आज शिक्षा प्रतिनिधि)
ना। राज्य में स्कूली शिक्षकों मंजूरी ली जायेगी। यह तय है कि नयी ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। है कि इस पर जल्दी ही कैबिनेट की से विहित प्रपत्र में केंद्रीयकृत रूप से जायेंगे।
न शिक्षा विभाग के वेब शिक्षा विभाग तय करेगा से भरना होगा तथा अपने अधिकतम ऑप्शन का प्रावधान स्वअभिप्रमाणित 7वें चरण की बहाली से होगी नयी नियमावली अंकपत्र रिक्ति के अनुरूप नियोजन इकाइयों में तु अधिमानता क्रम में द्वारा अपना विकल्प येगा। विकल्प के लिए न्तम सीमा निर्धारित
पर ऑनलाइन लिये सभी कॉलम को अनिवार्य रूप आवेदन पत्र के अधिमानता नियोजन रिक्ति अपना होगी। लिए शिक्षा विभाग ने नियमावली के ड्राफ्ट को दे दिया है। माना जा रहा में किये गये प्रावधान के मुताबिक ही लागू होगी। प्रस्तावित नियमावली शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के चयन हेतु निर्मित वेब पोर्टल पर अभ्यर्थियों लागू ना आवश्यक प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। विज्ञापित क्रम में अभ्यर्थी द्वारा इकाइयों में चयन हेतु के अनुरूप विभिन्न विकल्प दिया जायेगा। शिक्षा के बत रूप
शिक्षकों की बहाली...
विभाग द्वारा अधिसूचना के माध्यम से विकल्प देने की अधिकतम सीमा निर्धारित की जा सकेगी। वेब पोर्टल से नियोजन इकाईवार, संवर्गवार, विषयवार एवं कोटिवार तैयार किये गये चयन सूची संबंधित नियोजन इकाई को ऑनलाइन अग्रसारित की जायेगी, जिसमें अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एवं उनके द्वारा संलग्न किये गये सभी प्रमाणपत्र व अंकपत्र होंगे। चयन सूची अंतिम रूप से संबंधित नियोजन इकाई को अग्रसारित करने से पूर्व आवेदन पत्र के साथ दिये गये प्रमाणपत्रों का मिलान अभ्यर्थी द्वारा पोर्टल पर दी गयी जानकारी से करने की प्रक्रिया के संबंध में विभाग द्वारा अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा । पोर्टल से अग्रसारित चयन सूची का अनुमोदन नियोजन इकाई द्वारा 15 दिनों के अंदर ऑनलाइन किया जायेगा। ऐसा नहीं करने पर नियोजन इकाई पर काररवाई होगी। इसके साथ ही और भी कई नये प्रावधान किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें