(A) अवतल लेंस
(B) काँच की समांतर सिल्ली या पट्टिका
(C) उत्तल लेंस
(D) काँच की प्लेट
उत्तर- (C)
2. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब निम्नांकित में किस दर्पण से बनता है।
(A) समतल दर्पण से
(B) अवतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) इनमें तीनों दर्पणों से
उत्तर- (B)
3. निर्देशांक चिह्न परिपाटी में सभी दूरियाँ मापी जाती है
(A) फोकस से
(B) वक्रता केंद्र से
(C) ध्रुव से
(D) इनमें किसी से नहीं
उत्तर- (C)
4. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है
(A) हमेशा उल्टा
(B) हमेशा सीधा
(C) उल्टा भी और सीधा भी
(D) कुछ निश्चित नहीं है
उत्तर - (B)
5. एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बनता है
(A) आभासी
(B) वास्तविक
(C) आकार में बड़ा
(D) उल्टा
उत्तर- (A)
6. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है
(A) 1 के बराबर
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) 0
उत्तर-(C)
7. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है। है?
(A) फ्लिंट काँच
(B) क्राउन काँच
(C) नीलम
(D) हीरा
उत्तर-(D)
8. लेंस की फोकस दूरी एवं क्षमता P हो, तो
(A) P = f = 2
(B) f + Pxf=
(C) P = 0.5 1
(D) P = f = 1
उत्तर- (C)
9. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 50cm है। इसकी क्षमता होग
(A) 2 डाइऑप्टर +
(B) 2 डाइऑप्टर
(C) + 5 डाइऑप्टर
(D) 5 डाइऑप्टर
उत्तर- (B)
10: निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण-सूत्र है
(A) 1 /11/u 1/V
(B) 1 / f = 1 /v - 1/u
(C) 1 / f= 1/v+1/u
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
11. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?
(A) समतल दर्पण द्वारा
(B) अवतल दर्पण द्वारा
(C) उत्तल दर्पण द्वारा
(D) इनमें तीनों दर्पणों द्वारा
उत्तर-(B)
12. यदि किसी दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के आकार के बराबर हो, तो दर्पण होगा
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) समतल या उत्तल
उत्तर-(C)
13. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन m ऋणात्मक है। इसका अर्थ यह है कि प्रतिबिम्ब
(A) उल्टा हे
(B) सीधा है
(C) वस्तु से छोटा है
(D) वस्तु से बड़ा है
उत्तर- (A)
14. किसी बिन्दु वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती है, उसे कहते
(A) लेंस का फोकस
(B) लेंस की वक्रता- त्रिज्या
(C) प्रतिबिम्ब बिन्दु
(D) लेंस का प्रकाश-केन्द्र
उत्तर- (C)
15. अवतल दर्पण में आभासी और बड़ा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखना चाहिए ?
(A) वक्रता केन्द्र पर
(B) फोकस और वक्रता केन्द्र के बीच
(C) फोकस पर
(D) फोकस के अन्दर
उत्तर (D)
16. अवतल दर्पण से बननेवाला वास्तविक प्रतिबिंब तब बड़े आकार का होता है, जब वस्तु दर्पण के
(A) वक्रता केंद्र पर होती है
(B) वक्रता केंद्र और फोकरा के बीच होती है
(C) वक्रता केंद्र के परे होती है
(D) फोकस के अंदर होती है
उत्तर- (B)
17.माध्यम में गमन करती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं
(A) प्रकाश का विक्षेपण का परावर्तन
(B) प्रकाश
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
18, जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे का अपवर्तन
(A) अवतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) अवतल और उत्तल दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
19. निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार गोलीय दाण के लिए आवर्धनासूत्र है
(A) ma+v/a
(B) दर्पण तथा अवल
(C)Cmuv
(D) mv/0
उत्तर-(D)
20. किमी गोलीय दर्पन तथा किसी मतले गोलीय लैस दोनों की फोकस दूरिया 15 cm है। दर्पण तथा लैस संभवत: है
(A) दोनों अवतल
(B) दर्पण तथा अवल
(C)दोनों उसल
(D) दर्पण उत्तल, परन्तु जै
उत्तर(A)
21. जब एक उचल तेस से 25 cm की दूरी पर एक वस्तु को रखा जाता है तब उस वस्तुकाएका पनिक प्रतिदिस्य बना है। रोग की पोकस में होनी चाहिए
(A) 25om
(B) 25cm सेक
(C) 25 crm से कम
(D) 12.5m
उत्तर-(B)
22. प्रकाश की चाल 3,83,000 Kms है। यदि प्रकाश को सूर्य में लगा हो तो पृथ्वी से सूर्य की दूरी होनी 5.1 मिनट
(A) 15 किलोमीटर
(B) 15 ल्ख किलोमीटर
(C) 15 जिलोमीटर
(D) 15 अरब किलोमीटर
उत्तर(C)
23. हजामत बनाने के लिए सीधा प्रतिविम्व प्राप्त करने चाहिए
(A) वळता केन्द्र परे
(B) धुन और मुख्य फोकस के बी
(C) वर केन्द्र पर गोली में के
(D) फल और कता केन्द्र के बीच
उत्तर(B)
24. एक गोलीय दर्पण और एक में प्रत्येक की फोकस दूरी 20 cm है।
(A) दोनों ही अ
(B) दर्पण है, परन्तु लेंस उतल
(C) दोनों ही उसल हैं.
(D) दर्पण है, परन्तु
उत्तर-(C)
25. एक अवतल दर्पण में यदि को दर्पण के अब और फस के बीच रखा जाए, तो जो प्रतिबिनेगा यह होगा
(A) वास्तव और छोटा
(B) आभासी (काल्पनिक) और वहा
(C) बारूविक और बड़
(D) आभासी (कल्पनिक) और छोटा
उत्तर-(D)
26. एक अवल दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर रखी गई वस्तु का प्रतिदिन के च 60 em पर बनता है। उस दर्पण के ता त्रिज्या का मान होगा
(A) 30 cm से कम
(B) 6ll erm अधिक
(C) 30 cm से अधिक और 60on से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्त(C)
27. उत्तल दर्पण द्वारा प्रतद्वारा उत्पन्न होता है
(A) आभासी एम सीया होता है
(B) वास्तविक तथा उल्टा होता है
(C) एक से कम सही
(D) आभासी तथा उलटा होता है
उत्तर-(A)
28. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य नहीं है।
(A) आभासी प्रतिबिंब को पर्दे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता है
(B) समतल दर्पण प्रकाश का एक अच्छा अवशोषक है
(C) प्रकाश सरल रेखा में चलता प्रतीत होता है
(D) प्रकाश ऊर्जा का एक रूप है।
उत्तर- (B)
29. लेंस का प्रकाश केंद्र -
(A) हमेशा लेंस के पदार्थ के अंदर स्थित होता है
(B) हमेशा लेंस के पदार्थ के बाहर स्थित होता है
(C) हमेशा लेंस की सतह पर स्थित होता है
(D) लेंस के अंदर बाहर या उसकी सतह पर ह सकता है
उत्तर-(D)
30. किमी माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक होता है
(A) वायु में प्रकाश की चाल / माध्यम में प्रकाश की चाल
(B) माध्यम में प्रकाश की चाल / वायु में प्रकाश की चाल
(C) निर्वात में प्रकाश की चाल/माध्यम में प्रकाश की चाल
(D) निर्वात में प्रकाश की चाल x माध्यम में प्रकाश की चाल
उत्तर- (C)
31. निम्जालार मकान सा कथन सत्य है?
(A) पानी की अपेक्षा वायु प्रकाशतः सघन माध्यम है।
(B) पानी की अपेक्षा काँच प्रकाशतः विरल माध्यम है।
(C) काँच की अपेक्षा वायु प्रकाशतः सघन माध्यम है।
(D) काँच की अपेक्षा पानी प्रकाशतः विरल माध्यम है।
उत्तर-(D)
32. निम्नलिखित में कौन सा कथन गलत (False) है?
(A) आवर्धन के मान में ऋणात्मक चिह्न का अर्थ है कि प्रतिबिंब वास्तविक है
(B) अवतल लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है
(C) लेंस की क्षमता (Power) का SI मात्रक डाइऑप्टर है
(D) उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है
उत्तर- (C)
33. संबंध f= R/ 2 सत्य है
(A) अवतल दर्पण के लिए, परन्तु उत्तल दर्पण के लिए नहीं
(B) उत्तल दर्पण के लिए, परन्तु अवतल दर्पण के लिए नहीं
(C) अवतल दर्पण के लिए और न ही उत्तल दर्पण के लिए
(D) अवतल दर्पण के लिए भी और उत्तल दर्पण के लिए भी
उत्तर-(D)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें