matric centup exam started
अधुनी, निज संवाददाता | बिहार परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में जिले भर में मैट्रिक सेंटअप की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी । हर स्कूलों में गोपनीय रूप से उपलब्ध कराये गये प्रश्नपत्र के माध्यम से परीक्षा ली गयी । प्रथम दिन हिन्दी, उर्दू, मैथिली सहित भारतीय भाषा व साहित्य की परीक्षा हुई। जिसमें एक नंबर वाले 100 प्रश्न पूछे गये, जिसमें से किसी भी 50 प्रश्नों का उत्तर देना था। इस कारण यह परीक्षा छात्र व छात्राओं के लिए काफी उत्साहबर्द्धक रहा।
Adhuni, Personal Correspondent | In the light of the instructions of the Bihar Examination Committee, the matriculation set-up examination started from Tuesday across the district.XxxThe examination was conducted on the basis of the question paper made available in every school secretly. On the first day there was examination of Indian language and literature including Hindi, Urdu, Maithili. In which 100 questions carrying one number were asked, out of which any 50 questions had to be answered. Due to this, this examination was very encouraging for the students.
छात्रों ने कंफर्म वाले प्रश्न को ही टच किया और उसका उत्तर दिया। बोर्ड ने इस परीक्षा में पास करना अनिवार्य कर दिया है। अधिकतर स्कूलों में छात्र व छात्राएं निर्धारित समय दस बजे से पहले पहुंचकर स्थान ले लिया और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा में शामिल हुए।
Students only touched the confirmed question and answered it.xxx The board has made it mandatory to pass this exam. In most of the schools, boys and girls reached before the scheduled time of ten o'clock, took their places and appeared in the examination in a peaceful manner.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें