I am Aryan study in UKG James International School Loam. On the auspicious occasion of Teacher's Day in UKG Many many like India to PetersI am thankful that all the students of our country are the biggest in life Scholars make.
मेरा नाम आर्यन सिद्दीकी है मैं 6 साल का हूं मैं UKG कक्षा में पढ़ता हूं मेरे स्कूल का नाम जेम्स इंटरनेशनल स्कूल लोआम है मैं तकरीबन 12 दिन से स्कूल में पढ़ रहा हूं मुझे इस स्कूल का पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन और बच्चे की सेफ्टी बहुत पसंद आई मैं हमेशा इसी स्कूल में पढ़ता रहूंगा क्योंकि मुझे शिक्षा के साथ-साथ सभी हर तरह की सुविधा दी जा रही है मेरे स्कूल की सभी शिक्षक गण भी बहुत शिक्षित और बच्चों को प्यार देने वाले व्यक्तिगत से अच्छे शिक्षक भी हैं मेरे अब्बू जान 3 साल की उम्र से ही मुझे हम कोचिंग रहते आ रहे हैं अरबी के टीचर भी घर पर आकर हम कोचिंग पढ़ाते हैं और इंग्लिश मीडियम के भी टीचर घर पर आकर रहते हैं जब मैं उस काबिल हो गया तब जाकर मुझे घर से बाहर स्कूल में दाखिला GEMS INTERNATIONAL SCHOOL,LOAM मैं करवाएं और मैं प्रत्येक दिन अपने निर्धारित समय पर तैयार होता हूं और मुझे स्कूल वैन मेरे घर से स्कूल तक ले जाते हैं और जब स्कूल की छुट्टी होती है तब फिर मुझे वापस घर तक छोड़ देते हैं मैं यह इसलिए बता रहा हूं क्योंकि आज शिक्षक दिवस है इसी शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मैं अपना और मैं अपने स्कूल का छोटा सा परिचय दिया हूं
जय हिंद
जय भारत
जय जवान
जय शिक्षक गण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें