Class 10th NON HINDI कर्मवीर BIHAR Board model Objective type question Mock Test 2 हिन्दी का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 2023 परीक्षा के लिए

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

 कर्मवीर ( v.v.i.Objective Type Question)

1. प्रेमचन्द लिखित कहानी का नाम क्या है? 
(A) खेमा 
(C) ईदगाह 
(B) ठेस 
(D) दीनबन्धु निराला
उत्तर- (C)

2. हामिद ने कितने पैसों में चिमटर खरीदा ? 
(A) एक 
(B) दो 
(C) तीन 
(D) चार
उत्तर- (C)

3. हामिद ने चिमटा खरीदा और सम्मी ने
(A) पतंग 
(B) जलेबी 
(C) खंजरी 
(D) समोसा
उत्तर- (C) 

4. गाँव पहुँचकर बच्चों ने क्या किया? 
(A) नाच किया 
(B) गाना बजाया 
(C) झगड़ा किया
(D) अपने-अपने खिलौने से खेला
उत्तर – (D)

5. हामिद की दादी का नाम है
(A) शकीना 
(C) रवीना 
(B) अमीना 
(D) सफीना
उत्तर- (B)

6. हामिद ने चिमटा क्यों खरीदा?
(A) चिमटा मजबूत था
(B) चिमटा सुंदर था 
(C) चिमटा खिलौने जैसा था
(D) क्योंकि रोटी सेंकने में दादी का हाथ जलता था.
उत्तर- (D

 7. हामिद खिलौने की जगह अपनी दादी के लिए क्या खरीदकर लाता है ? 
(A) कलम 
(B) कड़ाही
(C) कंघी 
(D) चिमटा
उत्तर – (D)

8. 'ईदगाह' शीर्षक कहानी किसकी रचना है? 
(A) मुंशी प्रेमचंद 
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) निराला  
(D) दिनकर
उत्तर – (A)

9. ईदगाह कहानी आधारित है
(A) समाज पर
(B)  बालक पर 
(C) बालमनोविज्ञान पर 
(D) सभी गलत हैं 
उत्तर -– (B) 

 10. ईदगाह कहानी वंचित बचपन की परिस्थितियों पर किस ढंग से टिप्पणी करती है? 
(A) मार्मिक 
(B) सादगी 
(C) बर्बर 
(D) कौतुहल
उत्तर – (A)

11. ईदगाह कहानी की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं? 
(A) कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है।
(B) अभाव एवं चुनौतियाँ बच्चे को परिपक्व । हैं। 
(C) कहानी में सरल शब्दों का चयन एवं मुहावरों का प्रयोग रोचक है
(D) कहानी का अन्त सुखान्त है। 
उत्तर - (B

12. ईदगाह के पास किन वृक्षों की छाया है.? 
(A) आम
(B) इमली  
(C) पीपल 
(D) बरगद
उत्तर- (C)

13. महमूद के पास कितने पैसे हैं? 
(A) दस 
(C) तीन 
(B) पाँच 
(D) बीस
उत्तर- (C) 

14. महमूद कौन-सा खिलौना खरीदता है? 
(A) भिश्ती 
(B) गुजरिया 
(D) सिपाही 
(C) साधु
उत्तर- (D)

15. कैसा जीवन बाल मंन को वयस्क की तरह सोचने के लिए मजबूर कर देता है?
(A) संपन्न
(B) अभावग्रस्त
(C) तनावपूर्ण
(D) सभी गलत हैं
उत्तर- (B)

16. पन्द्रह पैसे हैं 
(A) हामिद के पास
(B) सम्मी के पास
(C) महमूद के पास
(D) मोहसिन के पास
उत्तर- (D)

17. 'तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। 'बिलकुल न डरना - यह किसने कहा?  
(A) महमूद
(B) मोहसिन
(C) नूरे
(D) हामिद
उत्तर-(B)

18. मोहसिन के पास कितने पैसे हैं?
(A) पन्द्रह
(B) दस
(C) आठ
(D) पाँच
उत्तर (A)

19. नूरे को किस खिलौने से प्रेम है?
(A) वकील
(B) सिपाही
(C) धोबिन
(D) साधु
उत्तर – (A)

20. अमीना कौन थी?
(A) हामिद की दादी
(B) हामिद की अम्मी
(C) हामिद की फुफी
(D) हामिद की खाला
उत्तर- (A)

21. रमजान के कितने दिनों बाद 'ईद' आती है?
अथवा, 'ईदगाह' पाठ में ईद कितने रोजों के बाद आई है?
(A) दस दिनों बाद 
(B) बीस दिनों बाद 
(D) चालिस दिनों बाद 
(C) तीस दिनों बाद
उत्तर-(C)


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US