बिहार बोर्ड नोटिफिकेशन पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कीजिए https://chat.whatsapp.com/Ea9eICzjzyf0SV8qXS7rt0
उत्तर : वाहनों (जैसे मोटरसाइकिल, मोटरकार या स्कूटर आदि) में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता निम्नलिखित कारणों से देते हैं
(i) उत्तल दर्पण किसी वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाता है, तथा
(ii) इस दर्पण से विस्तृत दृष्टि क्षेत्र का छोटा-सा प्रतिबिंब बनता है।
2. सामान्य नेत्र, 25 सेमी से निकट रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट क्यों नहीं देख पाते?
उत्तर : नेत्र लेंस अपनी क्षमता और गुणों के कारण फोकस दूरी को कुछ सीमा तक बदलता है किंतु एक निश्चित सीमा से नीचे तक फोकस दूरी को यह नहीं बदल सकता। इसलिए सामान्य नेत्र 25 सेमी से निकट रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख पाता है।
3. एक विद्युत लैम्प का अनुमतांक 60W, 220V है, जो विद्युत आपूर्ति की वोल्टता 100V से जुड़ा है। लैम्प द्वारा विद्युत आपूर्ति से कितनी धारा ली जाती है?
उत्तर :
4. भू-संपर्क तार क्या है ? इसका क्या कार्य है ?
उत्तर : भवनों आदि को तड़ित के झटके से बचाने के लिए एक तार को भवन की चोटी से लाकर नीचे जमीन में स्थापित कर दिया जाता है। चूँकि यह तार भूमि से संपर्कित होता है अतः इसे भू-संपर्क तार कहा जाता है। आकाशीय बिजली गिरने पर यह तार विद्युत तरंगों को कैप्चर कर सीधा भूमि में भेज देता है जिससे जान माल की सुरक्षा होती है। ;
5. (a) मानव नेत्र का स्वच्छ नामांकित आरेख खीचें। (b) किस प्रकार निकट रखी वस्तुओं और दूर रखी वस्तुओं को देखने के लिए पक्ष्माभी पेशियाँ अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करती हैं ?
उत्तर : (a) मानव नेत्र का स्वच्छ नामांकित आरेख
(b) अभिनेत्र लेंस रेशेदार जेलीवत पदार्थ का बना होता है। इसकी वक्रता में कुछ सीमाओं तक पक्ष्माभी पेशियों द्वारा रूपांतरण किया जा सकता है। अभिनेत्र लेंस की वक्रता में परिवर्तन होने पर इसकी फोकस दूरी भी परिवर्तित होती है। जब पेशियाँ शिथिल होती हैं तो अभिनेत्र लेंस पतला हो जाता है। इस प्रकार फोकस दूरी बढ़ जाती है। तब हमें दूर रखी वस्तुएँ स्पष्ट दिखती हैं तब पक्ष्माभी पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं। इससे अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाती है। अभिनेत्र लेंस अब मोटा हो जाता है। फलस्वरूप अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी घट जाती है। इससे हम निकट रखी वस्तुओं को स्पष्ट देख सकते हैं।
7. वियोजन अभिक्रिया एवं संयोजन अभिक्रिया के लिए एक-एक समीकरण लिखिए।
उत्तर :
संयोजन - CaO + H2O → Ca(OH)2 - सूर्य प्रकाश
वियोजन - - → 2Ag + Cl2 2AgCI
8. धोबियां सोडा एवं बेकिंग सोडा में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर : धोबिया सोडा एवं बेकिंग सोडा में निम्नलिखित अंतर है
बेकिंग सोडा
1. सोडियम बाइकार्बोनेट पेट की अम्लीयता को कम करने की औषधि (ऐंटासिड) के रूप में प्रयोग किया जाता है।
2. रसोईघर में खाने के सोडा का उपयोग खास्ता व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है। "
धोविया सोडा
1. यह प्रयोगशाला में अभिकर्मक के रूप में व्यवहार किया जाता है।
2. काँच, कागज, साबुन आदि के उत्पादन में इसका उपयोग होता है।
9. आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता है, जबकि वर्षा जल होता है ?
उत्तर : आसवित जल में आयन नहीं होते अतः इसमें विद्युत का चालन नहीं हो पाता है। वहीं वर्षा जल में आयन मौजूद रहते हैं जिससे उसमें विद्युत का चालन सुगमता से होता है।
10. बेंजीन तथा साइक्लोहेक्सिल की रचना कीजिए
11. तत्त्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्व की स्थिति से क्या संबंध है ?
उत्तर : आवर्त सारणी में तत्त्वों को इस प्रकार सजाया जाता है कि किसी आवर्त विशेष में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों में शेल की संख्या समान होती है, किंतु उसमें क्रमशः एक-एक इलेक्ट्रॉन की संख्या बढ़ती जाती है। एक निश्चित अंतराल के बाद समान बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले तत्त्व की पुनरावृत्ति होती है जिससे नया आवर्त आरंभ हो जाते हैं। तत्त्व के बाह्यतम शेल की संख्या आवर्त बताती है। किसी वर्ग विशेष के सभी तत्त्वों के बाह्यतम शेल का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होता है अर्थात उनमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है। वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर शेलों की संख्या क्रमशः बढ़ती जाती है।
12. निम्नलिखित अभिक्रियाएँ, क्या हैं?
(i) संकलन अभिक्रिया
(ii) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(iii) एस्टरीकरण अभिक्रिया
उत्तर : (i) संकलन अभिक्रिया - वैसी रासायनिक अभिक्रियाएँ जिसमें कार्बन यौगिकों में (द्वि-बंधन अथवा त्रि-बंधन) प्रतिकारकों का योग होता है, उसे संकलन अभिक्रियाएँ कहते हैं। असंतृप्त हाइड्रोकार्बन धातु उत्प्रेरक पैलेडियम (Pd) अथवा प्लैटिनम (Pt) अथवा निकेल (Ni) की उपस्थिति में 473 K – 573 K (200°C - 300°C) पर हाइड्रोजन जोड़कर संतृप्त हाइड्रोजन कार्बन में बदल जाते हैं।
HD So CH3COOC₂H5 + H₂O जल एथिल ऐसीटेट
(ii) प्रतिस्थापन अभिक्रिया – ऐसी अभिक्रियाएँ जिनमें किसी यौगिक के अणु में वर्तमान परमाणु या परमाणुओं के समूह किसी अन्य परमाणु या परमाणुओं के समूह द्वारा अणु के शेष भाग की रचना बिना बदले ही विस्थापित हो जाते हैं, प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ कहलाती हैं। ऐल्केन में प्रतिस्थापन अभिक्रिया होती है।
C2H4 + H2 → C2H6 (एथीन) (एथेन) Ni
(iii) एस्टरीकरण अभिक्रिया – एस्टरीकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें सांद्र H2SO4 की उपस्थिति में ऐल्कोहॉल कार्बनिक अम्ल से अभिक्रिया कर एस्टर का निर्माण करते हैं। यथा, सांद्र H, SO4 की उपस्थिति में एथिल ऐल्कोहॉल ऐसीटिक अम्ल से अभिक्रिया कर एथिल ऐसीटेट बनाता है।
C2H5OH + CH3COOH एथिल ऐल्कोहॉल ऐसीटिक अम्ल
13. अयस्कों से धातु के निष्कर्षण में प्रयुक्त चरणों को लिखिए।
उत्तर :
उत्तर : वह पोषण जिसमें जीव अपने भोजन का स्वयं निर्माण करें स्वयंपोषी पोषण कहलाता है। जैसे – हरे पौधे । -
वह पोषण जिसमें भोजन के लिए अन्य पर निर्भर रहना पड़े उसे विषमपोषी पोषण कहलाता है। जैसे – मनुष्य ।
15. हॉर्मोन क्या हैं? दो पादप हॉर्मोन का नाम लिखें।
उत्तर : वैसे रासायन जिनकी अल्यल्प मात्रा ही शारीरिक वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करें हार्मोन कहलाते हैं। दो पादप हार्मोन है
(i) ऑक्सिन
(ii) इथाइलीन ।
17. गर्भ निरोधक युक्तियाँ अपनाने के क्या कारण हो सकते हैं
उत्तर : गर्भ निरोधक युक्तियाँ अपनाने का प्रमुख कारण है प्रजनन पर रोक। ज्यादा बच्चे होने पर दंपति को अधिक खर्च करना पड़ता है जिससे गरीबी आती है। कम संतान होने पर खुशहाल जीवन रहेगा।
18. स्वपरागण तथा परपरागण में अंतर लिखें।
उत्तर : जब एक फूल का परागकण उसी फूल के वर्तिकाग्र पर या उसी पौधे के अन्य फूल के वर्तिकाग्र पर पहुँचे, तो उसे स्व-परागण कहते हैं। जब एक फूल का परागकण दूसरे पौधे पर लगे फूल के वर्तिकाग्र पर किसी माध्यम की सहायता से पहुँचे तो उसे पर-परागण कहते हैं । समझते हैं ?
19. जैविक आवर्द्धन से आप क्या
उत्तर : जैविक आवर्धन वह क्रिया है, जिसमें जैव-अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा किसी पारितंत्र के विभिन्न स्तरों में एकत्र होती है। जैविक आवर्धन में एक पोषी स्तर से अगले पोषी स्तर में जैव-अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा क्रमशः बढ़ती जाती है। अर्थात, इसका प्रभाव विभिन्न स्तरों पर भिन्न-भिन्न होता है, क्योंकि उच्चतम पोषी स्तर के जीवों में इनकी मात्रा टॉक्सिक स्तर तक चली जाती है।
20. अपने विद्यालय को पर्यानुकूलित बनाने के लिए दो सुझाव दें।
उत्तर : विद्यालय में शौचालय बना हो । विद्यालय के चारों तरफ हरे भरे वृक्ष लगे हों ।
21. पादप में भोजन स्थानांतरण कैसे होता है ?
उत्तर : पादपों में जटिल संवहन ऊतक फ्लोएम द्वारा भोजन का स्थानांतरण होता है। भोजन तथा अन्य पदार्थों का स्थानांतरण संलग्न सखी कोशिका (companion cell) की सहायता से चालनी नलिका में ऊपरिमुखी एवं अधोमुखी दोनों दिशाओं में होता है। सुक्रोस के रूप में भोजन ATP से ऊर्जा लेकर स्थानांतरित होता है। यह ऊतकों में परासरण दाब बढ़ा देता है, जिससे जल इसमें प्रवेश कर जाता है। यह दाब पदार्थों को फ्लोएम से उस ऊतक तक ले जाता है, जहाँ दाब कम होता है। इस प्रकार पादप में आवश्यकतानुसार भोजन का स्थानांतरण होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें