मानव भूगोल प्राकृतिक एवं विषय क्षेत्र से वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
1. 'संभववाद' की अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है? (a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
2. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?
(a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?
(a) क्षेत्रीय विभिन्नता
(b) मात्रात्मक कांति
(c) स्थानिक संगठन
(d) अन्वेषण एवं वर्णन
Ans. (b)
4. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?
(a) रेटजेल
(b) टेलर
(C) हम्बोल्ट
(d) ब्लाश
Ans. (b)
5. किसने कहा "मानव प्रकृति का दास है?
(a) हंटिंग्टन
(b) अरस्तू
(c) एलेन सेम्पुल
(d) बकले
Ans.(c)
6. 'मानव भुगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(a) स्ट्राबो
(b) अटॉलमी
(C) हेकेल
(d) रेटजेल
Ans. (d)
7. 'ज्योग्राफिया जेनरालिस के लेखक कौन है?
(a) सेपुल
(b) वारेनियर
(c) रेटजेल
(d) डार्विन
Ans. (b)
8. 'एन्थ्रोपोज्योग्राफी' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रेटजेल
(b) टिंगटन
(c) सेंपल
(d) जींस बुन्स
Ans. (a)
9. 'सम्भववाद' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने किया?
(a) बिहाल डि लो ब्लाश
(b) लुसियन फेवरे
(c) फ्रांसिस बेकन गुन्हा
(d) जीन
(b) Ans.
10. 'मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्ध का अध्ययन है।' ये किसने कहा है?
(a) रीटर
(b) रेटजेल
(c) कुमारी सेम्पल
(d) टेलर
Ans. (c),
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?
(a) यात्रियों के विवरण
(b) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(c) प्राचीन मानचित्र
(d) प्राचीन महाकाव्य
Ans. (b)
12. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?
(a) समाकलनात्मक अनुशासन
(b) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर-संबंधों का अध्ययन
(c) द्वेधता पर आश्रित
(d) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रासंगिक नहीं
Aris.(c)
13. आधुनिक मानव भूगोल के जनक हैं.....
(a) फ्रेडरिक रैटजेल
(b) वारेनियस
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) एलेन सेम्पल
Ans.(a)
14. 'नियतिवाद' के विचारक कौन थे?
(a) ई० काण्ट
(b) हम्बोल्ट
(c) रीटर
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
15. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
(a) मानव बुद्धिमता
(b) प्रौद्योगिकी
(c) लोगों के अनुभव
(d) मानवीय भाईचारा
Ans.(a)
16. भूगोल का जनक माना जाता है
(a) यूनान को
(b) एशिया को
(c) अफ्रीका को
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
17. "रूको और जाओ' 'निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी?
(a) रेटजेल
(b) हम्बोल्ट
(c) ब्लाश
(d) टेलर
Ans. (d)
18. व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं?
(a) सामान्य भूगोल
(b) विशिष्ट भूगोल
(c) मानव भूगोल
(d) जीव भूगोल
Ans. (c)
19. मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की को कहते हैं।
(a) रोका
(b) मिल्पा
(c) लादांग
(d) झून
Ans. (b)
20. 'मानव भूगोल विचारकों के विकास की अभिव्यंजना है, न कि भौगोलिक ज्ञान के विस्तार और खोज का कोई तत्कालिक है।' यह परिभाषा किसने दी?
(a) जीन ब्रून्श
(b) विडाल ला ब्लाश ने
(c) हंटिंगटन ने
(d) फ्रेडरिक रेटोल ने
Ans. (b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें