प्रश्न 1. किसी चालक का प्रतिरोध किन-किन बातों पर निर्भर करता है ?
उत्तर-किसी चालक का प्रतिरोध निम्नांकित बातों पर निर्भर करता है ।
(i) चालक की लम्बाई पर
(ii) चालक के अनुप्रस्थ कार्य के क्षेत्रफल पर
(iii) चालक के स्वभाव पर
अगर प्रतिरोध R है तो Ra l/a
Ra l/a
R=pL/a, जहाँ p एक नियतांक जो चालक के स्वभाव पर निर्भर करता है ।
प्रश्न 2. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत क्या है ? कोई दो उदाहरण दें । उत्तर-वैसी ऊर्जा स्रोत जिन्हें खर्च करने के बाद पुनः प्राप्ति नहीं होती है । अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कही जाती है। जैसे कोयला, पेट्रोल आदि अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ।
प्रश्न 3. उत्तल लेंस और अवतल में अन्तर स्पष्ट करें।
उत्तल लेंस अवतल लेंस
1. इसका अववर्तन सतह उभरा होता 1. इसका अपवर्तक सतह धसा होता है ।
2. इसमें वास्तविक और आभासी दोनों प्रकार के 2.इनमें केवल आभासी प्रतिबिम्ब बनता
प्रतिबिम्ब बनते हैं है
3. उत्तल लेंस के बीच का भाग मोटा 3.इसका बीच का भाग पतला और किनारे किनारा पतला होता है । का भाग मोटा होता है
प्रश्न 4. सरल सूक्ष्मदर्शी क्या है ? इसका एक किरण आरेख खींचे।
सरल सूक्ष्मदर्शी मात्र एक उत्तल लेंस होता है । इसके उपयोग से छोटी वस्तु बड़ी दिखाई पड़ती है ।
प्रश्न 5. विद्युत मोटर का क्या सिद्धान्त है ?
उत्तर - विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपान्तरित किया जाता हैं
प्रश्न 6. एमीटर और वोल्ट मीटर के उपयोग बताएँ।
उत्तर-एमीटर के उपयोग-विद्युत परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा की माप आमीटर से की जाती है। यह विद्युत परिपथ में श्रेणीबद्ध संयोजित रहता है ।
वोल्ट मीटर का उपयोग विद्युत परिपथ के दो बिन्दुओं की विभवान्तर की माप वोल्ट मीटर से किया जाता है । यह विद्युत परिपथ में पार्श्वबद्ध संयोजित रहता है ।
प्रश्न 7. आँख की समंजन क्षमता का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर- अभिनेत्र लेंत्र की वह क्षमता, जिसके द्वारा विभिन्न दूरियों पर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने के लिए लेंस की फ़ोकस दूरी को कम अथवा अधिक किया जाता है, समंजन क्षमता कहलाती है। सामान्य दृष्टि के लिए, युवा-वयस्कों में समंजन 25 cm तथा अनन्त के बीच होता है, इसलिए समंजन क्षमता 4 डाइऑप्टर होती है
प्रश्न 8. भूऊष्मीय ऊर्जा क्या है ?
उत्तर- पृथ्वी के सतह के नीचे गर्म जल स्रोतों से उत्पन्न ऊर्जा को भूऊष्मीय ऊर्जा कहते हैं ।
चित्र F1 और F2 के बीच स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब फोकस दूरी के एक उत्तल लेंस से OA दूरी पर वस्तु AB है । लेंस द्वारा वस्तु AB का वास्तविक प्रतिबिम्ब A'B' बनता है ।
प्रतिबिम्ब A'B' की लेंस से दूरी OA' है । प्रतिबिम्ब बनाने के लिए किरण (I) और किरण (II) का सहरा लिया गया है । आरेख से स्पष्ट है कि OL = AB
AABO और AOA'B' समरूप है ।
ALOF2 और AF2A'B' समरूप है ।
""" AABO और AOA'B' समरूप है ।
अतः AB OA A'B' OA'
ALOF2 और AF2A'B' समरूप है ।
अतः OL OF, A'B' F2A' या AB OF, AB AF2
अब समीकरण (i) और (ii) से,
OA_OF_ OA' A'F OF 2 OA'-OF₂
समीकरण (III) में चिन्ह परिपाटी का उपयोग करते हुए 4, v और का मान रखने पर
u/v= f/ v-v
या, -uf - vf = vf या, uf - vf = uv
दोनों पक्षों में से भाग करने पर
uf /uvf - vf/vfu= vu/uvf या
अतः दर्पण सूत्र की स्थापना हो जाती है ।
प्रश्न 10. समझाएँ कि कैसे जल ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है ? जल ऊर्जा के दो लाभ भी लिखें ।
उत्तर-जल विद्युत- बहते हुए जल की शक्ति के उपयोग से विद्युत का उत्पादन ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों में प्रमुख है । तेज बहती नदी के जल को एक ऊँचे बाँध में एकत्र कर लिया जाता है । डैम के दूसरी तरफ कई मीटर नीचे टरबाइन होता है, जो जेनरेटर से जुड़ा होता है । बांध के गेट से बहते हुए जल में शक्ति होती है जिससे टरबाइन चलता है और विद्युत का उत्पादन होता है । जल विद्युत से प्राप्त ऊर्जा भी नवीकरणीय ऊर्जा है । का चौथाई भाग जल ऊर्जा से लाभ
(i) इससे हमें कुल प्राप्ति ऊर्जा प्राप्त होता है ।
(ii) जल ऊर्जा से हम अपने घरों में विद्युत मोटर जनित्र पंखा तथा लाइट जलाते हैं। सड़कों पर रोड लाइट के रूप में भी इसका उपयोग होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें