1. 'तू जिन्दा है तो जिन्दगी की जीत में यकीन कर' यह पंक्ति किस कविता की है?
(A) पीपल
(B) खुशबू रचते हैं हाथ
(C) सुदामा चरित
(D) तू जिन्दा है तो ..........
2. "तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। बिल्कुल न डरना। " यह किसने कहा ?
(A) हामिद ने
(B) मोहसिन ने
(C) नूरे ने
(D) महमूद ने
3. 'ईदगाहे' शीर्षक पाठ में, सम्मी ने क्यों लिया ?
(A) धोबिन
(B) खंजरी
(C) भिश्ती
(D) सिपाही
4. 'सिंजदे' शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) जला हुआ
(B) सम्मान में सर झुकाना
(C) पिछला
(D) नजर
5. किस कविता में बाधाओं से जूझते हुए उन कर्मशील लोगों की बात कही गई है, जो सभ्यता संस्कृति का निर्माण करते हैं ?
(A) बिहारी के दोहे
(B) बच्चे की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) कबीर के दोहे
6.बालगोबिन भगत का बेटा कैसा था ?
(A) तेजतर्रार
(B) निकम्मा
(C) कामकाजी
(D) सुस्त और बोदा
7. बालगोबिन भगत रोने के बदले उत्सव मनाने को किसे कहते हैं ?
(A) पतोहू को
(B) बेटी को
(C) पत्नी को
(D) पड़ोसी को
8.'बालगोबिन भगत' शीर्षक पाठ के रचयिता कौन है ?
(A) आचार्य शिवपूजन सहाय
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) कामता प्रसाद सिंह 'काम'
(D) रामधारी सिंह 'दिनकर'
9.'हुंडरू का जलप्रपात' शीर्षक पाठ में जहाँ घनघोर धारा गिरती है, वहाँ पानी कितना फुट ऊपर उछलता है ?
(A) 40 फुट
(B) 20 फुट
(C) 30 फुट
(D) 10 फुट
10. "पत्थर का अंतस्थल जैसे पिघलकर बह रहा है, वैसे यदि मनुष्यों का अंतर द्रवित होकर बहने लगता तो संसार से कलह, कपट, स्वार्थ और छीना-झपटी का अंत हो जाता। " यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ से है ?
(A) ठेस
(B) बालगोबिन भगत
(C) खेमा
(D) हुंडरू का जलप्रपात
11. किसको कपूर के साथ रखने पर सुगंध जाता रहता है ?
(A) हींग को
(B) तेल को
(C) गुड़ को
(D) पानी को
12. खेती-बारी के समय, गाँव के किसान किसकी गिनती नहीं करते थे ?
(A) शिवधर की
(B) सिरचन की
(C) रामकिशुन की
(D) लोचन की
13. पंचानन्द चौधरी किस टोले के थे ?
(A) कुम्हार टोले के
(B) नाई टोले के
(C) ब्राह्मण टोले के
(D) चौधरी टोले के
14. 'साध्य' शब्द का क्या अर्थ
(A) बगीचा
(B) तेज चाल
(C) परेशानी
(D) लक्ष्य
15. "जपमाला, छापै, तिलक सरै न एको कामु । -काँचै नाचै वृथा, साँचै राँचै रामु" यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ? मन
(A) बिहारी के दोहे
(B) कबीर के पद
(C) सुदामा चरित
(D) कर्मवीर
16. भज्जू महाजन की बेटी किसकी बात सुनकर तिलमिला उठी ?
(A) मंझली भाभी की
(B) सिरचन की
(C) बड़ी भाभी की
(D) भानू की
17. 'ठेस' शीर्षक पाठ में, माँ की दुलारी बहू कौन है ?
(A) बड़ी भाभी
(B) श्याम भैया की पत्नी
(C) मंझली भाभी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बच्चे किसकी भलाई करने की प्रार्थना ईश्वर से करते हैं ?
(A) अमोरों को
(B) गरीबों की
(C) शक्तिशाली को
(D) बहादुर की
12. अशोक का शस्त्र ल्याय' शीर्षक पाठ में, किसने कहा कि "कल या तो कलिग के दुर्ग के फाटक खुल जाएँगे या मगध की सेना वापस चली जाएगी।"
(A) द्वारपाल
(B) संवाददाता ने
(A) मैदान में
(C) मंदिर में
20. कलिंग महाराज की कन्या पद्मा अपनी स्त्रियों की सेना के साथ कहाँ चली जाती हैं ?
(A) मैदान मे
(B) पहाड़ पर
(C) मंदिर मे
(D) सेनापति ने
21. "जिस मनुष्य के हृदय में ईर्ष्या घर बना लेती है, वह उन चीजों से आनंद नहीं उठाता, जो उसके पास मौजूद हैं" यह वरदान किसका है ?
(A) ईर्ष्या
(B) आनंद का
(C) दुःख का
(D) सुख का
22. ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम क्या है ?
(A) बड़ाई
(B) निंदा
(C) खुशी
(D) भलाई
23. मनुष्य के पतन का कारण क्या है ?
(A) अत्यधिक कर्मशील
(B) आलस
(C) सद्गुणों का ह्रास
(D) बीमारी
24. "बाजार की मक्खियों किसका कथन है?
(A) रूसो का * को छोड़कर एकांत की ओर भागो। "
(B) टाल्सटाय का
(C) विवेकानन्द का
(D) नीत्से का
25. "सतगुरु धारा निर्मल बाहै, वामैं काया धोई रे ।" की पंक्ति है ? किस कविता
(A) कबीर के पद
(B) बच्चे की दुआ
(C) कर्मवीर
(D) झाँसी की रानी
26. 'दीदी की डायरी' शीर्षक पाठ में माँ के पास रात-भर कौन बैठी रही ?
(A) दीदी
(B) मंजु
(C) सईदा
(D) नीलू
27. 'सत्य के प्रयोग' शीर्षक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) दयानन्द सरस्वती
28. 'पीपल' शीर्षक कविता में पीपल पेड़ के कोटरों में किनके घर हैं ?
(A) जन्तुओं के
(B) मानवों के
(C) परियों के
(D) पंछी और गिलहरियों के
29. "संध्या को अब दिन जाता ढल सूरज चलते हैं अस्ताचल कर में समेट किरणें उज्ज्वल" किस कविता की पंक्ति है ?
(A) पीपल
(B) राह भटके हिरन के बच्चे को
(C) बिहारी के दोहे
(D) कबीर के पद
30. बगीय समाज में दूध, मिसरी की तरह कौन घुल-मिल जाते थे ?
(A) बदव बनारसी
(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(C) वंशीधर श्रीवास्तव
(D) प्रेमचन्द
31. 'खेमा' शीर्षक पाट में चाय बनाने की भट्टी के साथ लगा पंखा किस रंग का था ?
(A) हरा रंग
(B) लाल रंग
(C) वंशीधर श्रीवास्तव
(D) नीला रंग
32. खया के माता पिता ने अपने चारों बच्चों को क्यों बेच दिया ?
(A) पैसे के लिए।
(B) बीमारी के कारण।
(C) गरीबी के कारण।
(D) भरण-पोषण के दायित्व से मुक्त होने के लिए।
33. कविता की पंक्ति को निम्नलिखित शब्द मे पूरा गढ़ कटे-पिटे
(A) सिर
(B) काला रंग
(C) पैर
(D) मुँह
34. गुड़िया पढ़-लिखकर क्या बनना चाहती है ?
(A) चिकित्सक
(B) नर्स
(C) अध्यापिका
(D) इनमें से कोई नहीं
35. जैनव खानम किसकी पोती है ?
(A) मोहम्मद सिराज की
(B) जुम्मन मियाँ की
(C) करीम खाँ की
(D) मोहम्मद अब्दुल रहमान की
36. कर्पूरी ठाकुर किस पार्टी के टिकट पर प्रथम आम चुनाव में विजयी रहे ?
