पटना, वरीय संवाददाता। शिक्षकों की 75 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए बीपीएससी तय न्यूनतम अर्हता अंक से नीचे भी कटऑफ कर सकता है। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। उनके हिसाब से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो न्यूनतम अर्हता अंक तय किए गए हैं इससे भी नीचे कटऑफ जा सकता है।
अभी अर्हता अंकः फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सामान्य श्रेणी के लिए 40, बीसी के लिए 36.5, ईबीसी के लिए 34, एससी व एसटी के लिए 32 और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक तय है।
गुरुवार को हुई परीक्षा में जिस तरह के प्रश्न पूछे गए थे, उसके हिसाब से सीटें खाली रहने की जो बातें सामने आ रही थीं, अब न्यूनतम अर्हता अंक कम होने से सीटें खाली नहीं रहेंगी। बीपीएससी की ओर से चल रही भर्ती में प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 79,943 पद हैं। वहीं माध्यमिक में 32916 और उच्च माध्यमिक में 57602 पद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें