जिला बक्सर बिहार की संपूर्ण जानकारी district Baksar Bihar full information in Hindi वर्तमान बक्सर जिला 1991 में अस्तित्व में आया

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

जिला बक्सर की संपूर्ण जानकारी
बक्सर की स्थिति
मुख्यालय (Headquarters) – बक्सर
पुराना नाम व उपनाम (Old Name and Surname) – सिद्धाश्रम, वेदगर्भापुरी, करुष, तपोवन, चैत्रथ, व्याघ्रसर
मंडल (Division) – पटना
क्षेत्रफल (Area) – 1624 वर्ग किमी.
भाषा (Language) – हिंदी

सीमा रेखा
पूर्व में – भोजपुर
पश्चिम में – उत्तरप्रदेश राज्य
उत्तर में – उत्तरप्रदेश राज्य
दक्षिण में – कैमूर और रोहतास

राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway)
NH-922, NH-84
नदियाँ (Rivers)
गंगा, सोन
बक्सर की प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Buxar)
विधानसभा सीट (Assembly Seat) – 6 (डुमराव, बक्सर, राजपूर, रामगढ़, दिनारा, ब्रहमपुर)
लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) – 1 (बक्सर)
तहसील / अंचल (Tehsil / Zone) – 11 (बक्सर, इटाढ़ी, राजपूर, चौसा, नावानगर, ब्रहमपुर, केसठ, चक्की, चौगाई, सिमरी, डुमराव)
अनुमंडल (Subdivision) – 2 (बक्सर, डुमराव)
प्रखंड (Block) – 11 (बक्सर, इटाढ़ी, राजपूर, चौसा, नावानगर, ब्रहमपुर, केसठ, चक्की, चौगाई, सिमरी, डुमराव)
कुल ग्राम (Total Village) – 1,142
कुल ग्राम पंचायत (Total Gram Panchayat) – 142
नगर पालिका परिषद (Municipal Council) – 2 (बक्सर, डुमराव)

बक्सर की जनसंख्या (Population of Buxar)
कुल जनसंख्या (Total Population) – 17,06,352
पुरुष जनसंख्या (Male Population) – 8,87,977
महिला जनसंख्या (Female Population) – 8,18,375
शहरी जनसंख्या (Urban Population) – 1,64,499 (9.64 %)
ग्रामीण जनसंख्या (Rural Population) – 15,41,853 (90.36 %)
साक्षरता दर (Literacy Rate) – 70.14%
पुरुष साक्षरता (Male Literacy) –80.72%
महिला साक्षरता (Female Literacy) – 58.63%
जनसंख्या घनत्व (Population Density) – 1,002
लिंगानुपात (Sex Ratio) – 922
जनसंख्या वृद्धि दर (Population Growth Rate) – 21.67%

धार्मिक जनसंख्या (Religious Population)
हिन्दू जनसंख्या – 15,91,454 (93.27 %)
मुस्लिम जनसंख्या – 1,05,423 (6.18 %)
ईसाई जनसंख्या – 2,125 (0.12 %)
सिख जनसंख्या – 248 (0.01 %)
बौद्ध जनसंख्या – 5,090 (0.30 %)
जैन जनसंख्या – 97 (0.01 %)

बक्सर के संस्थान व प्रमुख स्थान (Institution & Prime Location of Buxar)
शिक्षण संस्थान (Teaching Institute) –महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय
धार्मिक स्थल (Religious Place) – बिहारी जी मंदिर
प्रसिद्ध स्थल (Famous Place) – कतकौली का मैदान, चौसा का युद्ध मैदान
उद्योग (Industry) – रईस मिल्स, ऑइल मिल्स, साबुन उद्योग, लकड़ी एवं कास्ट उद्योग, चमड़ा उद्योग
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
पुरातात्विक खुदाई से प्राप्त अवशेष, बक्सर की प्राचीन संस्कृतियों के साथ मोहंजोदरो और हड़प्पा को जोड़ता है। यह स्थान प्राचीन इतिहास में “सिद्धाश्रम”, “वेदगर्भापुरी”, “करुष”, “तपोवन”, “चैत्रथ “, “व्याघ्रसर”, “बक्सर” के नाम से भी जाना जाता था।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि विश्वामित्र जो भगवान राम के परिवारिक गुरु थे और अस्सी हज़ार संतो का पवित्र आश्रम पवित्र गंगा नदी के किनारे स्थित था जो आधुनिक जिला बक्सर में है।
यह भी कहा गया है कि अहिल्या, जो गौतम ऋषि की पत्नी थी ,भगवान राम के चरणों के एक मात्र स्पर्श से मुक्ति प्राप्त कर अपने मानव शरीर को पत्थर से प्राप्त किया। इस जगह को वर्तमान में अहिरौली के नाम से जाना जाता है और बक्सर शहर से छह किलोमीटर दूर स्थित है।
मुगल काल के दौरान, हुमायूं और शेर शाह के बीच ऐतिहासिक लड़ाई चोसा में 1539 ई. में लड़ी गई।
सर हिटर मुनरो के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने 23 मार्च 1764 को बक्सर शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कतकौली का मैदान में मीर कासिम, शुजा-उद-दौलह और शाह आलम-द्वितीय की मुस्लिम सेना को हराया।
कतकौली में अंग्रेजों द्वारा निर्मित पत्थर का स्मारक आज भी लड़ाई के प्रतीक के रूप में कायम है।
वर्तमान बक्सर जिला 1991 में अस्तित्व में आया


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US