(A) सोशलिस्ट पार्टी के
(B) कांग्रेस समाजवादी दल के
(C) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के
(D) भारतीय समाजवादी पार्टी के
37. निम्न में कौन सी कविता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती है ?
(A) तू जिन्दा है तो
(B) झाँसी की रानी
(C) पीपल
(D) खुशबू रचते हैं हाथ
(A) कैनिंग
38. निम्नलिखित में कौन सा अंग्रेज लेफ्टिनेंट लक्ष्मीबाई को परास्त करने झाँसी पहुँचा ?
(A) कैनिंग
(B) वॉकर
(C) जार्ज एनसोन
(D) पैट्रिक ग्रांट
39. 'चिकित्सा का चक्कर' की फीस कितनी थी ? शीर्षक पाठ में डॉक्टर चूहानाथ कातर जी
(A) पाँच रुपए
(B) सात रुपए
(C) आठ रुपए
(D) दस रुपए
40. 'एहतियात' शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) समूह
(B) बेहाल
(C) मोहक
(D) सावधानी
41. 'दीदी की डायरी' शीर्षक पाठ में 5 जनवरी, 97 का दिन दीदी का कैसा बीता ?
(A) उदासी में बीता
(B) खुशी में बीता
(C) परेशानी में बीता
(D) सावधानी
42. 'पीपल' शीर्षक कविता में ऊँचे टीले से वसुधा पर क्या झरती है ?
(A) पत्थर
(B) निर्झरिणी
(C) दूध
(D) कीड़े-मकोड़े
43. 'दीदी की डायरी' शीर्षक पाठ में माँ को कब से मलेरिया है ?
(A) परसो रात से
(B) पिछले सप्ताह से
(C) कल रात से
(D) एक महीने से
44. 'दीनबन्धु निराला' शीर्षक पाठ में वेलूर मठ में प्रतिवर्ष किनकी जयन्ती तथा पुण्य स्मृति तिथियों पर दरिद्र नारायण को विधिवत् भोजन कराया जाता था ?
(A) दयानन्द सरस्वती की।
(B) राजा राम मोहन राय
(C) महात्मा गांधी
(D) परमहंस जी और विवेकानन्द जी की।
45. स्वाभाविक रीति से बंगला बोलने वाला व्यक्ति किसका आत्मीय बन जाता है ?
(A) बंगाली बंधुओं का
(B) पंजाबी बंधुओं का
(C) मद्रासी बंधुओं का
(D) गुजराती
46. "मेरे पैर जलते हैं, चप्पल ला दो काका किसने कहा ?
(A) भग्गू ने
(B) खेमा ने
(C) जग्गू
(D) भीमा
47. खेमा के पिता से मिलने कौन गाँव जा पहुँचा ?
(A) पड़ोसी
(B) सेठ जी
(C) लेखक
(D) कसारा
48. महज समृद्धि के सौन्दर्य की अभ्यस्त दृष्टि से अलग 'खूशबू रचते हैं हाथ' शीर्षक कविता में किसकी गरिमा का उद्घाटन है ?
(A) निष्क्रिय व्यक्ति की
(B) खुशबू की
(C) आलसी व्यक्ति की
(D) सक्रिय श्रम की
49. 'हौसले की उड़ान' शीर्षक पाठ में कदम की माता जी का क्या नाम है ?
(A) शांति देवी
(C) सुशीला देवी
(B) पंजाबी बंधुओं का
(B) शीला देवी
(D) मंजु देवी
50. कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री कितनी बार बने ?
(A) चार बार
(B) दो बार
(C) छह बार
(D) एक बार
प्रिय विद्यार्थियों आप इसका उत्तर खोज रहे होंगे आप अगले दिन इस पेज पर इसका उत्तर मिलेगा आज अपनी नोटबुक में टेस्ट दे दीजिए अगले दिन मिलाइए कि कितना सही हुआ है और कमेंट कीजिए ऐसे ही मॉक टेस्ट रोजाना अपलोड होगा सभी विषयों का धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें