कक्षा 9 विज्ञान भौतिक से अभ्यास गति से वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर Class 9 Science Lesson Motion Objective Questions Answers Based on NCERT Pattern Physics best question

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

विज्ञान भौतिक से कक्षा 9वीं से चैप्टर 1 गति  से वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
 प्रिय विद्यार्थियों सभी प्रश्नों का उत्तर सबसे नीचे दिया गया है वस्तुनिष्ठ प्रश्न पहले बनाएं उसके बाद उत्तर मिलाये इस चैप्टर से टोटल 47 प्रशन दिए गए हैं 
👉 • गति का वर्णन
1. निम्न में कौन सदिश नहीं है?
(A) विस्थापन
(C) त्वरण
(B) चाल
(D) भार
2. विस्थापन की दर को कहते हैं?
(A) चाल
(C) वेगं
(B) त्वरण
(D) दूरी
3. सदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है?
(A) शून्य
(B) भिन्नांक
(C) धनात्मक (D) ऋणात्मक
14. निम्नलिखित में कौन सदिश है?
(A) ताप
(C) चाल
(B) विस्थापन
(D) कार्य
5. बल तथा विस्थापन दोनों सदिश राशियाँ हैं तो
कार्य जो बल और विस्थापन का गुणनफल है
(A) सदिश है
(C) दोनों
(B) अदिश है
(D) कोई नहीं
6. एक वस्तु समान समयांतर में समान दूरी तय
करती है तब यह कहा जाता है कि वस्तु :
(A) स्थिर है
(B) एक समान चाल से चलते हैं
(C) एक समान वेग से चलते हैं
(D) एक समान त्वरण से चलते हैं
7. औसत वेग का SI मात्रक है :
(A) m/s
(C) cm/s
(B) km/s
(D) mm/s
8. किसी वस्तु का वेग समयांतर के अनुक्रमानुपाती
है तो वस्तु हाती है :
(A) एक समान चाल 
(B) एक समान वेग
(C) एक समान त्वरण 
(D) चर त्वरण
9. विस्थापन और तय की गई दूरी समान है :
(A) सरल रेखीय गति में
(B) वृत्तीय गति में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
10. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के
अनुक्रमानुपाती है तो वस्तु :
(A) का वेग शून्य है
(B) एक समान चाल से चल रही है
(C) का त्वरण अचर है
(D) वेग एक समान है
11. एक लड़का 25 km उत्तर की ओर चलकर
20 km दक्षिण की ओर उसी रास्ते लौट आता है
तो उसका विस्थापन है।
(A) 45 km
(C) 20 km
(B) 5 km
(D) 25km
👉 गति के दर का मापन
12. वेग का SI मात्रक है :
(A) m/s2
(B) km/h
(D) m/s
(C) km/s
👉 गति का ग्राफीय वर्णन
13. अचर चाल से गतिशील वस्तु की दूरी-समय
ग्राफ होता है—
(A) सरल रेखा
(B) वक्र रेखा
(C) वृत्त
(D) इनमें से कोई नहीं
14. चाल-समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक
में निरूपित किया जाता है।
(A) m 
(B) m 
(C) m 
(D) m 3
15. यदि एक कण अचर चाल से गमन करती है तो
दूरी-समय आलेख होती है:
(A) एक सरल रेखा 
(B) एक वृत्त
(C) एक बहुभुज
(D) इनमें से कोई नहीं
16. वेग-समय आलेख का ढ़ाल होती है:
(A) चाल 
(B) वेग 
(C) त्वरण 
(D) संवेग
17. दूरी (x) - समय (1) ग्राफ से प्राप्त होता है।
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. वेग (v) - समय (1) ग्राफ से प्राप्त होता है।
(A) विस्थापन
(B) त्वरण
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं '
19. त्वरण (a) - समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है।
(A) वेग में परिवर्तन (B) विस्थापन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
20. चित्र में a- 1 ग्राफ में यदि 1 = 0 पर वेग शून्य है तो 1 = 2s पर वेग.
(A) 6ms-1
(B) 8ms-1
(C) 2ms-1
(D) 4ms-1
21. दी गई आकृति में दूरी-समय आलेख दिखाया
गया है। यहाँ वस्तु : 
(A) विरामावस्था में है
(B) एक समान चाल से चल रही है
(C) एक समान वेग से चल रही है
(D) एक समान त्वरण से चल रही है
22. आकृति वेग-समय आलेख (AB) बताता है कि
वस्तु का है
(A) एक समान त्वरण
(B) एक समान मंदन
(C) एक समान चाल
(D) इनमें से कोई नहीं
23. दो राशियों का ग्राफ परस्पर सरल रेखा हो तो
दोनों राशियाँ—
(A) अचर होती है
(B) बराबर होती है
(C) अनुक्रमानुपाती है
(D) व्युत्क्रमानुपाती है
24. दिए गए दूरी-समय ग्राफ में चाल का मान है—
(A) 32m/s
(B) 5m/s
(C) 8m/s
(D) शून्य
25. दिए गए वेग-समय ग्राफ में वस्तु का त्वरण है
(A) 5. m/s 2
(B) 3 m/s²
(D) 25m/s 2
(C) 8m/s2
26. किसी कार की चाल असमान है तो इसका त्वरण होगा
(A) असमान
(B) समान
(C) समान वेग
(D) असमान वेग
27. त्वरण का मात्रक है-
(A) m/s
(C) m/s 2
(B) m/s
(D) इनमें से कोई नहीं
28. 10 ms-2 त्वरण से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी-
(A) 1 सेकेण्ड तक
(B) 2 सेकेण्ड तक
(C) = सेकेण्ड तक
(D) 25 सेकेण्ड तक
29. 20 ms' के वेग से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी
(A) 5 m 
(B) 20 m 
(C) 30 m 
(D) 35 m
30. विरामावस्था से गिराई गई गेंद प्रारंभिक
0.5 सेकेण्ड में गिरेगी
(A) 1 m
(B) 1.25 m
(C) 1/2 m
(D) 2 m
31. 18 km/h की चाल का मान SI इकाई पद्धति में
(A) 5ms-T
(B) 2 ms
(C) 1 ms
(D) 18/5 ms-1
32. 15ms की चाल से गतिशील कार में ब्रेक लगाने पर इसमें समान अवमंदन होता है और कार 20 सेकेण्ड में रूक जाती है। कार का अवमंदन है—
(A)1/4ms-2
(B) 1/2 ms-2
(C) 3/4 ms-2
(D) 18/5 ms-1
33. एक कार 20 ms-1 सेचालक ब्रेक लगाता है। जाती है, कार द्वारा तय
(A) 10 km
(B)100
(C) 40m
(D) 80
34. एक वस्तु एक समान वेग 9.8 m/s से चलती है। इसका तोरण है 
(A) शून्य
(B) 4.9m/s2
(C) 9.8m/s2
(D) 19.6m/s2
35. 36 km/h की चाल से चल रही कार 1 सेकेण्ड
में कितनी दूरी जायेगी ?
(A) 5 m 
(B) 10 m 
(C) 15 m 
(D) 20 m
36. यदि एक सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4 ms 2 है तो 2 सेकेण्ड में उसकी चाल कितनी होगी?
(A) 8m/s
(C) 16m/s
(B) 12m/s
(D) 28m/s
37. किसी कार की चाल 10s में 20 km/h से
50 km/h हो जाती है तो उस कार का त्वरण क्या है?
(A) 30ms 2
(B) 3 ms2
(C) 18ms2
(D) 8.33 ms
38. अगर एक पिण्ड काआरंभिक वेग 14, 1 सेकेण्ड बाद पिण्ड का वेग तथा त्वरण a है तो इस अवधि में तय की गई दूरी होगी-
(A) $ = ut - ut-1/2at2
(B) S=ut+at2
(C) S = u+½ar 
(D) S=ut-1/2at
39. अगर एक पिण्ड का आरंभिक वेग u, अन्तिम वेग और त्वरण ० हो तो तय की गई दूरी S 1²-u² होगा-
(A) S = v²  - u²/ 2a
(B) S = u² - v²/ 2a
(C) u²= v²+ aS
(D) इनमें से कोई नहीं
40. यदि एक वस्तु का प्रारंभिक वेग u, 1 सेकेण्ड बाद उसका वेग और त्वरण a हो तो त्वरण का मान होगा—
(A) a = v + u/t
(B) a = v-u/t
(C) a = v×u/t
(D) इनमें से कोई नहीं
👉 • एक समान वृत्तीय गति
41. वृत्तीय गति में :
(A) गति की दिशा निश्चित रहती है
(B) गति की दिशा लगातार बदलती है
(C) त्वरण शून्य होता है
(D) कोई नहीं
42. 0 संकेत है :
(A) कोणीय विस्थापन का
(B) कोणीय वेग का
(C) कोणीय त्वरण का
(D) रेखीय वेग का
43. एक समान वृत्तीय गति में
(A) वेग अचर रहता है
(B) चाल और वेग दोनों चर हैं
(C) चाल अचर और वेग चर होता हैं
(D) चाल और वेग दोनों अचर रहते हैं
44. किसी वस्तु का कोणीय वेग है :
(A) स्थान परिवर्तन की दर
(B) वेग परिवर्तन की दर
(C) रेडियन/सेकेण्ड
(D) त्वरण परिवर्तन की दर
45. एक समान वृत्तीय गति में कण का त्वरण होता है :
(A) वृत्ताकार पथ के केन्द्र की ओर
(B) वृत्ताकार पथ के
(C) वेग की ओर केन्द्र से दूर
(D) वेग से 30° के कोण पर
46. कोणीय वेग का SI मात्रक है—
(A) m/s
(B) रेडियन
(C) रेडियन/सेकेण्ड 
(D) मी०/रेडियन
47. वृत्तीय पथ पर गतिशील एक पिण्ड की गति
कहलाती है—
(A) त्वरित गति
(B) वृत्तीय गति
(C) सरल रेखीय गति 
(D) सामान्य गति
👉 ANSWERS
1. (B)
2. (C)
3. (D)
4. (B)
5. (B)
6. (B)
7. (A)
8. (C)
9. (A)
10. (B)
11. (B)
12. (D)
13. (A)
14. (A)
15. (A)
16. (C)
17. (A)
18. (C)
19. (A)
20. (B)
21. (A)
22. (B)
23. (C)
24. (C)
25. (A)
26. (A)
27. (C)
28. (A)
29. (B)
30. (B)
31. (A)
32. (C)
33. (C)
34. (A)
35. (B)
36. (D)
37. (B)
38. (C)
39. (A)
40. (B)
41. (B)
42. (B)
43. (C)
44. (C)
45. (A)
46. (C)
47. (B)




You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US