प्रधान शिक्षक डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है जानिए निर्धारित समय कब दिया गया है
आवश्यक सूचना
विज्ञापन संख्या - 25 / 2024 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों में से कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा आयोग के
Portal पर अपना वांछित प्रमाण-पत्र / कागजात गलत Upload कर देने के कारण काउंसिलिंग में कठिनाई होने सम्बन्धी सूचना शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा अपने पत्रांक- 2310, दिनांक - 19.12.2024 द्वारा आयोग को दी गयी है।
उक्त के आलोक में वैसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा अपना वांछित प्रमाण पत्र / कागजात अपलोड नहीं किया गया है, वे दिनांक - 21.12.2024 से 24.12.2024 तक पुनः आयोग के Portal पर वांछित प्रमाण-पत्र / कागजात Upload करेंगे।
अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड पर Login करने के पश्चात् अपलोड किये गये प्रति जिस पर आयोग का Watermark अंकित है, को डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें