1. निम्नांकित में कौन जाति नहीं है
(a) राजपूत(b) यादव
(c) ब्राह्मण
(d) शुद्ध
Ans.(d)
2. निम्न में कौन जनजाति नहीं है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) नागा
(d) रविदास
Ans.(d)
3. किसने कहा, "सामाजिक संबंधों में होने वाले परिवर्तन को सामाजिक परिवर्तन कहते हैं?
(a) मेकाइवर एवं पेज
(b) आगस्त कॉम्ट
(c) एच०एम०जॉनसन
(d) के डेविस
Ans. (a)
4. 'सोशल चेन्ज' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) ऑगवर्न
(b) सोरोकिन
(c) स्पेंसर
(d) मैवस वेबर
Ans.(a)
5. निम्न में से कौन-सा एक वर्ण है?
(a) ब्राह्मण
(b) यादव
(c) त्यागी
(d) अग्रवाल
Ans.(a)
6. 'सोशियस' शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) लैटिन
(b) ग्रीक
(c) फ्रेंच
(d) जर्मन
Ans. (a)
7. 'द इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ पोपुलेशन स्टडीज' कहाँ स्थित है?
(a) बेंगलोर
(b) कोलकाता
(c)नई दिल्ली
(d) मुम्बई
Ans.(d)
8. प्रतिस्पर्धा निम्न में किससे जुड़ा है?
(a) सहयोग
(b) संघर्ष
(C) अनुकूलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
9. भारत में निम्न में कौन अनुसूचित जाति नहीं है?
(a) धोबी
(b) रविदास
(c) दुसाध
(d) बढ़ाई
Ans.(c)
10. निम्न में से कौन सा वर्ण व्यवस्था का नहीं है?
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) कुशवाहा
Ans.(d)
11. निम्न में से कौन-सा एक वर्ग नहीं है?
(a) प्रोफेसर
(b) कलेक्टर
(c) बैंक अधिकारी
(d) ब्राह्मण
Ans.(c)
12. निम्न में से कौन समाजशास्त्री नहीं हैं?
(a) अगस्त कॉम्ट
(b) मेकार्डवर
(c) allધુર્વે
(d) डार्विन
Ans.(d)
13. भारतीय समाजशास्त्र परिषद के अध्यक्ष अभी कौन हैं?
(a) आर० इन्द्रा
(b) आनंद कुमार
(c) परमजीत जज
(d) तुलसी पटेल
Ans.(a)
14. समाजशास्त्र के जनक अगस्त कॉम्ट किस देश के निवासी थे?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(d) अमेरिका
(c) जापान
Ans. (b)
15. भारतीय समाज पर उपनिवेशवाद का कैसा प्रभाव देखा गया?
(a) રાષ્ટ્રીય પતના
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का विकास
(c) नवीन वर्गों का उदय
(d) इनमें से सभी
Ans.(d)
16. समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) फ्रांस
Ans. (d)
17. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्षों में विभाजित थ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
Ans.(b)
18. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?
(a) राजनीतिक अस्थिरता
(b) सांस्कृतिक भिन्नता
(c) जातिवाद
(d) क्षेत्रीय तनाव
Ans.(d)
19. भारतीय समाज के इतिहास को कितने कालों में विभाजित किया जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(d) पाँच
(c) चार
Ans.(b)
20. किसने कहा "नगरीयता एक जीवन पद्धति है?
(a) टिथ
(b) बर्गेल
(c) रॉस
(d) घुर्ये
Ans. (a)
21.प्रजातीय दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया है?
(a) मार्गन
(b) रिजाले
(c) नेसफील्ड
(d) सच्चिदानंद
Ans. (b)
22. 'सोसायटी' नामक पुस्तक का रचयिता कौन है?
(a) मैकाईवर एवं पेज
(b) पी. जिस्कर्ट
(c) एच. एम. जॉनसन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a)
23. किसने सीमांत मानव की अवधारणा दी है?
(a) मार्क्स
(b) पार्स
(C) मटंग
(d) जॉनसन
Ans. (d)
24. सामुदायिक विकास योजना का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या था?
(a) ग्रामीण उद्योगों का विकास
(b) ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार
(1) कृषि उत्पादन में वृद्धि
(1) गाँवों का सर्वांगीण विकास
Ans. (d)
25. ग्रामीण एवं नगरीय समुदाय को पृथक् करने का मुख्य आधार है
(a) जनसंख्या का आकार
(b) सामाजिक सम्बन्ध की प्रकृति
(1) व्यवसकी प्रकृति
(d) उपभोग की प्रकृति
Ans.(c)
26. राष्ट्रवाद का अर्थ
(a) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(b) रागान्य जाति पृष्ठभूमि
(c) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(d)
26. राष्ट्रवाद का अर्थ
(a) सामान्य सामाजिक पुठभूमि
(b) सामान्य जाति पृष्ठभूमि
(c) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(d)
27. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?
(a) धन एवं सम्पत्ति
(b) जाति
(c) परिवार
(d) अन्तर्राष्ट्रीयतावाद
Ans.(b)
28. उपनिवेशवाद, किस सोच का प्रतिफल है?
(a) साम्राज्यवाद
(b) समाजवाद
(c) मानवतावाद
(d) अन्तर्राष्ट्रीयतावाद
Ans. (b)
29. समाजशास्त्र का जनक कौन है
(a) दुर्थीम
(b) कॉम्ट
(c) सोरोकिन
(d) कुले
Ans. (d)
30. भारत के किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुई थी?
(a) बम्बई विश्वविद्यालय
(b) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(c) पटना विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
Ans (a)
31. क्रिप्स योजना कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1942 ई० मे
(b) 1943 ई० में
(c) 1941 ई० में
(d) 1944 ई० में
Ans.(a)
32. समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है?
(a) लैटिन एवं फ्रेंच
(b) लैटिन एवं ग्रीक
(c) लैटिन एवं अंग्रेजी
(d) ग्रीक एवं अंग्रेजी
Ans.(b)
33. 'सोसाइटी इन इण्डिया' किसने लिखी?
(a) मैडलबन
(b) के०एम० कपाड़िया
(c) ए०एम० शाह
(d) डब्ल्यू०आई० वार्नर
Ans.(a)
34. कौन-सी भारतीय समुदाय की सर्वप्रथम विशेषता है?
(a) वर्ण व्यवस्था
(b) अनेकता में एकता
(C) जमानी व्यवस्था
(d) इनमें से सभी
Ans.(b)
35. मानव समाज एवं संस्कृति का इतिहास कहाँ से शुरू होता है?
(a) गाँव से
(b) शहर से
(c) नगर से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(a)
36. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है
(a) रामुदाय
(b) उपनिवेशवाद
(c) राष्ट्रवाद
(d) वर्ग
Ans.(a)
37. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) दो
Ans.(c)
38. उपनिवेशवाद का सम्बन्ध है
(a) पूँजीवाद से
(b) समाजवाद से
(c) साम्यवाद से
(d) साम्राज्यवाद से
Ans.(d)
39. उपनिवेशवाद निम्नलिखित किस सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था की उपज
(a) समाजवाद
(b) पूँजीवाद
(c) साम्यवाद
(d) अंतर्राष्ट्रीयवाद
Ans.(b)
40. भारतीय समाज में पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या
(a) अधिक है
(b) कम है
(c) समान
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans.(b)
41. किसने कहा "समुदाय सामान्य जीवन का एक क्षेत्र है।"
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) बोडिन
(c) के० डेविस
(d) रेलफील्ल
Ans.(a)
42. बंगाल में स्वदेशी आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया?
(a) राजनारायण बसु
(b) रामसिंह फूका
(c) वासुदेव जोशी
(d) महात्मा गाँधी
Ans.(a)
43. उदार राष्ट्रीयता का काल है
(a) 1885 से 1905
(b) 1905 से 1918
(c) 1919 से 1947
(d) 1947 से 1958
Ans.(a)
44. निम्नलिखित में से किसने सामाजिक परिवर्तन में विचारों की भूमिका पर बल दिया? [2018A
(a) कार्ल मार्क्स
(b) मैक्स वेबर
(c) पैरेटो
(d) टॉपनबी
Ans.(b)
45. निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का रूप नहीं है? | 2018A ]
(a) धर्म
(b) નાતિ
(c) वर्ग
(d) टॉनबी
Ans.(c)
46. 'सोशल चेंज' शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) हर्बर्ट स्पेंसर,
(b) एल०एच० मॉर्गन
(c) डब्ल्यू एफ० आगवर्न
(d) ई० दुर्थीम
Ans.(a)
47. किस विद्वान ने समाज को "सामाजिक सम्बन्धों का जाल के रूप में परिभाषित किया?
(a) पार्सन्स
(b) गर्टन
(c) फिफ्टर '
(d) मैकाईवर एवं पेज
Ans. (d)
48. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल
Ans.(b)
49. निम्न में से भारतीय सांस्कृतिक की अद्वितीयता का प्रमुख आधार परम्परा है.
(a) धर्म
(b) कर्म
(c) जाति व्यवस्था
(d) इनमें से सभी
Ans.(d)
50. "उपनिवेशवाद किसी विदेशी शासन द्वारा अपनी राष्ट्रीयता का दूसरे क्षेत्र में इस प्रकार प्रसार करना है, जिससे कि उस क्षेत्र के लोग अपनी सभ्यता के मूल्यों को विदेशी शासन के परिवेश में स्थापित करने लगे।" उपनिवेशवाद की उपर्युक्त परिभाषा का सम्बन्ध किससे है?
(a) एम०एन० श्रीनिवास
(b) जे०ए० हॉब्सन
(c) आर्गन्सकी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें