नेशनल टीचर अवॉर्ड-2021: शिक्षा
मंत्रालय ने जारी की सिलेक्ट हुए टीचर्स
की लिस्ट, इस साल देशभर के 44 टीचर्स
को अवॉर्ड देंगे राष्ट्रपति
शिक्षा मंत्रालय ने इस साल नेशनल टीचर अवॉर्ड-
2021 के लिए सिलेक्ट हुए टीचर्स की लिस्ट
जारी कर दी है। इस साल देश के कुल 44 टीचर्स
को इस नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद सभी सिलेक्टेड टीचर्स को 5
सितंबर को टीचर्स डे क मौके पर अवॉर्ड देंगे।
अवॉर्ड के लिए शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय
चयन समिति/केंद्रीय पुरस्कार समिति द्वारा किया
जाता है।
उत्तर प्रदेश के दो टीचर चयनित किये गए हैं
इस साल नेशनल टीचर अवॉर्ड- 2021 के लिए
सिलेक्ट हुए टीचर्स में से दो उत्तर प्रदेश से हैं।
वहीं, अन्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र
प्रदेश, असम, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, गुजरात
और राजस्थान से शामिल हैं। इस साल पुरस्कार
पाने वालों में नौ महिला शिक्षक भी हैं।
इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,
दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और
कश्मीर, लद्दाख, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल
प्रदेश, मणिपुर,मिजोरम, त्रिपुरा,झारखंड,
केरल,तेलंगाना, कर्नाटक और पुडुचेरी राज्य के
टीचर्स भी शामिल हैं।
1 जून से 10 जुलाई रजिस्ट्रेशन हुआ रजिस्ट्रेशन
नेशनल टीचर अवॉर्ड- 2021 के लिए 1 जून से
10 जुलाई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी थी। इसके
बाद एक जूरी ने 10 अगस्त को टीचर्स के साथ
इंटरव्यू के जरिए पुरस्कार विजेताओं का चयन
किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें