बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा (एवं पूरक परीक्षा) के लिए संशोधित प्रश्न-पत्र एवं उनके अंकों का निर्धारण (4 जुलाई, 2019 ) अब नये प्रकार से होगा। तद्नुसार गणित का पूर्णांक 100 तथा उत्तीर्णांक 30 होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 15 मिनट की होगी। वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों के 10 सेट होंगे जो एक-दूसरे से भिन्न रहेंगे। अर्थात् प्रत्येक सेट में प्रश्नों की संख्या एवं प्रश्न अलग-अलग रहेंगे। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे जिनमें से मात्र 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना है (सभी प्रश्नों के उत्तर देने की स्थिति में प्रथम के 50 प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जाएगा । उत्तरीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर OMR Sheet पर अंकित करना होगा। विषयनिष्ठ प्रश्नों के अंतर्गत 30 प्रतिशत प्रश्न लघु एवं 20 प्रतिशत दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएँगे। गणित विषय की नये प्रारूप के बारे में जानकारी इस प्रकार है।
1. प्रथम खण्ड में वस्तुनिष्ठ, एकल सही उत्तरीय प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी, जिसमें किसी 50 का उत्तर देना है। कुल (8) निर्धारित अंक 50 होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा ओ०एम०आर० सीट के माध्यम से ली जाएगी।
2. द्वितीय खण्ड में लघु उत्तरीय प्रश्नों के लिए निर्धारित कुल अंक-30 होंगे, कुल 30 प्रश्न पूछे जाएँगे जिसमें से किन्हीं 15 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
3. तृतीय खण्ड में दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या 8 होगी। इनके लिए निर्धारित कुल अंक-20 होंगे। इसमें किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का होगा।
2. परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें।
3. दाहिनी ओर हाशिये पर दिये हुए अंक पूर्णांक निर्दिष्ट करते हैं।
4. प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिये 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
5. यह प्रश्न-पत्र दो
खण्डों में है 'खण्ड-अ' एवं 'खण्ड-ब' ।
7. 'खण्ड-अ' में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, जिनमें से किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। पचास से अधिक प्रश्नों के उत्तर देने पर प्रथम 50 उत्तरों का ही मूल्यांकन किया जायेगा। प्रत्येक के लिए 1 अंक निर्धारित है। सही उत्तर को उपलब्ध कराये गये OMR उत्तर-पत्रक में दिये गये सही विकल्प को नीले/काले बॉल पेन से प्रगाढ़ करें। किसी भी प्रकार के व्हाइटनर / तरल पदार्थ/ब्लेड/नाखून आदि का OMR उत्तर-पुस्तिका में प्रयोग करना मना है, अन्यथा परीक्षा परिणाम अमान्य होगा।
8. 'खण्ड-ब' में 30 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनमें से किन्हीं 15 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित हैं। इनके अतिरिक्त, इस खण्ड में 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिये गये हैं, जिनमें से किन्हीं 4 प्रश्नों का उत्तर देना है। प्रत्येक प्रश्न के लिये 5 अंक निर्धारित हैं।
Class 10th 👇👇👇👇👇
बिहार बोर्ड नोटिफिकेशन पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कीजिए https://chat.whatsapp.com/Ea9eICzjzyf0SV8qXS7rt0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें