प्रशन- विद्युत मोटर क्या है ? इसका सिद्धान्त लिखें तथा इसकी कार्य-विधि का सचित्र वर्णन करें।
अथवा, विद्युत मोटर का सिद्धान्त सहित वर्णन कीजिए
अथवा, विद्युत मोटर का नामांकित आरेख खींचिए । इसका सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए । विद्युत मोटर में विभक्त वलय का क्या महत्त्व है ?
उत्तर-विद्युत मोटर एक ऐसी घूर्णन शक्ति है जिसमें विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण होता है।
सिद्धान्त--जब किसी कुण्डली को चुंबकीय क्षेत्र में रखकर उसमें धारा प्रवाहित की जाती है तो कुण्डली पर एक बल युग्म कार्य करने लगता है, जो कुण्डली
को उसी अक्ष पर घुमाने का प्रयास करता है। यदि कुण्डली अपनी अक्ष पर घूमने के लिए स्वतन्त्र हो तो वह घूमने लगती है।
संरचना-विद्युत मोटर में विद्युतरोधी तार की एक आयता- कार कुण्डली ABCD होती है।
यह कुण्डली किसी चुंबकीय क्षेत्र के दो ध्रुवों के बीच इस प्रकार रखी होती है कि इसकी भुजाएँ विभक्त वलय
AB तथा CD चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत् रहे । कुण्डली के दो सिरे विभक्त वलय के दो K अर्द्धभागों P तथा से संयोजित होते हैं। इन अर्द्धभागों की भीतरी सतह विद्युतरोधी होती है तथा घुरी से जुड़ी होती है
R तथा Q के बाहरी चालक सिरे क्रमश: दो स्थिर चालक ब्रुशों X और Y से स्पर्श करते हैं।
कार्य-प्रणाली-बैटरी से चलकर ब्रुश X से होते हुए Z से विद्युत-धारा कुण्डली ABCD में प्रवेश करती है तथा चालक ब्रुश Y से होते हुए बैटरी के दूसरे टर्मिनल पर वापस भी आ जाती है। कुण्डली में विद्युत धारा इसकी भुजा AB में A से B की ओर तथा भुजा CD में C से D की ओर प्रवाहित होती है। अत: AB तथा CD में विद्युत-धारा की दिशाएँ परस्पर विपरीत होती है। चुंबकीय क्षेत्र
में रखे विद्युत-धारावाही चालक पर आरोपित बल की दिशा ज्ञात करने के लिए फ्लेमिंग का वामहस्त नियम अनुप्रयुक्त करने पर पाते हैं कि भुजा AB पर आरोपित
बल इसे अधोमुखी धकेलता है, जबकि भुजा CD पर आरोपित तल इसे उपरिमुखी धकेलता है। इस प्रकार किसी अक्ष पर घूमने के लिए स्वतंत्र कुण्डली तथा धुरी
वामावर्त घूर्णन करते हैं। आधे घूर्णन में Q का सम्पर्क ब्रुश X से होता है तथा P का सम्पर्क ब्रुश Y से होता है। अतः, कुण्डली में विद्युत-धारा उत्क्रमित होकर पथ DCBA के अनुदिश प्रवाहित होती है।
वलय की भूमिका-विद्युत मोटर में विभक्त वलय दिक् परिवर्तक का कार्य करता है, अर्थात् परिपथ में विद्युत-धारा के प्रवाह को उत्क्रमित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें