उत्तर:- नियत ताप पर किसी चालक से प्रवाहित विद्युत धारा (I) चालक के सिरों के बीच के विभांतर (v) तरीक समानुपाती होती है
I सिग्मा v जहां नियतांक R चालक का प्रतिरोध है
I= V/R
2. विचलन कोण किसे कहते हैं
उत्तर:- प्रिज्म से गुजरने के बाद प्रकाश की किरण अपने पथ से विचलित हो जाती है आपतीत और निर्गत किरण के बीच के कोण को विचलन कोण कहते हैं आपतन कोण के बढ़ने के साथ विचलन कोण घटता है निम्नतम होने के बाद फिर बढ़ने लगता हैं जब आप तन कोण और निर्गत कोण बराबर होते हैं तब विचलन न्यूनतम होता है
3. ऐमीटर और वोल्टमीटर में अंतर
A.एमिटर परिपथ में धारा मापती है जादू की बोल्ट मीटर परिपथ के किन्ही दो बिंदुओं के बीच विभांतर मापता है
B. एमिटर परिपथ में श्रेणीक्रम मैं जोड़ा जाता है जबकि वोल्ट मीटर परिपथ के समांतर क्रम में जोड़ा जाता है
C. एमिटर में समांतर क्रम में एक छोटा प्रतिरोध जुड़ा रहता है जबकि वोल्ट मीटर में श्रेणी क्रम में बहुत बड़ा प्रतिरोध जुड़ा रहता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें