राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर सरकार की ओर से बहाली के लिए विज्ञापन जारी नहीं करने के विरोध में सोमवार से फिर अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। जबकि सरकार ने 26 मई को ही जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने से संबंधित शिड्यूल जारी की गई थी। ऐसे में अब आंदोलन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। ये बातें इस दौरान धरना-प्रदर्शन के अलावा आमरण अनशन भी किये जाएंगे। ये बातें बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव न कही। उन्होंने सरकार जानबूझ कर टालमटोल का आरोप लगाया। सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर सोमवार से शिक्षक अभ्यर्थी आन्दोलन करेंगे।
राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के 75 हजार पद रिक्त, आदेश के बावजूद जुलाई में नहीं जारी किया गया विज्ञापन पूर्व में आंदोलन होने पर जारी किया गया था शिड्यूल: दिपांकर गौरव ने बताया कि इससे पहले भी प्रारंभिक से युवा शिक्षक संघ के तत्वावधान में सात से 28 मई तक गर्दनीबाग में आंदोलन किया गया था। राज्य सरकार की ओर से 26 मई को प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश की ओर से पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में मूल कोटि और स्नातक कोटि के शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए आदेश जारी किए गए थे। जिसमें 31 मार्च 22 की स्थिति के अनुसार विद्यालयवार और नियोजन इकाईवार रिक्त पदों की गणना करने का निर्देश 30 जून तक दिया गया था। उसके बाद जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी से रिक्त पदों के सापेक्ष रोस्टर बिन्दु का क्लीयरेंस 15 जुलाई और नियोजन इकाईवार एवं कोटिवार रिक्त पदों को विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई थी। तत्पश्चात नियोजन की प्रक्रिया से संबंधित अन्य गतिविधियों को संपादित करने के लिए विस्तृत सूचना का विज्ञापन जुलाई अंत तक जारी करने की बात भी शामिल थी। हकीकत यह कि जुलाई समाप्त हो गया लेकिन अब तक विद्यालयवार और नियोजन इकाईवार रिक्त पदों की गणना का अधिकारिक निर्देश भी जारी नहीं किए गए हैं। जबकि शिक्षा विभाग की ओर से 26 मई को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को जारी आदेश में इसे 30 जून तक ही पूरा करने का समय निर्धारित की गई थी।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय एवं पुष्पलता यादव ने बताया कि सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक की विज्ञप्ति अतिशीघ्र जारी करने की मांग को लेकर सोमवार से अलग अलग जिलों के हजारों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन करेंगे। नेताद्वय ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 75 हजार शिक्षकों की रिक्ति है।
1/1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें