(a) अर्जुन
(b) कर्ण
(c) कृष्ण
(d) भीम
Ans. (c)
2. भारतीय दर्शन में कर्म सिद्धान्त अनुसार कर्म का फल क्या हो सकता है?
(a) बंधन
(b) जीवन में दुःख
(c) पुनर्जन्म
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
3. 'भगवद्गीता' का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) ईश्वर का गीत
(b) ईश्वर का अस्तित्व
(c) ईश्वर का स्वरूप
(d) ईश्वर की संख्या
Ans. (a)
4. निष्काम कर्म क्या है?
(a) कर्म का त्याग है
(b) कर्मफल का त्याग है
(c) सकाम कर्म है
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
5. भगवद्गीता में कौन से विचार पाये जाते हैं?
(a) निष्काम कर्म
(b) योग की अवधारणा
(c) लोक संग्रह
(d) इनमें से सभी
Ans. (d)
6. गीता का उपदेश है
(a) संकाम कर्म
(b) निष्काम कर्म
(c) कर्म से संन्यास
(d) इनमें से सभी
Ans. (b)
7. भगवद्गीता में 'योग' शब्द का प्रयोग किन अर्थ में हुआ है
(a) समाधिवाचक
(b) सम्बन्धवाचक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
Ans. (d)
8. स्वधर्म का वास्तविक सम्बन्ध है
(a) सामान्य धर्म
(b) वर्णाश्रम धर्म
(c) से दोनों (b) (a) एवं
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d)
9. किन के मतानुसार 'गीता' महाभारत का अंग है?
(a) अरविन्द घोष
(b) महात्मा गाँधी
(c) डॉ० राधाकृष्णन
(d) बाल
Ans. (c)
10. 'गीता' में किनके विचार से ईश्वर की वाणी मानी गयी है (a) कृष्ण
(b) अर्जुन
(c) व्यास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
11. उपनिषद् को कहा जाता है
(a) योग विद्या
(b) ब्रह्म विद्या
(c) ज्ञान विद्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
12. गीता में किस योग की चर्चा हुई है?
(a) ज्ञान योग
(b) भक्तियोग
(C) कर्मयोग
(d) ये सभी
Ans.(d).
13. 'गीता' की रचना किसके द्वारा की गयी है?
(a) व्यास के द्वारा
(b) कृष्ण के द्वारा
(c) अर्जुन के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
14. निष्काम कर्म का मूल सिद्धान्त
(a) शारीरिक सुख
(b) कर्त्तव्य के लिए कर्त्तव्य
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
15. महात्मा गाँधी ने गीता को कहा
(a) माता
(b) पिता
(c) बाइबिल
(d) कुरान
Ans.(a)
16. गीता के अनुसार योग है
(a) त्याग
(b) समाधि
(c) ईश्वर से मिलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
17. 'गीता रहस्य' की रचना किसने की है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) अरविन्द घोष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
18. किसके अनुसार 'गीता कर्म का विज्ञान है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) विनोबा भावे
(c) अरविन्द घोष
(d) महात्मा गाँधी
Ans.(a)
19. 'अनासक्ति-योग' नामक ग्रंथ की रचना किसने की?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(C) अरविन्द घोष
(d) डॉ. राधाकृष्णन
Ans. (b)
20. भगवद्गीता को कर्मशास्त्र किसने कहा?
(a) भगवान दास बाल
(b) गंगाधर तिलक
(c) गाँधीजी
(d) पं. नेहरू
Ans. (b)
21. गीता में 'मोक्ष' के कौन-कौन से मार्ग बताए गए हैं?
(a) ज्ञान
(b) कर्म
(c) भक्ति
(d) ये सभी
Ans.(d)
22. त्रिगुण होते हैं
(a) तम
(b) रज
(c) गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
23. गीता में परमात्मा के कौन स्वरूप बतलाए गए हैं?
(a) व्यक्त
(b) अव्यक्त
(c) व्यक्त एवं अव्यक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
24. किसके अनुसार- 'गीता माता है?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) विनोबा भावे
(c) श्री अरविन्द
(d) महात्मा गाँधी
Ans. (d)
25. किसके अंतिम भाग को उपनिषद् कहते हैं?
(a) पुराण
(b) ज्ञान
(c) वेद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें