शिक्षक बहाली प्रक्रिया : शिक्षकों के 3620 पदों पर हो सकती है बहाली दरभंगा
सातवें चरण में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू
शिक्षक नियोजन के सातवें चरण में जिले में प्रारंभिक स्कूलों में नई रिक्ति मात्र 150 से 175 के करीब ही निकलने वाली है। हालांकि छठे चरण की बची रिक्ति 3445 को शामिल कर दिया जाए तो 3595 से 3620 तक पहुंचने वाली है। शिक्षक नियोजन की सातवें चरण की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूलों में शिक्षकों की रिक्ति की गणना करने पर पता चल रहा है कि छठे चरण में नियोजन इकाइयों ने रिक्ति का निर्धारण अधिक कर लिया गया था। शिक्षक नियोजन के छठे चरण में प्रारंभिक स्कूलों में कुल रिक्ति 8244 दर्शाई गई थी।
इन रिक्तियों में से 4799 पदों पर नियोजन किया गया। जिसमें वर्ग 1-5 कोटि में 3492 रिक्ति में से 1998 पदों पर नियोजन किया गया। इस कोटि में 1495 रिक्ति बची रह गई। इसी तरह 6-8 वर्ग में 4752 रिक्त पदों में से 2801 पदों के लिए नियोजन किया गया। इस कोटि में 1951 पद रिक्त रह गया है। डीपीओ स्थापना रवि से 2801 पदों के लिए नियोजन किया गया। इस कोटि में 1951 पद रिक्त रह गया है। डीपीओ स्थापना रवि की गणना कुमार ने बताया कि सातवें चरण की रिक्ति की जा रही है। प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्त पदों की गणना शुक्रवार से पहले कर ली जाएगी। ताकि शुक्रवार को पटना में होने वाली मीटिंग में रिक्ति की फाइनल रिपोर्ट पेश किया जा सके। बैकलॉग और नई रिक्तियों को मिलाकर 3600 के आसपास तक कुल रिक्तियां हो सकती है। गणना पूरी होने पर ही स्पष्ट होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें