बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार
को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का
एडमिट कार्ड जारी कर देगी. इंटरनल
एससमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से
23 जनवरी तक व सैद्धांतिक परीक्षा
17 से 25 फरवरी तक आयोजित की
जायेगी. दोनों परीक्षाओं के लिए यही
एडमिट कार्ड मान्य होगा. एडमिट
कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardon-line.com
पर जाकर डाउनलोड कर
सकते हैं. सभी विद्यालयों के प्रधान
समिति की वेबसाइट पर जाकर अपने
यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग इन
करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर
सकते हैं. इसके बाद एडमिट कार्ड
पर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर स्टूडेंट्स
को देंगे. एडमिट कार्ड सेंटअप टेस्ट
में सफल स्टूडेंट्स के लिए मान्य है.
मैट्रिक में शामिल होंगे 16 लाख से
अधिक परीक्षार्थी: मैट्रिक वार्षिक
परीक्षा 2025 में 16 लाख से अधिक
परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए
1525 से अधिक सेंटर बनाये जायेंगे.
मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल
एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से
23 जनवरी तक होगी.
श्रुतिलेखक की सुविधा के लिए एक
सप्ताह पहले करना होगा आवेदन
: दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को लेखक
की सुविधा जिला शिक्षा पदाधिकारी
के स्तर से उपलब्ध करायी जायेगी.
लेखक की सुविधा के लिए परीक्षा
से एक सप्ताह पहले जिला शिक्षा
पदाधिकारी को आवेदन देना होगा.
एडमिट कार्ड में नहीं होगा संशोधन
: किसी भी विद्यालय प्रधान, परीक्षा
केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के निर्गत
प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा
नहीं ली जायेगी और न ही प्रवेश पत्र
में किसी प्रकार का संशोधन किया
जायेगा. परीक्षा केंद्राधीक्षक द्वारा किसी
परीक्षार्थियों के निर्गत प्रवेश पत्र में
इंटर के लिए कल से
काम करेगा कंट्रोल रूम
पटना. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10
से 20 जनवरी के बीच आयोजित की
जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन
के लिए समिति ने कंट्रोल रूप स्थापित
किया है. कंट्रोल रूम नौ जनवरी सुबह
नौ बजे से 20 जनवरी शाम छह बजे तक
काम करेगा. किसी प्रकार की शंका या
कठिनाई होने पर समिति के नियंत्रण
कक्ष में फोन नंबर 0612-2232227,
2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.
समिति ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा
परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही
परीक्षा केंद्र (गृह केंद्र) होंगे व संस्थान
के प्रधान केंद्राधीक्षक के दायित्व में होंगे.
संशोधन किया जाता है व प्रवेश पत्र
से भिन्न विषयों की परीक्षा ली जाती
है, तो वैसे विद्यालय प्रधान, परीक्षा
केंद्राधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार
कार्रवाई की जायेगी. एडमिट कार्ड
डाउनलोड करने में असुविधा होने पर
समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-
2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें