7वें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी और वीटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किये जाने से नाराज छात्रों के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुलिस ने डाकवंगला चौराहे पर जमकर लाठियां भांजीं, जिसमें 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल कई लोगों का इलाज जहां पीएमसीएच में चल रहा है, वहीं कई अन्य अस्पतालों में भर्ती कराये गये । हैरत की वात तो यह रही कि एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह ने लाठी से एक प्रदर्शनकारी की वेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच का आदेश देते हए इसकी रिपोर्ट दो दिनों के अंदर तलव की है। बताया जाता है कि अपनी मांगों को लेकर वडी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से सरकार के विरोध में नारेवाजी करते हुए राजभवन मार्च निकाला।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने वाटर कैनन और भारी संख्या में पुलिस वल की तैनाती कर रखी थी। प्रदर्शनकारियों के डाकवंगला चौराहे पर पहुंचते ही वहां मौजूद दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस वल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके वाद अभ्यर्थियों और पुलिस के वीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते पुलिस ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस की ओर से अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरातफरी मच गयी। पुलिस के जवानों ने दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को पीटना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। एक युवक दीपांकर गौरव ने वताया कि एक शिक्षक अभ्यर्थी ने प्रदर्शन के दौरान अपने हाथ में तिरंगा ले रखा था। वावजूद वहां ड्यूटी पर तैनात एडीएम केके सिंह ने लाठी से उस युवक की वेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उसे इतना पीटा गया कि उसके मुंह से खून वहने लगा। वह युवकतिरंगे से अपना सिर वचाने की कोशिश कर
रहा था | वाद में एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथों से तिरंगा छीन लिया। इस वीच, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने टीईटी अभ्यर्थियों के हुई पिटाई के मामले की जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने उप
सूचना जिलाधिकारी से वात की और स्थिति का जायजा 1 |
मिलते ही मैने लिया। जिलाधिकारी ने मुझे सूचित किया कि घटना की जांच की गई है और उसमें एक दंडाधिकारी को एक आंदोलनकारी को पीटते हए देखा गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर दंडाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उपमुख्यमंत्री ने सभी आंदोलनकारी अथ्यर्थियों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है ।
दोषी मजिस्ट्रेट पर होगी कार्रवाई
पटना (एसएनबी)। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सीटीईटी और वीटीईटी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठीचार्ज मामले का गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें