एपीजे अब्दुल कलाम आजाद का पूरा नाम अबुल पाकीर जैनुल आबेदीन कलाम आजाद
इनका जन्म: 15 अक्तूबर, 1931, रामेश्वरम - मृत्यु: 27 जुलाई, 2015 शिलांग) जिन्हें डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल
कलाम के नाम से जाना जाता है, भारत के पूर्व
राष्ट्रपति, प्रसिद्ध वैज्ञानिक और अभियंता के
रूप में विख्यात हैं। इनका राष्ट्रपति कार्यकाल
25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक
रहा। इन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना
जाता है। यह एक गैर राजनीतिक व्यक्ति रहे
है। विज्ञान की दुनिया में चमत्कारिक प्रदर्शन
के कारण ही राष्ट्रपति भवन के द्वार इनके लिए
स्वत: खुल गए। जो व्यक्ति किसी क्षेत्र विशेष
में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, उसके लिए सब
सहज हो जाता है और कुछ भी दुर्लभ नहीं
रहता। अब्दुल कलाम इस उद्धरण का
प्रतिनिधित्व करते नज़र आते हैं। इन्होंने
विवाह नहीं किया है। इनकी जीवन गाथा
किसी रोचक उपन्यास के नायक की कहानी
से कम नहीं है। चमत्कारिक प्रतिभा के धनी
अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत है कि
वह सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदायों के व्यक्ति
नज़र आते हैं। यह एक ऐसे स्वीकार्य भारतीय
हैं, जो सभी के लिए 'एक महान आदर्श' बन
चुके हैं। विज्ञान की दुनिया से देश का प्रथम
नागरिक बनना कपोल कल्पना मात्र नहीं है
क्योंकि यह एक जीवित प्रणेता की सत्यकथा
है।
जीवन परिचय :अब्दूल कलाम का पूरा
नाम 'डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन
अब्दुल कलाम' है। इनका जन्म 15 अक्टूबर
1931 को रामेश्वरम तमिलनाडु में हुआ। द्वीप
जैसा छोटा सा शहर प्राकृतिक छटा से भरपूर
था। शायद इसीलिए अब्दुल कलाम जी का
प्रकृति से बहुत जुड़ाव रहा है। रामेश्वरम का
प्राकृतिक सौन्दर्य समुद्र की निकटता के
कारण सदैव बहुत दर्शनीय रहा है। इनके पिता
'जैनुलाब्दीन' न तो ज़्यादा पढ़े-लिखे थे, न ही
पैसे वाले थे। वे नाविक थे, और नियम के
बहुत पक्के थे। इनके पिता मछुआरों को नाव
किराये पर दिया करते थे। इनके संबंध
रामेश्वरम के हिन्दू नेताओं तथा अध्यापकों के
साथ काफ़ी स्नेहपूर्ण थे। अब्दुल कलाम ने
अपनी आरंभिक शिक्षा जारी रखने के लिए
अख़बार वितरित करने का कार्य भी किया
था।
संयुक्त परिवार :अब्दुल कलाम संयुक्त
परिवार में रहते थे। परिवार की सदस्य संख्या
का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है
कि यह स्वयं पाँच भाई एवं पाँच बहन थे और
घर में तीन परिवार रहा करते थे। इनका कहना
था कि वह घर में तीन झूले (जिसमें बच्चों को
रखा और सुलाया जाता है) देखने के अभ्यस्त
थे। इनकी दादी माँ एवं माँ द्वारा ही पूरे परिवार
की परवरिश की जाती थी। घर के वातावरण
में प्रसन्नता और वेदना दोनों का वास था।
इनके घर में कितने लोग थे और इनकी मां
बहुत
लोगों का खाना बनाती थीं क्योंकि घर में
तीन भरे-पूरे परिवारों के साथ-साथ बाहर के
लोग भी हमारे साथ खाना खाते थे। इनके घर
में खुशियाँ भी थीं, तो मुश्किलें भी थी। अब्दुल
कलाम के जीवन पर इनके पिता का बहुत
प्रभाव रहा। वे भले ही पढ़े-लिखे नहीं थे,
लेकिन उनकी लगन और उनके दिए संस्कार
अब्दुल कलाम के बहुत काम आए। अब्दुल
कलाम के पिता चारों वक़्त की नमाज़ पढ़ते थे
और जीवन में एक सच्चे इंसान थे।
जीवन की एक घटना :अब्दुल कलाम
के जीवन की एक घटना है, कि यह भाई-बहनों
के साथ खाना खा रहे थे। इनके यहाँ चावल
खूब होता था, इसलिए खाने में वही दिया
जाता था, रोटियाँ कम मिलती थीं। जब इनकी
मां ने इनको रोटियाँ ज़्यादा दे दी, तो इनके
भाई ने एक बड़े सच का खुलासा किया। इनके
भाई ने अलग ले जाकर इनसे कहा कि मां के
लिए एक-भी रोटी नहीं बची और तुम्हें उन्होंने
ज़्यादा रोटियाँ दे दीं। वह बहुत कठिन समय
था और उनके भाई चाहते थे कि अब्दुल
कलाम ज़िम्मेदारी का व्यवहार करें। तब यह
अपने जज़्बातों पर काबू नहीं पा सके और
दौड़कर माँ के गले से जा लगे। उन दिनों
कलाम कक्षा पाँच के विद्यार्थी थे। इन्हें परिवार
में सबसे अधिक स्नेह प्राप्त हुआ क्योंकि यह
परिवार में सबसे छोटे थे। तब घरों में विद्युत
नहीं थी और केरोसिन तेल के दीपक जला
करते थे, जिनका समय रात्रि 7 से 9 तक
नियत था। लेकिन यह अपनी माता के
अतिरिक्त स्नेह के कारण पढ़ाई करने हेतु रात
के 11 बजे तक दीपक का उपयोग करते थे।
अब्दुल कलाम के जीवन में इनकी माता का
बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। इनकी माता ने
92 वर्ष की उम्र पाई। वह प्रेम, दया और स्नेह
की प्रतिमूर्ति थीं। उनका स्वभाव बेहद शालीन
था। इनकी माता पाँचों समय की नमाज़ अदा
करती थीं।
In English
APJ Abdul Kalam Azad full name Abul Pakir Zainul Abedin Kalam Azad
Born: October 15, 1931, Rameswaram - Died: July 27, 2015 Shillong) also known as Dr. A. P.J. abdul
Known as Kalam, East of India
President, Renowned Scientist and Engineer
Famous as. his presidential term
25 July 2002 to 25 July 2007
Stayed. He is also known as Missile Man.
goes. This is a non political person
Is. Amazing performance in the world of science
It is because of them that the gates of Rashtrapati Bhavan are open to them.
opened automatically. a person in a particular area
all for the best in
becomes comfortable and nothing is rare
Lived. abdul kalam this quote
appear to represent. they
Haven't married. their life story
story of the hero of an interesting novel
is not less than. marvelous genius
Abdul Kalam's personality is so advanced that
He is a person of all religions, castes and sects
appear. This is such an acceptable Indian
who has become 'a great role model' for all
have been Country's first from the world of science
Being a citizen is not just a fantasy
Because this is the true story of a living leader
Is.
Biography: Complete of Abdul Kalam
Name 'Dr. Avul Pakir Jainullabdeen
Abdul Kalam'. He was born on 15 October
Rameshwaram took place in Tamil Nadu in 1931. island
Like a small town full of natural shade
Was. Maybe that's why Abdul Kalam
There is a lot of connection with nature. of rameshwaram
natural beauty close to the sea
The reason has always been very visible. their father
'Jainulabdin' was neither much educated nor
Had money. They were sailors, and
were very firm. His father took the fishermen's boat
Used to give on rent. their relationship
Hindu leaders and teachers of Rameswaram
They were very friendly together. by abdul kalam
to continue his early education
also did the work of distributing newspapers
Was.
Joint Family : Abdul Kalam Joint
lived in the family. family member number
can be inferred from
that he himself was five brothers and five sisters and
Three families used to live in the house. their say
was that he had three swings in the house (in which the children
put and put to sleep) used to see
Were. The whole family by their grandmother and mother
was taken care of. home environment
I was full of both happiness and pain.
How many people were there in their house and their mother
very
used to cook people's food because at home
three full-fledged families as well as outside
People also used to eat food with us. their house
I had happiness as well as difficulties. abdul
Much of his father's contribution to Kalam's life
Had an effect. Even though they were not educated,
But his passion and his values
Abdul Kalam has been very useful. abdul
Kalam's father used to offer prayers all four times.
And was a true man in life.
An incident in life: Abdul Kalam
There is an incident in the life of the brothers and sisters.
had dinner with. rice here
It was a lot, that's why given the same in food
Used to go, rotis were less available. when their
Mother gave them more rotis, so they
Brother revealed a big truth. their
The brother took them apart and told them that the mother's
There was not a single bread left for you and they
Gave more rotis. that's a tough time
and his brothers wanted Abdul
Please act responsibly. then it
could not control his emotions and
He started running towards his mother's neck. those days
Kalam was a student of class V. family to them
I received the most affection because it
was the youngest in the family. electricity in homes
was not and kerosene oil lamps were lit
used to do, whose time was from 7 to 9 at night
It was destined. But it's your mother
night to study because of extra affection
K used to use the lamp till 11 o'clock.
In the life of Abdul Kalam his mother
It has been a very important place. their mother
92 years old. that love, kindness and affection
was an icon. his nature is very polite
Was. His mother offered prayers all five times.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें