन जिनका निर्माण सजीव प्रणियों के मृत अवशेषों से होता है इन्हें जीवाश्मी ईंधन कहते है।
जैसे - कोयला ।
प्रश्न- कार्बनीकरण क्या है ?
उत्तर - मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले में परिवर्तन को कार्बनीकरण कहते है।
प्रश्न - उद्योग में कोयले के प्रक्रमण द्वारा प्राप्त उत्पादों के नाम बताइए ।
उत्तर - कोक, कोलतार और कोयला गैस ।
प्रश्न - कोक के अभिलक्षणों और उपयोग का वर्णन कीजिए।
उत्तर - यह एक कठोर, सरंध्र और काला पदार्थ है। यह कार्बन का लगभग शुद्ध रूप है। कोक का उपयोग इस्पात के
औद्योगिक निर्माण और बहुत से धातुओं के निष्कर्षण में किया जाता है।
प्रश्न - कोयला का रासायनिक गुणधर्म लिखिए।
उत्तर - वायु में गर्म करने पर कोयला जलता है और मुख्य रूप से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस उत्पन्न करता है।
प्रश्न- कोलतार क्या है ? इसका उपयोग लिखों ।
उत्तर - यह एक अप्रिय गंध वाला काला गाढ़ा द्रव होता है। यह लगभग दो सौ पदार्थों का मिश्रण होता है। इसका उपयोग औद्योगिक निर्माण में संश्लेषित रंग, औषधि, विस्फोटक, सुगंध, प्लास्टिक आदि कार्यो में होता है।
प्रश्न - कोयला गैस कैसे प्राप्त होता है ? इसका एक प्रमुख उपयोग लिखों ।
उत्तर - कोयले के प्रक्रमण द्वारा कोक बनाते समय कोयला गैस प्राप्त होता है। इसका उपयोग उद्योगों में ईंधन के रूप में की जाती है।
प्रश्न- हल्के वाहनों में किस पेट्रोलियम उत्पाद का उपयोग होता है।
उत्तर - पेट्रोल का ।
प्रश्न - पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सडक निर्माण हेतु उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तर- बिटुमेन ।
प्रश्न - काला सोना किसे कहते है ?
उत्तर - पेट्रोलियम को ।
प्रश्न- पेट्रोलियम को काला सोना क्यों कहते है ?
उत्तर - पेट्रोलियम का उपयोग विभिन्न उत्पादों में किया जाता है । इनका अपना बहुत अधिक व्यवसायिक महत्व है। इसलिए इसे काला सोना कहते है।
प्रश्न - पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों के नाम लिखिए जो पेट्रोलियम परिष्करणी से प्राप्त होते है।
उत्तर - पेट्रोलियम गैस, पेट्रोल, डीजल, स्नेहक तेल, पैराफिन मोम, किरोसिन तेल आदि।
प्रश्न - पेट्रोलियम विभिन्न संघटकों को पृथक करने के प्रक्रम को क्या कहते है ?
उत्तर - परिष्करणी ।
प्रश्न - पेट्रोलियम उत्पाद के उस संघटक का नाम बताइए जिसका उपयोग मरहम, मोमबती और वैसलीन बनाने में
किया जाता है।
उत्तर - पैराफिन मोम |
प्रश्न- समझाइए, जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन क्यों है ?
उत्तर - कोयला और पेट्रोलियम जीवाश्म ईंधन है। इनके बनने में लाखों वर्ष का समय लग जाता है। जबकि इसी तरह अंधाधुंध उपयोग होता रहा तो ये सौ वर्षो में ही समाप्त हो जाएगें। इनकी बनने कि प्रक्रिया जटिल है। इसलिए जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन है।
प्रश्न - वर्णन कीजिए, मृत वनस्पति से कोयला किस प्रकार बनता है ? यह प्रक्रम क्या कहलाता है ?
उत्तर - लगभग 300 मिलियन वर्ष पूर्व जलीय क्षेत्रों के धने वन जो बाढ़ जैसे प्राकृतिक प्रक्रमों के कारण मृदा के अंदर दब गए थे। उनके उपर अधिक मृदा दब जाने के कारण ये संपिडित हो गए। जैसे जैसे वे गहरे होते गए उनका ताप भी बढ़ता गया, उच्च दाब और उच्च ताप पर पृथ्वी के भीतर मृत पेड पौधें धीरे धीरे कोयले में परिवर्तित हो गए। यह प्रक्रम कार्बनीकरण कहलाता है।
प्रश्न- पेट्रोलियम - निर्माण के प्रक्रम को समझाइए ।
उत्तर - पेट्रोलियम का निर्माण समुद्र में रहने वाले जीवों से हुआ । जब ये जीव मृत हुए, इनके शरीर समुद्र के पेंदे में जाकर जम गए और फिर ररेत तथा मिट्टी की तहों में ढ़क गए। लाखों वर्षों में वायु की अनुपस्थिति, उच्च ताप और उच्च दाब ने मृत जीवों को पेट्रोलियम में परिवर्तित कर दिया ।
प्रश्न- भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण कौन करता है ?
उत्तर - PCRA पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान समिति ।
प्रश्न - PCRA लोगों को क्या सलाह देती है ?
उत्तर- PCRA लोगों को निम्न सलाह देती है।
(i) जहाँ तक संभव हो गाडी समान और मध्यम गति से चलाइए।
(ii) यातायात लाइटों पर अथवा जहाँ आपकों प्रतीक्षा करनी है गाडी का इंजन बंद कर दीजिए।
(iii) टायरों का दाब सही रखिए।
(iv) गाडी का नियमित रख रखाव सुनिश्चित कीजिए ।
Question: What is the name of fossil fuel?
Answer: Fuels that are formed from the dead remains of living organisms are called fossil fuels.Like coal.
Question: What is carbonization?
The change in coal by the slow process of dead vegetation is called carbonization.
Question: Name the products obtained by processing coal in the industry.
Answer: Coke, bitumen and coal gas.
Question: Describe the characteristics and use of coke.
Answer - It is a hard, porous and black matter. It is almost pure form of carbon. Coke Use Steel is done in industrial construction and extraction of a lot of metals.
Question: Write the chemical properties of coal.
Answer: Coal burns when heated in the air and mainly produces carbon dioxide gas.
Question: What is bitumen? Write down its use.
Answer: It is a black thick fluid with an unpleasant smell. It's a mixture of about two hundred substances. It is used in synthesized colors, pharmaceuticals, explosives, aroma, plastic etc. in industrial construction.
Question: How do you get coal gas? Write a major use of it.
Answer: Coal gas is obtained while coke making by processing coal. It is used as a fuel in industries.
Question: What petroleum products are used in light vehicles?
The answer is: Petrol.
Question: Which petroleum product is used for road construction?
The answer is: bitumen.
Question: What is the black gold?
The answer is: Petroleum.
Question: Why is petroleum called black gold?
A: Petroleum is used in various products. They have a lot of business importance. That is why it is called black gold.
Question: Write the names of various components of petroleum which are obtained from petroleum refining.
Answer: Petroleum gas, petrol, diesel, lubricant oil, paraffin wax, kerosene oil etc.
Question: What is the process of separating different components?
The answer is: the refinement.
Question: Name the ingredient of petroleum product that is used in making ointment, candles and Vaseline. is done.
Answer: Paraffin Mom.
Question: Why is fossil fuel a natural resource?
The answer is coal and petroleum are fossil fuels. It takes millions of years to build them. If the same is used indiscriminately, they will end in a hundred years. The process of making them is complicated. So fossil fuels are the end natural resource.
Question - Describe, how does coal form from dead vegetation? What is this process called?
Ans. - About 300 million years ago, rich forests in aquatic areas that were buried inside the soil due to natural processes like floods. They were compressed due to more soil being buried over them. As they deepened their temperature also increased, the dead tree plants within the earth at high pressure and high temperatures gradually converted into coal. This process is called carbonization.
Question: Explain the process of petroleum production.
The second is that petroleum is made from the living organisms in the sea. When these creatures died, their bodies were frozen in the bottom of the sea, and then covered in the layers of sand and clay. The absence of air over millions of years, high temperatures and high pressure converted dead organisms into petroleum.
Question: Who protects petroleum products in India?
The PCRA Petroleum Conservation Research Committee.
Question: What is the advice of the people?
The following is the advice given by the PCRA to the people.
(i) Run the car at the same and medium speed as possible.
(ii) Turn off the engine on traffic lights or where you have to wait.
(iii) Keep the pressure of the tyres right.
(iv) Ensure regular maintenance of the vehicle.


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US