अति लघुउत्तरीय प्रश्नोत्तर
1 अंक स्तरीय
प्रश्न 1. पदार्थ किसे कहते है ?
उत्तर-वस्तुएँ जिन सामग्रियों से बने होते हैं उन्हें पदार्थ कहते हैं ।
प्रश्न 2. निम्न में से कौन से पदार्थ हैं ? कुर्सी, वायु, स्नेह, गंध, घृणा, बादाम, विचार शीत, शीतल, पेय इत्र की गंध उत्तर- निम्नलिखित पदार्थ हैं— कुर्सी, वायु, गंध बादाम, शीतल, पेय, इत्र की गंध ।
प्रश्न 3. स्पंज क्या है ?
उत्तर- यह एक पदार्थ है ।
प्रश्न 4. पदार्थ की कौन-सी अवस्थाएँ हैं ?
उत्तर – मुख्यतः पदार्थ की तीन अवस्थाएँ है— ठोस, द्रव और गैस
प्रश्न 5. ठोस किसे कहते हैं ?
उत्तर-वे पदार्थ ठोस कहे जाते हैं जिनका आकार और आयतन निश्चित होते
प्रश्न 6. द्रव किसे कहते हैं ?
उत्तर–वे पदार्थ द्रव कहे जाते हैं जिनका आकार अनिश्चित परन्तु आयतन निश्चित होते हैं ।
प्रश्न 7. गैस किसे कहते हैं ?
उत्तर—वे पदार्थ गैस कहे जाते हैं जिनका आकार और आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं ।
प्रश्न 8. ठोस, द्रव और गैस के तापमान बढ़ाने पर उनके कणों के गतिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होता है ?
उत्तर–पदार्थ के कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है :
प्रश्न 9. गलनांक किसे कहते हैं ?
उत्तर—जिस तापमान पर ठोस पिघलकर द्रव बन जाता है वह इसका गलनांक कहलाता है ।
प्रश्न 10. प्रसुप्त ऊष्मा क्या है ?
उत्तर–वायुमंडलीय दाब पर 1 kg ठोस को उसके गलनांक पर द्रव में बदलने के लिए जितनी ऊष्मीय ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसे संगलन की प्रसुप्त ऊष्मा कहते हैं ।
प्रश्न 11. क्वथनांक किसे कहते हैं ।
उत्तर–वायुमंडलीय दाब पर वह तापमान जिस पर द्रव उबलने लगता है उसे इसका क्वथनांक कहते हैं ।
प्रश्न 12. उर्ध्वपातन किसे कहते हैं ?
उत्तर–द्रव अवस्था में परिवर्तित किए बिना ठोस अवस्था से सीधे गैस और वापस ठोस में बदलने की प्रक्रिया को उर्ध्वपातन कहते हैं ।
प्रश्न 13. शुष्क वर्फ क्या हैं ?
उत्तर—ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं ।
प्रश्न 14. निम्नलिखित तापमान पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ?
(i) 250° C
(ii) 100° C
(i) उत्तरजल का तापमान 100° C से अधिक नहीं होगा और 100° C पर ही गैसीय अवस्था में चला जाएगा ।
(ii) गैसीय अवस्था
प्रश्न 15. किसी भी पदार्थ की अवस्था परिवर्तन के दौरान तापमान स्थिर क्यों रहता है ?
उत्तर – क्योंकि दी गई ऊष्मीय ऊर्जा पदार्थ के अवस्था परिवर्तन के खर्च हो जाता है और यह ऊर्जा तापमान को नहीं बढ़ाता है । अतः अवस्था परिवर्तन में तापमान स्थिर रहता है ।
प्रश्न 16. वायुमंडलीय गैसों को द्रव में परिवर्तन करने के लिए कोई एक विधि सुझाइए
उत्तर–सिलिंडर के अन्दर पिस्टन की सहायता से वायमंडलीय गैसों पर दाब बढ़ाया जाए और तापमान को घटाया जाए तो गैस द्रव में बदल जाता है ।
प्रश्न 17. वाष्पीकरण को प्रभावित करने वाले कारक का नाम लिखें ।
उत्तर- सतह के क्षेत्र बढ़ाने पर वाष्पीकरण की दर बढ़ जाती है। जैसे भींगे कपड़े को फैलाकर रखना ।
प्रश्न 18. वाष्पीकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर – क्वथनांक से कम तापमान पर द्रव के वाष्प के रूप में परिवर्तित होने की इस प्रक्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं ।
प्रश्न 19. दाब का अन्तर्राष्ट्रीय मात्रक क्या है ?
उत्तर- पास्कल
प्रश्न 20. निम्नलिखित पदार्थों को उनके कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनुसार व्यवस्थित करें ।
(i) जल
(ii) चीनी
(iii) ऑक्सीजन उत्तर-कणों के बीच आकर्षण का क्रम इस प्रकार है :
(i) ऑक्सीजन
(ii) जल
(iii) चीनी
प्रश्न 21. निम्नलिखित तापमानों पर जल की भौतिक अवस्था क्या होगी ।
(i) 25° C
(ii) 0° C
(iii) 1100° C
उत्तर – (i) 25° C पर जल द्रव अवस्था में ।
(ii) 0° C पर जल ठोस अवस्था में और
(iii) 100° C पर जल गैसीय अवस्था में होगी ।
प्रश्न 22. नौसादर को गर्म करने पर क्या होता हैं ।
उत्तर- नौसादर को करने पर एकाएक नौसादर का वाष्प बनता है ।
प्रश्न 23. बर्फ का गलानांक कितना डिग्री सेल्सियस है ?
उत्तर–बर्फ का गलनांक 0° + 273 = 273 K है ।
प्रश्न 24. एल पी. जी. का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- द्रवित पेट्रोलियम
प्रश्न 25. सी० सन० जी० का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – संपीड़ित प्राकृतिक गैस
प्रश्न 26. जल में घोलने पर नमक के कण कहाँ गायब हो जाते हैं
उत्तर-जब पानी में नमक, घोला जाता है तो नमक के कण पानी के कण बीच उपस्थित खाली स्थान के बीच चले जाते हैं ।
प्रश्न 27. पदार्थ की चतुर्थ और पंचम अवस्था का नाम लिखें ।
उत्तर–प्लाज्मा और बोस आईंस्टीन कंडेन सेट ।
प्रश्न 28. अन्तराण्विक आकर्षण बल से क्या समझते हैं ?
उत्तर – पदार्थ के कणों में बीच उपस्थित परस्पर आकर्षण बल को अन्तराण्विक बल कहते हैं ।
प्रश्न 29. थोड़ी गैस भी पूरी बर्तन में क्यों फैल जाती है ?
उत्तर–पदार्थ के कणों में गतिज ऊर्जा होती है । अतः बर्तन में थोड़ी स भी गैस रखा जाए तो पूरे वर्तन में फैल जाती है
प्रश्न 30. अवस्था परिवर्तन से पदार्थ में कणों पर क्या प्रभाव पड़ता है
उत्तर—अवस्था परविर्तन से पदार्थ के कण की गतिज ऊर्जा में परिवर्तन जाता है ।
प्रश्न 31. वर्फ का टुकड़ा जल पर क्यों तैरता है ?
उत्तर-वर्फ का घनत्व जल से कम है अतः यह जल में डुब कर भी तैरन रहता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें