आदरणीय उपस्थित गुरु जी एवं साथियों तथा अतिथि गण आज मैं स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गांव के बारे में कुछ कहने का मौका मिला है
भारत गांवों का देश है । भारत की आधी से
अधिक जनता गांवों में रहती है । गांधी जी ने कहा
था- 'असली भारत गांवों में बसता है' | भारतीय
ग्राम्य-जीवन सादगी और प्राकृतिक शोभा का
भण्डार है।
अधिकांश ग्रामवासी किसान होते हैं । कठोर
परिश्रम, सरल स्वभाव और उदार हृदय उनकी
विशेषताएं हैं । सुबह जब किसान अपने खेतों
में हल चलाता है, तो पक्षी उसके बैलों की गति
के साथ श्रम की महिमा का संगीत छेड़ देते हैं ।
किसान स्वभाव से निश्छल होते हैं। सबके पेट
भरकर और तन ढककर भी स्वयं रुखा सुखा खा
लेते हैं।
गांव की प्राकृतिक छटा मन मोह लेती है । दूर-दूर
तक लहलहाते हुए हरे-भरे खेत और चारों तरफ
रंग-बिरंगे फूल और उनकी फैली हुयी खुशबु
मदहोश कर देती है । चारों तरफ चहचहाते हुए
पक्षी मन मोह लेते हैं । सादगी और प्राकृतिक
शोभा के भण्डार इन भारतीय गांवों कि भी अपनी
कथा है।
मध्यकाल में क्रूर जमींदारों और विदेशियों ने
भोलेभाले ग्रामीण लोगों का जीवन नरक बना
दिया था । सभी इनका शोषण करते थे । आजादी
के बाद ग्रामीणों की दशा में कुछ सुधार हुआ ।
सरकार की तरफ से भी काफी योजनायें चलाई
गई । आज भी भारत के बहुत से गांव उपेक्षित हैं
| इसके लिए सरकार को अच्छे कदम उठाने की
जरूरत है । तभी गांव का जीवन और अच्छा बन
सकेगा।
Respected Guru ji and colleagues and guests present, today I have got a chance to say something about the village on the auspicious occasion of Independence Day.
 India is a country of villages. half of India
Most of the people live in villages. Gandhiji said
Was- 'Real India lives in villages'. Indian
Village life of simplicity and natural beauty
There is a store.
Most of the villagers are farmers. Harsh
hard work, simple nature and generous heart
There are features. in the morning when farmers
If the bird plows in the speed of his oxen
Let's start with the music of the glory of labor.
Farmers are pure by nature. everyone's stomach
Even after filling and covering the body, eat dry dry
take.
The natural shade of the village captivates the mind. far and wide
Green fields swaying till and all around
Colorful flowers and their spreading fragrance
Makes you drunk chirping all around
Birds captivate. simplicity and natural
These Indian villages also have their own storehouses of beauty.
The story is
In medieval times, cruel landlords and foreigners
The life of innocent villagers has become hell
Had given . Everyone exploited them. Independence
After that there was some improvement in the condition of the villagers.
Many schemes were also run by the government
Went . Even today many villages of India are neglected.
| For this the government needs to take good steps
needed . Only then the life of the village becomes better
Will be able
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें