अंतिम दौर में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तैयारी Preparation for the seventh phase teacher planning in the final round seven phase information Hindi /English
पटना. शिक्षा विभाग सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तैयारी में जोर शोर से लगा है. सोमवार
को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई बैठक में शिक्षकों की भर्ती के संदर्भ में माध्यमिक और प्राथमिक निदेशालयों से जरूरी जानकारी ली गयी. उनकी तैयारी क्या है? उनसे पूछा गया. सभी अफसरों ने शिक्षा मंत्री को सिलसिलेवार जानकारी की बैक में अपर मुख्य सचिव दीपक
कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. शिक्षक नियोजन को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर यह संभावना है कि शिक्षा विभाग प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए शेड्यूल जल्दी से जल्दी जारी करेगा. चूंकि इस बार नियोजन के आवेदन की प्रक्रिया सेंट्रलाइज और ऑनलाइन प्रस्तावित है. इसलिए विभाग को इसके लिए नियमावली 2020 में जरूरी संशोधन करने पड़ रहे हैं. प्राथमिक और माध्यमिक दोनों की नियमावली भी करीब-करीब बन चुकी है. बैठक में नियमावली पर भी गहन विचार मंथन हुआ रिक्तियों की संख्या पर भी मंथन हुआ
Patna. The education department is busy in preparing for the seventh phase of teacher planning. monday
A high-level meeting was held under the chairmanship of Education Minister Vijay Kumar Choudhary, in the meeting, necessary information was taken from the secondary and primary directorates regarding the recruitment of teachers. What is their preparation? He was asked. All the officers gave serial information to the Education Minister, Additional Chief Secretary Deepak in the bank
Kumar Singh was also present. In view of the ongoing preparations for teacher recruitment, it is likely that the education department will release the schedule for the recruitment of teachers for primary, middle, secondary and higher secondary schools at the earliest. Since this time the process of applying for planning is centralized and proposed online. Therefore, the department has to make necessary amendments in the Rules 2020 for this. The manuals for both primary and secondary have also been almost made. In the meeting, there was a deep brainstorming on the manual as well, the number of vacancies was also churned.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें