भौतिकी (Physics) दो अंक के प्रश्न उत्तर
👉 मैग्नोमीटर (Magnetometer) : यह चुम्बकीय क्षेत्र मापने वाला यंत्र है।
👉 दाबमापी (Manometer) : इससे गैसों का दाब मापा जाता है।
👉माइक्रोमीटर (Micrometer ) : यह अतिसूक्ष्म लंबाई मिलीमीटर के हजारवें भाग तक की मापने वाला यंत्र है।
👉 सूक्ष्मदर्शी (Microscope ) : यह सूक्ष्म वस्तुओं को आवर्धित कर देखने वाला यंत्र है । वाला यंत्र है।
👉माइक्रोटोम (Microtome) : यह किसी वस्तु को अत्यन्त छोटे-छोटे टुकड़े में काटने का यंत्र है।
👉नेफोस्कोप (Nefoscope) : इसकी सहायता वायुमण्डल में उपस्थित बादलों की गति एवं गति की दिशा को मापते हैं।
👉ओडोमीटर (Odometer) : यह किसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र है।
👉ओममीटर (Ohmmeter ) : यह विद्युत प्रतिरोध को मापने वाला यंत्र है।
👉ओण्डोमीटर (Ondometer) : यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने वाला यंत्र है।
👉पेरिस्कोप (Periscope ) : यह पानी के अंदर से पानी के बाहर का दृश्य देखने के काम आता है। इसका प्रयोग पनडुब्बियों में किया जाता है।
👉पायरोमीटर (Pirometer ) : यह सुदूर स्थित उच्च ताप युक्त पिण्डों का ताप ज्ञात करने का यंत्र है। सूर्य तारा का ताप इसकी सहायता से ज्ञात किया जा सकता है।
👉 फोटोग्राफिक कैमरा ( Photographic Camera) : यह किसी वस्तु का फोटो खींचने वाला उपकरण है।
👉फोनोग्राफ ( Phonograph) : यह ध्वनि लेखन एवं पुनः उत्पादन के काम आने वाला यंत्र है।
👉फोनोमीटर ( Phonometer): यह प्रकाश की तीव्रता मापने का यंत्र है।
👉फोटोमीटर (Photometer) : यह विभिन्न प्रकाश स्रोतों की तीव्रता की तुलना करने वाला उपकरण है।
👉 पोलीग्राफ (Polygraph) : यह झूठ जाँचने वाला यंत्र है।
👉• प्रक्षेपक (Projector) : यह किसी फिल्म के दृश्य को बड़े पर्दे पर प्रक्षेपित कर दर्शाने क्वाड्रैण्ट (Quadrant) : यह ऊँचाई तथा कोण मापने वाला यंत्र है।
👉•राडार (Radar) : इसकी सहायत से दूर स्थित वस्तुओं, प्रायः वायुयानों, युद्धक विमानों की दूरी एवं स्थिति को ज्ञात करता है।
👉• रेडियेटर (Radiator ) : यह स्वचालित वाहनों के इंजन को ठंडा रखने वाला यंत्र है।
👉 रेडियोमीटर (Radiometer) : यह विकिरण को मापने वाला यंत्र है।
👉 प्रशीतक (Refrigerator ) : यह किसी स्थान या कक्ष के ताप को कम करने के काम आने वाला उपकरण है।
👉 रेनगेज (Rain Gauge ) : इसकी सहाय तासे किसी स्थान पर किसी निश्चित समय में हुई वर्षा का मापन किया जाता है।
👉• रिफ्रैक्टोमीटर (Refractometer): इसकी सहायता से किसी वस्तु का अपवर्तनांक मापा जाता है।
👉रॉकेट (Rocket ) : यह किसी उपग्रह या अन्तरिक्षयान (Space Shuttle) को अन्तरिक्ष में उसकी कक्षा तक पहुँचाने वाला प्रक्षेपक है।
👉स्क्रूगेज (Screwguage) : इसकी सहायता से छोटे तारों का व्यास ज्ञात किया जाता है।
👉सीस्मोग्राफ (Seismograph) : इसकी सहायता से भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है।
👉स्पेक्ट्रोस्कोप ( Spectroscope) : यह विद्युत चुम्बकीय तरंगों के स्पेक्ट्रम को मापने का कार्य करता है।
👉स्पीडोमीटर (Speedometer) : यह किसी गतिमान वाहन की गति मापने वाला यंत्र है।
👉 स्फेरोमीटर (Spherometer) : यह किसी वक्रीय पृष्ठ की वक्रता मापने का यंत्र है।
👉स्ट्रोबोस्कोप (Stroboscope) : यह किसी आवर्त गति करने वाली वस्तु की गति को मापता है।
👉सबमेरीन (Submerine ) : यह समुद्र के अंदर डूबकर चलने वाला जलयान है।
👉टैकोमीटर (Tachometer) : यह वायुयान की गति मापने वाला यंत्र है।
👉टेलेक्स (Telex) : यह दो स्थानों के बीच समाचारों एवं संदेशों को भेजने का उपकरण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें