इस पेज पर आप सभी को Class 10th काScience का Objective Question और Answer दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Examमें पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानिBoard Exam 2022 में देने वाले है तो निचेदिए गए Objective Question को आप एकबार जरूर पढ़े और आप Bihar Board से हो याUp बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है हम इस पेज पर रोजाना आप लोगों के लिए भी भी आए वस्तुनिष्ठ प्रश्न ले कर आएंगे

WWW.NCERTNZ.IN

By WWW.NCERTNZ.IN

in

इस पेज पर आप सभी को Class 10th का
Science का Objective Question और Answer दिया गया है जो आप के कक्षा 10 के Board Exam
में पूछे जा सकते है तो आप इस बार यानि
Board Exam 2022 में देने वाले है तो निचे
दिए गए Objective Question को आप एक
बार जरूर पढ़े और आप Bihar Board से हो या
Up बोर्ड से हो आप कोई भी बोर्ड से हो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है हम इस पेज पर रोजाना आप लोगों के लिए भी भी आए वस्तुनिष्ठ प्रश्न ले कर आएंगे
1. लेंस में मुक्ष्य फोकस की संख्या होती है
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4
Ans- (B)
2. विद्युत का अच्छा चालक है
(A) लकड़ी
(B) प्लास्टिक
(C) कार्बन
(D) चाँदी
Ans- (D)
3. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड बना होता है
(A) ताँबा का
(B) कार्बन का
(C) जस्ता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
4.1 जल का मान होता है
(A) 0.24 कैलोरी
(B) 4.18 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D)2.4 कैलोरी
Ans- (A)
5. वनस्पति तेलों में होती है
(A) लंबी संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(B) लंबी असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(C) लघु असंतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
(D) लघु संतृप्त हाइड्रोकार्बन शृंखलाएँ
Ans- (C)
6. व्यूटेन के कितने समावयवी संभव हैं?
(A)5
(B)2
(C)3
(D)4
Ans- (C)
7. मेंडलीफ के आवर्त नियम में तत्व वर्गीकरण का
आधार क्या है?
(A) परमाणु त्रिज्या
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु संख्या
(D) परमाणु द्रव्यमान
Ans- (D)
8. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं आइड्रोजन
के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है
(A) 3:1
(B)2:1
(C) 1:2
(D)1:3
Ans- (D)
9. निम्न में कौन कमरे के तापक्रम पर द्रव है
(A) एथेन
(B) एथाइन
(C) एथनॉल
(D) मिथेन
Ans- (C)
10. सिरका में निम्न में कौन-सा अम्ल पाया जाता
है?
(A) गंधकाम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) फॉर्मिल अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
Ans- (D)
11. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक
आयन बनाते हैं, कहे जाते है
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) मिश्रधातु
Ans- (B)
12. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते
हैं
(A) विद्युत लेपित करना
(B) संक्षारण
(C) गैल्वनीकरण
(D) विद्युत अपघटन
Ans- (C)
13. निम्न में कौन सहसंबोजी बौगिक है?
(A) Nacl
(B)CaCl2
(C) CH4
(D) Na20
Ans- (C)
14. आभूषण बनने वाला, सोना होता है
(A)24 कैरेट का
(B) 16 कैरेट का
(C)22 कैरेट का
(D) 15 कैरेट का
Ans- (C)
15. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्व है
(A) आयोडीन
(B) सिलिकॉन
(C) आर्गन
(D) ब्रोमीन
Ans- (C)
16. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) सोल्डर
(D) डयुरालुमिन
Ans- (A)
17. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासासनिक सूत्र है
(A) Caso4.5H20
(B) Caso4. 1/2 H20
(C) Caso4 . 2H20
(D) Cas04. H20
Ans- (B)
18. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते
हैं.
(A) प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
Ans- (C)
19. बूझा हुआ चूना है
(A) Ca(OH)2
(B) Cao
(C) Cac03
(D) Ca
Ans- (B)
20. निम्न में कौन भस्म नहीं है?
(A) Cao
(B) Nacl
(C) NaOH
(D) Na2c03
Ans- (B)
21. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
22. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि
(B) धारा का परिमाण में कमी
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
23. विद्युत आवेश का S.L. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
Ans- (D)
24. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं
(A) CO2 और H20
(B) CO2 और ऊर्जा
(C) H20 और ऊर्जा
(D) CO2,H20 और ऊर्जा
Ans- (A)
25. दाँत की सबसे ऊपरी परत है
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
Ans- (B)
26. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(A) आमाशय
(B) छोटा आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
Ans- (B)
27. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं
(A) पराग-कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
Ans- (A)
28. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
Ans- (B)
29.R.B.C. की जीवन-अवधि होती है
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 220 दिन
Ans- (A)
30. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) लैक्टीक अम्ल
(D) लैक्टीक अम्ल
Ans- (A)
31. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Ans- (D)
32. मैग्नीशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Ans- (A)
33. तैलीय कागज होता है
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
34. लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन कीS.I. इकाई क्या
है?
(A) मी
(B) सेमी
(C) मिमी
(D) मात्रक विहीन
Ans- (D)
35. प्रकाश की चाल विभिन्न माध्यमों में
(A) समान होती है
(B) भिन्न-भिन्न होती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (B)
36 . वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(A) कम
(B) ज्यादा
(C) समान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
37. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) फुलेरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (D)
38. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न सूत्र वाले यौगिक
कहलाते हैं
(A) समावयवी
(B) अपररूप
(C) उत्प्रेरक
(D) बहुलक
Ans- (A)
39. दाढ़ी बनाने के लिए कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता
है
(A) उत्तल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (C)
40. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किरण का
विचलन अधिक होता है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी
Ans- (D)
41. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100 cm
(D)50 cm
Ans- (A)
42. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा
जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा, वास्तविक और समान
आकार बने?
(A) ध्रुव पर
(B) अनंत पर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) फोकस पर
Ans- (C)
43. तारे के टिमटिमाने का कारण है
(A) वायुमंडलीय परावर्तन
(B) कुल परावर्तन
(C) वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) कुल अपवर्तन
Ans- (C)
44. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है
(A) 1/10 sec
(B) 1/16 sec
(C) 1/6 sec
(D) 1/18 sec
Ans- (B)
45. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता
है
(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) अल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं ह्यसित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- (A)
                           Best of luck
                   Md. Nezamuddin sir


You May Like These


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

About US

About US

I am Teacher. i have been Selected by Bihar BPSC. I prepare notices and important questions of NCERT and Bihar Board BSEB subjects and also keep giving information about GK GS. I will bring to you all the complete knowledge related to education And I prepare for you all the notices of all the classes and important questions and the most important questions asked in the exam and model type questions. Every day I bring a new question for you.

Read More
About US