प्रश्न . गैल्वनीकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर-लोहे को बनी वस्तुओं को पिघले हुए जिंक में डुबो देने से या विद्युत विधि द्वारा लोहे पर एक बारीक जिंक की परत चढ़ाने की प्रक्रिया गैल्वनीकरण
कहलाती है।
प्रश्न . एक वात्याभट्टी की उत्पादन क्षमता कितनी होती है ?
उत्तर-एक वात्याभट्टी (Blast Furnace) में प्रतिदिन 3000 से 4000 टन तक लोहा उत्पन्न किया जा सकता है। एक बार प्रारंभ होने के बाद वात्याभट्टी लगातार 5 वर्ष तक चलती रहती है।
प्रश्न . धातु किसे कहते हैं ?
उत्तर-आवर्त सारणी के बायीं तरफ तथा मध्य में रखे जाने वाले तत्त्व धातु कहलाते हैं, जिनमें धात्विक चमक होती है। वे प्रायः तन्य, आघातवर्घ्य, विद्युत् और ऊष्मा की सुचालक, दृढ़ और अधिक घनत्व वाली होती हैं। इनके ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के होते हैं। लोहा, सोना, चाँदी, ताँबा, प्लैटिनम आदि धातुओं के उदाहरण हैं
प्रश्न . 24 कैरेट सोना क्या है ?
उत्तर-शुद्ध सोने को 24 कैरेट कहते हैं तथा ये काफी नर्म होता है। इसलिए आभूषण बनाने के लिए ये उपयुक्त नहीं होता है। इसे कठोर बनाने के लिए चाँदी या कॉपर के साथ मिलाया जाता है। हमारे देश में प्रायः आभूषण बनाने के लिए 22 कैरट सोने का उपयोग होता है। इसका मतलब है कि 22 भाग शुद्ध सोने में
2 भाग कॉपर या चाँदी मिश्रित किया जाता हैं
प्रश्न . हाइड्रोजन गैस के भौतिक गुण लिखिए।
उत्तर-हाइड्रोजन गैस के भौतिक गुण-
(i) यह रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन गैस है।
(ii) पानी में यह बहुत कम घुलनशील है। यह 100 cm' पानी में लगभग 2 cm घुलती है।
(iii) यह अति ज्वलनशील गैस है।
(iv) यह वायु से बहुत हल्की होती है।
(v) यह लिटमस-पत्र के प्रति उदासीन रहती है
प्रश्न . एल्युमिनियम तथा लोहा जल के साथ किस प्रकार अभिक्रिया करते हैं?
उत्तर-एल्युमिनियम तथा लोहा जैसे धातु न तो ठंडे जल के साथ और न ही गर्म जल के साथ अभिक्रिया करते हैं, परंतु भाप के साथ अभिक्रिया करके यह धातु ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन प्रदान करते हैं।
2AI(s) + 3H,O(g) →Al,O,(s)+3H,(8)
3Fe(s)+3H,O(g)- → FeOR(S) +3H,g)
प्रश्न . सल्फर प्रकृति में किस अवस्था में मिलता है ? उसके खनिजों के नाम लिखिए।
उत्तर-सल्फर प्रकृति में मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्थाओं में मिलता है। प्राकृतिक सल्फर के बड़े-बड़े भंडार पाए जाते हैं। यौगिकों के रूप में भी यह प्राप्त
होता है।
सल्फर के खनिज हैं-
(i) सिनेबार (HgS)
(ii) जिंक ब्लैंड (ZnS)
(iii) कॉपर पाइराइट (CuFes.)।
प्रश्न . कांस्य तथा डयूरेलियम में पाई जानेवाली धातुओं को लिखें।
इन मिश्र धातुओं के उपयोग को बताएँ।
उत्तर-ब्रांज (कांस्य)-इसमें 90% कॉपर तथा 10% टिन होता है। यह मूर्तियाँ, तगमे, सिक्के तथा भोजन पकाने वाले बर्तन बनाने में काम आता है।
ड्यूरेलियम—इसमें 95% ऐलुमिनियम, 4% कॉपर, 0.5% मैग्नीशियम तथा 0.5% मैंगनीज होता है। यह हवाई जहाज के भाग, अंतरिक्ष उपग्रह तथा रसोई के
बर्तन बनाने में काम आता है।
प्रश्न . दैनिक जीवन में धातुएं किन-किन रूपों में प्रयोग होती हैं ?
उदाहरण सहित लिखें।
उत्तर-(i) शुद्ध धातु-सोना, चांदी, तांबा तथा ऐलुमिनियम शुद्ध धातुएँ हैं।
(ii) मिश्र धातु-एक धातु का दूसरी धातु अथवा अधातु के साथ मिश्रण, "मिश्र धातु" कहलाता है। तांबा, कांसा, बैल मैटल तथा जिस्त की मिश्र धातु है। यौगिक बहुत-सी धातुओं के यौगिक दैनिक जीवन में प्रयोग होते हैं।
कॉपर सल्फेट (Cuso.), सोडियम बाइ-कार्बोनेट (NaHCO.), सोडियम क्लोराइड (NaCl) इत्यादि । यौगिक मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें