1.बिहार राज्य भारत के किस भाग में है ?
उत्तर – उत्तर-पूर्व में ।
2.बिहार की भौगोलिक स्थिति क्या है ?
उत्तर – 24°2010" उत्तरी अक्षांश से 27°31'15" उत्तरी अक्षांश तथा 83"19"50" पूर्वी देशान्तर से 88°17'40" पूर्वी देशांतर हैं ।
3.बिहार का क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में कौन-सा स्थान है ?
उत्तर- 13वाँ, (तेलंगना बनने के पश्चात इसका स्थान 13वाँ हो गया।)
4.बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर- 2.86%
5. बिहार का क्षेत्रफल कितना है ?
94,163 वर्ग किलोमीटर
6. पूरब से पश्चिम बिहार की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर-483 किमी ।
7. उत्तर से दक्षिण बिहार की चौड़ाई कितनी है ?
उत्तर-345 किमी ।
8. बिहार की चौहद्दी क्या है ?
उत्तर-बिहार के
उत्तर में नेपाल,
दक्षिण में झारखंड,
पूरब में पश्चिम बंगाल
पश्चिम में उत्तर प्रदेश
9.प्राकृतिक बनावट के अनुसार बिहार को कितने भागों में बाँटा गया है ?
उत्तर- दो भागों में
(i)गंगा का उत्तरी मैदा
(ii)गंगा का दक्षिणी मैदान ।
10.गंगा के उत्तरी एवं दक्षिणी मैदान की प्राकृतिक बनावट कैसी है ?
उत्तर- -यह मुख्य रूप से समतल भूमि से बना है।
11. गंगा नदी बिहार के किस भाग से होकर गुजरती है ?
उत्तर- यह बिहार के मध्य भाग से गुजरती हुई इसको दो भागों में बाँटती है और पश्चिम से पूरब की ओर बहती है।
12. गंगा के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर-गंगा के उत्तरी भाग को 'बिहार का उत्तरी मैदान' तथा दक्षिणी भाग को 'बिहार का दक्षिणी मैदान' कहा जाता है।
13. बिहार को 'गंगा का मैदान' क्यों कहा जाता है ?
उत्तर- इस राज्य का निर्माण गंगा और उसकी सहायक नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी मैदान' कहा जाता है। से हुआ है, इसलिए इसे 'गंगा का
14. 'बिहार के उत्तरी मैदान' तथा 'बिहार के दक्षिणी मैदान' की ढाल किस ओर है ?
उत्तर- गंगा की ओर।
15. बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है ?
(2011 की जनगणना के अनुसार) । (पुरुष - 5,42,78, 157, महिला - 4,98,21, 295) उत्तर- 10,40,99,452
16. बिहार की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर – 8.58%
17. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है ? जनगणना के अनुसार) ।
उत्तर – तीसरा (2011 की -
18. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
उत्तर – पटना (5.68% संपूर्ण बिहार का) ।
19. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
उत्तर – शेखपुरा (0.62%).
20. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
उत्तर-प० चम्पारण (5228 वर्गकिमी) ।
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
उत्तर – शिवहर (349 वर्गकिमी) ।
22.बिहार राज्य का जनसंख्या-घनत्व क्या है ?
उत्तर– 1106 व्यक्ति प्रति वर्गकिमी ।
23. बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गाँव में निवास करता है
उत्तर-88.3% लगभग ।
24. किस जिले की जनसंख्या वृद्धि की दर सबसे अधिक है ?
उत्तर – मधेपुरा (31.12% )
25. किस जिले की जनसंख्या वृद्धि की दर सबसे कम है
उत्तर- गोपालगंज (19.02%)।
26. सबसे अधिक जनसंख्या-घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
उत्तर – शिवहर (1882 व्यक्ति प्रति वर्गकिमी) ।
27. सबसे कम जनसंख्या-घनत्व वाला जिला कौन-सा है ? उत्तर- कैमूर (488 व्यक्ति प्रति वर्गकिमी) ।
28. बिहार राज्य का लिंगानुपात क्या है ?
उत्तर – 918 स्त्रियाँ/1000 पुरुष ।
29. सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?
उत्तर- गोपालगंज (1021 स्त्रियाँ/ 1000 पुरुष) ।
30. न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?
उत्तर- मुंगेर (876 स्त्रियाँ/ 1000 पुरुष) ।
31. बिहार राज्य की साक्षरता-दर क्या है ?
उत्तर - 61.80% |
(पुरुष साक्षर-71-20%, महिला साक्षर - 51.50% )
32.बिहार में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है ? उत्तर - रोहतास (73.37% ) ।
33. बिहार में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला कौन-सा है ?
उत्तर – पूर्णिया (51.08% ) । -
34. भारत के किस राज्य की साक्षरता-दर सबसे कम है ?
उत्तर- बिहार राज्य की ।
35. बिहार में वार्षिक वर्षा का औसत क्या है ?
उत्तर- 120 सेमी । -
36. बिहार में वर्षा किस मानसून द्वारा होती है ?
उत्तर–दक्षिण-पश्चिम मानसून द्वारा,
37. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
उत्तर–किशनगंज ।
38. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस जिले में होती है ?
उत्तर- किशनगंज जिले में ।
39. बिहार का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?
उत्तर- गया ।
40. बिहार में सर्वाधिक ठंडा जिला कौन-सा है ?
उत्तर-पश्चिमी चम्पारण ।
41. बिहार का सर्वाधिक ऊँचा शिखर कौन-सा है ?
उत्तर-चम्पारण की सोमेश्वर श्रेणी (875 मीटर) । '
42.लू' (Loo) क्या है ?
उत्तर- प्रत्येक वर्ष मार्च से जून के मध्य बिहार में धूलभरी गर्म हवा चला करती है, जिसे 'लू' कहा जाता है।
43. बिहार की सबसे लम्बी एवं बड़ी नदी कौन सी है ?
उत्तर-गंगा नदी ।
44.बिहार में जिलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर-38,
45. बिहार में प्रमंडलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर-9.
46. बिहार में अनुमंडलों की संख्या कितनी है ?
उत्तर-101.
47. बिहार में प्रखंडों की संख्या कितनी है ?
उत्तर-534.
48. बिहार में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है ? उत्तर-8406.
49.बिहार की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर-पटना ।
50. बिहार का उच्च न्यायालय कहाँ है ?
उत्तर-पटना ।
51.बिहार की राजकीय भाषा कौन-सी है ?
उत्तर-हिन्दी ।
52. बिहार की द्वितीय राजकीय भाषा कौन-सी है ?
उत्तर-उर्दू ।
53. बिहार का राज्य-दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर-22 मार्च ।
54.बिहार का राजकीय चिह्न क्या है ?
उत्तर – बोधिवृक्ष ।
55. बिहार का राजकीय पशु कौन-सा है ?
उत्तर–बैल ।
56. बिहार का राजकीय पक्षी कौन-सा है ?
उत्तर- गौरैया ।
57. बिहार की जलवायु कैसी है ?
उत्तर – मानसूनी । --
58. 'बिहार का रामानुजम' किसे कहा जाता है ?
उत्तर- डॉ० वशिष्ठ नारायण सिंह को ।
59. बिहार राज्य के कितने प्रतिशत भाग पर वन है ?
उत्तर-6.87% भाग पर ।
60. सर्वाधिक वन-क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है ?
उत्तर--रोहतास (167 हेक्टेयर में) ।
61. बिहार में कितने लाख हेक्टेयर पर वन फैले हुए हैं ?
उत्तर- 6.16 लाख हेक्टेयर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें