1. दसवीं बोर्ड की परीक्षा नज़दीक आते ही हमारे बच्चों का तनाव और उन पर परीक्षा में अच्छा करने का दबाव बढ़ जाता है।
इन्हीं बातों के मद्देनज़र बिहार सरकार ने SCERT' की मदद से ऐसा Learning Deficit Material बनाया है जो बिहार के xth बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए अत्यन्त उपयोगी है। ये Learning Deficit सामग्री बच्चों को परीक्षा के अन्तिम घड़ियों में अत्यन्त लाभदायक साबित होगी। ये Learning Deficit Material इस तरह से बनाया गया है कि गागर में सागर समा जाए और बच्चे बहुत जल्द पूरी गणित की किताब को Revise कर लें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर पायेगें।
गणित के इस Learning Deficit Materialमें सात खण्ड हैं जो कि 15 Chapter में बंटे हुए हैं और हर Chapter पर Learning Deficit Materialबड़े संक्षेप में बनाया गया है जो कि बहुत कम समय में गणित के पूरे पाठ्य पुस्तक से अवगत करा देता है| Xth Board गणित के प्रश्नों का खण्डों और अंकों का वर्गीकरण और अंकों और प्रश्नों का वर्गीकरण निम्न प्रकार है:
खण्ड अंक
(1) संख्या पद्धति 10
(2) बीजगणित 20
(3) त्रिकोणमिति 20
(4) नियामक ज्यामिति 10
(5) ज्यामिति 20
(6) क्षेत्रमिति 10
(7) सांख्यिकी एवं प्रायिकता 10
TOTAL :- 100
प्रशनों की संख्या एवं कुल अंक
संख्या अंक कुल अंक
50 01 50
15 02 30
05 05 20
TOTAL :- 100
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें