class 10th science objective question in Hindi medium mock test 2 विज्ञान कक्षा 10 का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट दे 2023 में आने वाले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

51. जठर अधियाँ कहाँ पायी जाती है?
(A) आँख में
(B) अग्नाशय में
(C) यकृत में
(D) अमाशय में
उत्तर-(D)

52. मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है
(A) ट्रकिया
(B) फेफड़ा
(C) गिल्स
(D) नाक
उत्तर- (C)

53. पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है।
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर- (D)

54. रक्त क्या है?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) पदार्थ
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)

55. निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्नाशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)

56. स्टोमाटा पौधों के किस अंग में पाया जाता है?
(A) तना में
(B) पत्तियों में
(C) जड़ में
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)

57. मनुष्य वृक्क संबंधित है
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
उत्तर- (C)

58. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग
(A) टी० बी० 
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया 
(D) उच्च रक्त चाप
उत्तर- (C)

59. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है
(A) जल से 
(B) CO-2 से 
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
उत्तर- (A)

60. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन 
(D) परिवहन 
उत्तर- (C)

61. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर- (C)

62. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है
(A) भोजन
(B)CO-2
(C) जल
(D) अमिनो अम्ल
उत्तर- (A)

63. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
उत्तर- (C)

64. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

65. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?
(A) अपारगम्य
(B) पारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

66. श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
उत्तर- (A)

67. वाष्पोत्सर्जन केसी प्रक्रिया है?
(A) शारीरिक
(B) भौतिक
(C) रासायनिक
(D) प्राकृतिक
उत्तर- (B)

68. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं ?
(A) जड़ में 
(B) पत्तियों में 
(C) फूलों में
(D) फलों में
उत्तर- (B)

69. मानव हृदय में पाये जाते हैं? 
(A) चार वेश्म
(B) तीन वेश्म 
(C) पाँच वेश्म
(D) दो वेश्म
उत्तर- (B)

70. मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D)40 Mg
 उत्तर- (B)

71. वह कौन प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है? कहलाता है
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
उत्तर- (A)

72. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है?
(A) पागरम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)

73. कौन-सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
उत्तर- (C)

74. सामान्य मानव के 100 ml रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा होती है
(A) 10g
(B) 20g
(C) 30g
(D) 15g
उत्तर- (D)

75. मानव हृदय में निलय की संकुचन स्थिति को क्या कहते हैं?
(A) शिथिलन
(B) सिस्टॉल
(C) डायस्टॉल
(D) धड़कन
उत्तर- (B)

76. मनुष्य मुखगुहा में कितने जोड़े लार ग्रन्थियाँ पाई जाती है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (C)

77. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते है?
(A) प्लाज्मा
(B) सीरम
(C) लिंफ
(D) लसीका
उत्तर- (A)

78. आमाशय के अग्र भाग को कहते हैं
(A) पाइलोरिक
(B) फुण्डिक
(C) कार्डिएक
(D) एपिग्लोटिस
उत्तर- (C)

79. मुखगुहा का पिछला भाग कहलाता है
(A) ग्रसनी
(B) ग्रासनली
(C) ग्रहणी
(D) अग्न्याशय
उत्तर- (A)

80. मैमेलिया वर्ग के जंतुओं के हृदय में कितने वेश्म होते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन 
(D) चार 
उत्तर-(D)

81. मनुष्य के आहारनाल की कौन-सी रचना अवशोषी अंग है?
(A) सीकम
(B) एपेंडिक्स
(C) जेजुनम
(D) कोलन
उत्तर-(A)

82. चाइल का अवशोषण होता है
(A) इलियम में
(B) जेजुनग में
(C) कोलन में
(D) रेक्टम में
उत्तर - (A)

83. पैरामीशियम में पाई जानेवाली पोषण विधि को क्या कहते हैं?
(A) स्वपोषण
(B) मृतजीवी
(C) परजीवी
(D) प्राणिसम
उत्तर-(D)

84. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में रक्तचाप कितना होना चाहिए?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 160/100
(D) 100/160
उत्तर- (B)

85. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) फेफड़ा
(D) अग्न्याशय
उत्तर (D)

86. निम्नलिखित में किसमें विशेष उत्सर्जी अंग नहीं होता है?
(A) कीट
(B) मानव
(C) अमीबा
(D) पक्षी
उत्तर- (C)

87. निम्नलिखित में किसे प्रकाश संश्लेषी अंगक कहते हैं?
(A) जड़
(B) पत्ती
(C) स्टोमारा
(D) हरित लवक
उत्तर- (B)

88. निम्नलिखित में किस छिद्र द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ी होती है? 
(A) निगल द्वार
(B) कंठ द्वार
(C) मल द्वार
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)

89. रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती हैं
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फलों में
(D) फूलों में
उत्तर- (B)

90. एक सामान्य मनुष्य में रक्त के 100 mL में यूरिया की मात्रा होती है
(A) 2mg
(B) 3mg
(C) 10mg
(D) 30mg 
उत्तर (D)

92. पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
उत्तर- (B)

93. निम्नांकित कौन अमीबा में पोषण की प्रक्रियाओं में एक नहीं है?
(A) अंतर्ग्रहण
(B) पाचन
(C) बहिष्करण
(D) अपघटन
उत्तर- (D)

94, मानव शरीर के विभिन भागों में धमनियाँ विभक्त होकर क्या बनाती है?
(A) धमनिकाएँ
(B) कोशिकाएँ
(C) शिराएँ
(D) कोई नहीं
उत्तर - (A)

95. वे सारी क्रियाएँ, जिनके द्वारा जीवों का अनुरक्षण होता है,
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) जनन
(D) जेव प्रक्रम
उत्तर-(D)

96. निम्नांकित किस जंतु में श्वसन फेफड़े द्वारा होता है?
(A) झींगा में
(B) सीप में
(C) कछुआ में
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C)

97. पौधों में खाद्य पदार्थों के स्थानांतरण की गति पथ होती है
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीग
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)

98. रक्त के हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते है
(A) प्लाज्मा
(B) सीरम
(C) लसीका
(D) लिंफ
उत्तर- (A)

99, मनुष्य के दाँत की सबसे ऊपरी परत क्या है?
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल 
(C) अस्थि
(D) मज्जा गुहा
उत्तर- (B)

100. निम्नलिखित में कौन-सा अंग श्वसन से संबंधित नहीं है?
(A) फेफड़ा
(B) ट्रैकिया
(C) गिल्स
(D) यकृत
उत्तर-(D)



You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US