नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्रम संख्या दस्तावेज़
1. नाम निर्देशन-पत्र प्रपत्र-6(अनुसूची -V) (दो पृष्ट)
2. अभ्यर्थी का पहचान पत्र /शैक्षणिक प्रमाण- पत्र
3. अभ्यर्थी का मतदाता सूची का छायाप्रती
3. अभ्यर्थी का जाती प्रमाण पत्र (आरक्षण कोटि के लिए)
4. प्रस्तावक का पहचान पत्र
5. प्रस्तावक का मतदाता सूची का छाया प्रति
6. शपथ-पत्र (अनुसूची-1)
7. अभ्यर्थी का शपथ-पत्र (अनुसूची ।।)
8. प्रस्तावक का शपथ-पत्र (अनुसूची ।।)
9. अभ्यर्थी का शपथ-पत्र (अनुसूची II)
10.अभ्यर्थी का एनेक्सचर (अनुसूची-||-क)
11.अभ्यर्थी का बायोडाटा (अनुसूची-11-ख )रंगीन 12.पासपोर्ट फोटो के साथ
13.अभ्यर्थी का पहचान पत्र का प्रपत्र अनुसूची-III
14.रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ दो प्रति में
15.निर्वाचन अभिकर्ता का नियुक्ति (अनुसूची-Ix)
16.गणना अभिकर्ता का नियुक्ति (प्रपत्र -12)
16.बैलेट पेपर पर नाम मुद्रित करने हेतु प्रपत्र हस्ताक्षर का नमूना (हिंदी और अंग्रेजी में)
17.नाज़िर रसीद
18.रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 2 प्रति अलग से
फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम, पद, पंचायत एवं निर्वाचन क्षेत्र संख्या
नोट-सभी प्रमाण पत्र सही-सही एवं स्पष्ट रूप से पूर्ण भरा होना चाहिए कोई भी कॉलम या प्रपत्र खाली नहीं रहना चाहिए | जो उपयुक्त नहीं हो उसमे शून्य भरा जाएगा
सूचना
प्रिय उम्मीदवारों यदि आपको किसी भी दस्तावेज की जरूरत पड़े तो हमारे रॉयल्स पेंटिंग प्रेस में फ्री में बन रहा है आप अपने क्षेत्र की सेवा करने के लिए मैदान में आए हैं तो क्या हम थोड़ी सी सेवा आपका नहीं कर सकते हैं एक बार जरूर पधारें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें