किशनगंज की स्थिति
मुख्यालय (Headquarters) – किशनगंज
मंडल (Division) – किशनगंज
क्षेत्रफल (Area) – 1,884 किमी²
भाषा (Language) – हिंदी
सीमा रेखा
पूर्व में – पश्चिम बंगाल
पश्चिम में – अररिया
उत्तर में – पश्चिम बंगाल और नेपाल
दक्षिण में – पूर्णिया जिला और पश्चिम बंगाल
राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) NH-31
नदियाँ (Rivers) - महानन्दा
किशनगंज की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Kishanganj)
विधानसभा सीट (Assembly Seat) – 4 ( किशनगंज , बहादुरगंज , ठाकुरगंज , कोंचाधावन )
लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) – 1 (किशनगंज )
बेगुसराय की जनसंख्या (Population of Begusarai)
कुल जनसंख्या (Total Population) – 107,076
पुरुष जनसंख्या (Male Population) – 55,688
महिला जनसंख्या (Female Population) – 51,388
साक्षरता दर (Literacy Rate) – 64.24%
पुरुष साक्षरता (Male Literacy) –71.7%
महिला साक्षरता (Female Literacy) – 56.3%
बेगुसराय के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Begusarai)
प्रमुख उद्योग : जूट एवं पटसन उद्योग
प्रमुख फसलें : धान , गेहूँ , पटसन आदि
दर्शनीय स्थल : नगण्य
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
किशनगंज बिहार का एक शहर है। यह किशनगंज जिला का मुख्यालय है।
बिहार की राजधानी पटना से 425 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित यह जगह पहले कृष्णाकुंज के नाम से जाना जाता था।
बंगाल, नेपाल और बंगलादेश की सीमा से सटा किशनगंज पहले पुर्णिया जिले का अनुमंडल था।
बिहार सरकार ने 14 जनवरी 1990 को इसे पूर्ण रूप से जिला घोषित कर दिया।
पर्यटन की दृष्टि से यहां पर पर्यटक खगरा मेला, नेहरु शांति पार्क, चुर्ली किला जैसे जगह घूम सकते है।
यहां से पानीघाट, गंगटोक, कलिंगपोंग, दाजर्लिंग जैसे पर्यटन स्थल भी कुछ ही दूरी पर स्थित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें