अगर आप भी अपने छोटे बच्चे को मोबाइल देकर बहला रहे हैं तो सतर्क हो जाएं।
आप उसको कम उम्र में अधिक स्क्रीन टाइम के साथ आंखों का रोग, मोटापा, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, चिड़चिड़ापन भी दे रहे हैं।
अभिभावकों में जानकारी के अभाव के कारण बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है।
डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ) के शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि पांच वर्ष तक के 98.7 प्रतिशत बच्चे मोबाइल और गैजेट लखनऊ स्थित डा. आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान में किया शोध अध्ययन में पांच वर्ष तक की आयु के 660 बच्चों को किया गया शामिल बच्चों के साथ उनके माता-पिता का स्क्रीन टाइम भी बहुत ज्यादा के लती हैं।
बाल रोग विभाग की डा. नेहा ठाकुर, कम्युनिटी मेडिसिन के डा. अरविंद कुमार, डा. एसडी कांडपाल और रिसर्च असिस्टेंट देवेश ने दो वर्षों तक लखनऊ और आसपास के जिलों में पांच वर्ष तक के 660 बच्चों तथा उनके अभिवावकों पर सर्वे किया।
डा. अरविंद कुमार ने बताया कि इस सर्वे में कुल 98.7 प्रतिशत बच्चों में स्क्रीन टाइम (मोबाइल पर बिताया गया समय) एक घंटे से अधिक पाया गया।
मोबाइल व टीवी पर बच्चों का स्क्रीन टाइम एक दिन में पांच घंटे तक रिकार्ड किया गया। माता-पिता का स्क्रीन टाइम औसतन 6.4 घंटे का रहा।
अभिभावकों को भी लत मोबाइल फोन के साथ व्यस्त बच्चे (फाइल फोटो)।
रायटर 66 प्रतिशत परिवारों को स्क्रीन टाइम सीमित रखने के बारे में पता ही नहीं था।
लगभग 50 प्रतिशत परिवारों ने माना कि खाली समय में वे घंटों टीवी और मोबाइल पर होते हैं।
तीन-चौथाई परिवारों ने माना कि उन्होंने बच्चों का स्क्रीन टाइम दो वर्ष की उम्र से पहले ही शुरू कर दिया था। इसके अलावा 65 प्रतिशत परिवार बच्चों को खाना खिलते समय स्क्रीन टाइम देते हैं।
दो वर्ष की उम्र से पहले बच्चों को स्क्रीन यानी मोबाइल और अन्य गैजेट के संपर्क में नहीं आने देना चाहिए।
रामांशी मिश्रा • लखनऊ
99% of five year olds addicted to mobiles, prone to many diseases
If you too are seducing your small child by giving a mobile, then be alert.
You are also giving him eye disease, obesity, diabetes, high blood pressure, irritability along with more screen time at a young age.
Due to lack of information among parents, mobile addiction among children is increasing.
Researchers of Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences (Lucknow) found in research that 98.7 percent of children up to five years of age were mobile and gadgets. Included: Children take a lot of screen time along with their parents.
Dr. Neha Thakur of Pediatrics Department, Dr. Arvind Kumar of Community Medicine, Dr. SD Kandpal and Research Assistant Devesh conducted a survey on 660 children up to five years of age and their parents in Lucknow and adjoining districts for two years.
Dr. Arvind Kumar said that in this survey, screen time (time spent on mobile) was found to be more than one hour in 98.7 percent of children.
Screen time of children on mobile and TV was recorded for five hours in a day. Parents' screen time averaged 6.4 hours.
Parents too busy children with addiction mobile phones (file photo).
Reuters: 66% of households were not aware of limiting screen time.
About 50 percent of the households admitted that they are on TV and mobile for hours in their spare time.
Three-quarters of households admitted that they had started children's screen time before the age of two. Apart from this, 65 percent of families give screen time to children while feeding.
Before the age of two, children should not be allowed to come in contact with screens i.e. mobiles and other gadgets.
Ramanshi Mishra • Lucknow
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें